कुंबले नहीं बन पाएंगे टीम इंडिया के कोच
29-Sep-2021 3:41:36 pm
565
झूठा सच @ नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम के ऩए कोच की तलाश जारी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसकी तैयारी में लगा हुआ है। टी-20 विश्व कप 2021 के बाद मौजूदा टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। बीते कुछ दिनों से नए कोच के लिए अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण के नाम लिए जा रहे हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंबले टीम इंडिया के कोच नहीं बन पाएंगे। क्योंकि उन्हें वापस लाने का विचार बोर्ड के अधिकांश सदस्यों को प्रभावित नहीं कर पाया है। सूत्रों के अनुसार, न तो बीसीसीआई के ज्यादातर सदस्य और न ही कुंबले खुद इस भूमिका के लिए उत्सुक हैं। कुल मिलाकर अब बीसीसीआई को विदेशी कोच की तलाश है।