दुनिया-जगत

बांग्लादेश के दीनाजपुर में बिजली गिरने से सात की मौत, तीन घायल

बंग्लादेश :- उत्तरी जिला दिनाजपुर में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से सोमवार को अपराह्न में सात लोगों की मौत हो गयी तथा तीन लोग जख्मी हो गए।   पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनाजपुर सदर उपजिला के उपनगर नंबर-8 में बिजली गिरने से चार नाबालिगों की मौत हो गयी। वहीं चिरीरबंदर उपजिला में अपराह्न तीन बजे बिजली गिरने से तीन युवकों की मृत्यु हो गयी।  

पुलिस के जानकारी  मुताबिक मृतकों की पहचान सज्जाद हुसैन (13), अपान (14), हसन अली (12),  मीम मंडल (13), मकशेद अली 24), सामू मोहम्मद (23) तथा अल्ताफ हुसैन (23) के तौर पर हुयी है। इसके अलावा दिनाजपुर सदर उपजिला के निश्चिंतपुर गांव निवासी मोमिनुल इस्लाम (13), अतीक (15) और एक अन्य अज्ञात किशोर घायल हो गए। 

Leave Your Comment

Click to reload image