न्यूजीलैंड ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का किया ऐलान
10-Aug-2021 1:44:24 pm
1115
नई दिल्ली:- मेगा टूर्नामेंट यूएई और ओमान में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाएगा जिसकी मेजबान बीसीसीआई होगी.न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया.स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा काइल जेमीसन , डेवोन कॉन्वे , मार्टिन गप्टिल को भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम में जगह दी गई है. वहीं टिम शिफर्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज का रोल अदा करेंगे.
यही 15 खिलाड़ी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी हिस्सा लेंगे. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि न्यूजीलैंड की टी-20 टीम में दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम भी बदकिस्मत रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम शिफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी.