भारतीय फुटबॉल टीम 12वीं बार पहुंची फाइनल में
14-Oct-2021 2:29:58 pm
555
माले। भारत ने मेजबान मालदीव को 3-1 से पराजित कर 12वीं बार सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सात बार के चैंपियन भारत को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। अब शनिवार को फाइनल में भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा। भारत के लिए छेत्री (62वें, 71वें मिनट) और मनवीर सिंह (33वें मिनट) ने गोल किए। गत चैंपियन मालदीव के लिए एकमात्र गोल अली अशरफ (45वें मिनट) ने पेनाल्टी पर किया।