धोनी के धुरंधरों से टकराएंगे दिल्ली के दिलेर
04-Oct-2021 3:31:56 pm
570
दुबई। आईपीएल 2021 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। अगर प्रदर्शन की बात करें तो, दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच खेले हैं, जिनमें दोनों ने 9-9 मैचों में जीत हासिल की हैं। अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो, चेन्नई को पिछले मैच में राजस्थान के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। वहीं, दिल्ली ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को चार विकेट से हराया था।