खेल

महिला खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में जीता मेडल को किया नीलामी , जानें क्या हैं वजह ... पढ़े पूरी खबर

पोलैंड की एक महिला ने टोक्यो ओलंपिक में जैलविन थ्रो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडन जीतने के कुछ ही दिन बाद अपना मेडल की नीलामी कर दिया। महिला एथलीट मारिया आंद्रेजिक ने एक आठ महीने के बच्चे के इलाज के लिए अपने ओलंपिक मेडल को बेचने का फैसला किया। हालांकि इस मामले में एक और अच्छी खबर तब आई जब मारिया का मेडल खरीदने वाले बॉयर ने उनका ओलंपिक मेडल भी उन्हें लौटा दिया।  
 
न्यूज एजेंसी PTI की खबर के मुताबिक मारिया यह पैसा दिल की बीमारी से पीड़ित एक बच्चे मिलोस मलिसा के लिए जुटा रही हैं. बच्चे का परिवार अमेरिका में उसके ऑपरेशन के लिए धन जुटा रहा है। मिलोस के माता पिता ने पिछले हफ्ते एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि ऑपरेशन के बिना बच्चे की जान जा सकती है मारिया का यह ओलंपिक मेडल पोलैंड के एक कन्वेंस सेंटर जबाका ने करीब 51,000 डॉलर में खरीदा था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वे मारिया से उनका मेडल नहीं लेंगे। जबाका ने कहा कि हम उनके (मारिया) नेक भावना से काफी प्रभावित हुए हैं। हम उनसे उनका मेडल नहीं लेंगे। वहीं मारिया के प्रशंसकों ने भी बच्चे के इलाज के लिए अतिरिक्त 76,500 डॉलर की मदद भेजी है।

Leave Your Comment

Click to reload image