खेल

भारत पदक के लिए आज तीन- तीन खिलाड़ी मैदान में पर उतरेंगे

टोक्यो ओलंपिक :-  आज भारत पदक की हैट्रिक लगा सकता है। आज तीन तीन खिलाड़ी पकद के लिए मैदान में उतरेंगे। सबसे ज्यादा उम्मीद नीरज चोपड़ा से हैं , जो भाला फेंक के फाइनल में हैं और गोल्ड के लिए उतरेंगे। इनका मुकाबला शाम 4.30 बजे होगा जिस पर देशभर की निगाहें लगी हैं। वहीं बजरंग पुनिया कास्य पदक के लिए भिड़ेंगे। इनका मुकाबला दोपहर 3.40 पर होगा। वहीं गोल्फ में महिला भारत की यंगगिस्ट गोल्फर अदिती अशोक मैदान में हैं अगर वो जीतती हैं तो गोल्ड के लिए दावेदार हो जाएंगी। बतादें कि आज ओलंपिक का अंतिम दौर है रविवार 8 अगस्त को ओलंपिक खेलों का समापन हो जाएगा। इस दौरान कुछ ही मुकाबले होंगे और इसलिए आपको चार सालों का लंबा इंतजार करना होगा।

 
और भी

महिला पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी 17वें और भावना 32वें स्थान पर पायदान रहीं...

टोक्यो ओलंपिक :-  महिला 20 किलोमीटर पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी 17वें स्थान पर रहीं, जबकि भावना जाट ने 32वीं पोजिशन पर रहते हुए रेस खत्म की। प्रियंका रेस की शुरुआत में काफी अच्छी पोजीशन में थी, लेकिन आखिर में वह पिछड़ गईं। गुरप्रीत सिंह पुरुष की 50 किलोमीटर पैदल चाल को पूरा करने में नाकाम रहे और गर्मी की वजह से हुई ऐंठन के चलते उनको अपना नाम वापस लेना पड़ा। ओलंपिक में भारतीय पैदल चाल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।


पच्चीस साल की प्रियंका ने एक घंटे 32 मिनट 36 सेकेंड का समय निकाला जो उनके व्यक्तिगत बेस्ट एक घंटे 28 मिनट और 45 सेकेंड के प्रदर्शन से बाहर था जबकि यह उन्होंने फरवरी में नेशनल ओपन पैदल चाल चैम्पियनिशप के दौरान ही बनाया था। स्पर्धा हालांकि काफी गर्मी और उमस भरी परिस्थितियों में संपन्न हुई। प्रियंका शुरू में आगे चल रहे खिलाड़ियों में शामिल थी बल्कि आठ किलोमीटर तक दूरी तय करने के बाद वह सबसे आगे थीं लेकिन धीरे धीरे वह खिसकती चली गईं। भावना आगे चल रही खिलाड़ियों के साथ अपनी रफ्तार बरकरार नहीं रख सकीं और शुरू से ही पीछे चल रही थीं जिससे वह एक घंटे 37 मिनट 38 सेकेंड से 32वें स्थान पर रहीं। पच्चीस साल की भावना का व्यक्तिगत बेस्ट प्रदर्शन एक घंटे 29 मिनट 54 सेकेंड का है। इटली की एंतोनेला पामिसानो ने एक घंटे 29 मिनट 12 सेकेंड से गोल्ड मेडल जीता जबकि कोलंबिया की सांड्रा लोरेना अरेनास ने सिल्वर और चीन की होंग लियू ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया

गुरप्रीत का व्यक्तिगत बेस्ट प्रदर्शन तीन घंटे 59 मिनट और 42 सेकंड का है जो उन्होंने फरवरी में नेशनल पैदलचाल चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर बनाया था। वह 35 किमी की दूरी दो घंटे 55 मिनट 19 सेकंड में पूरी करके 51वें स्थान पर थे। इसके बाद वह अलग बैठ गए और मेडिकल टीम ने उनकी मदद की।
और भी

लियोनेल मेसी और बार्सिलोना का ऐलान21 साल का साथ अब खत्म , क्लब ने किया

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी और बार्सिलोना का 21 साल का साथ अब खत्म हो गया है. एससी बार्सिलोन ने खुद की इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब लियोनेल मेसी बार्सिलोना के साथ खेल जारी नहीं रखेंगे. बता दें, मेसी 16 साल की उम्र से बार्सिलोन के साथ जुड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उनका बार्सिलोना के साथ अनुबंध 30 जून को खत्म हो गया. जिसके बाद वो किसी भी क्लब को जॉइन करने के लिए पूरी तरह सक्षम थे. हालांकि, बीते दिनों कई रिपोर्ट्स देखने को मिल रही थी कि वो बार्सिलोना के साथ ही आगे का दौर जारी रखेंगे लेकिन अब इन अटकलों पर पूरी तरह विराम लग गया है

 
कल्ब ने जारी बयान में कहा कि, दोनों पक्षों की कोशिशों और सहमति के बावजूद वित्तीय स्थिती के कारण इस डील को आगे बढ़ाया नहीं जा सका और दोनों का ये सफर खत्म हुआ. उन्होंने आगे कहा कि मेसी अब किसी भी क्लब को जॉइन कर सकते हैं.बता दें, कल्ब ने मेसी के योगदान के लिए धन्यवाद किया और आने वाले भविष्य के लिए खूब शुभकामनाएं दी. दरअसल, बीते हफ्ते स्पैनिश फुटबॉल लीग के प्रेसिडेंट जेवियर टेबस ने बताया था कि बार्सिलोना फुटबॉल कल्ब 1.18 बिलियल डॉलर के कर्ज में है. भारतीय रुपयों के मुताबिक, करीब 8 हजार करोड़ से भी ज्यादा का कर्ज कल्ब पर है..

 

 

 

Auto Copied

 

 

 

 

 

और भी

शाहरुख खान ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को दी बधाई

टोक्यो ओलिंपिक : -  कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में भारत ने जर्मनी  को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता. इस जीत के बाद हर कोई भारतीय टीम पर नाज करता दिखाई दे रहे हैं. दरअसल इस मुकाबले में आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर टीम ने जीत दर्ज की. इस जीत को जिसने भी देखा वो टीम इंडिया का मुरीद बन गया.

ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान  ने भी सोशल मीडिया पर जीत की बधाई दी है. शाहरुख खान ने ट्वीट करके लिखा क्या खूब!! भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई. लचीलापन और कौशल अपने चरम पर हैं. क्या रोमांचक मैच था. हालांकि कल का दिन महिला हॉकी टीम के लिए अच्छा नही रहा. सेमीफाइनल फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने टीम इंडिया को 2-1 से शिकस्त दे दी. गुरजीत कौर ने शुरुआती गोल करके टीम इंडिया को बढत दिला दी थी. लेकिन फिर अर्जेंटीना के लिए कप्तान मारिया नोए  ने दो शानदार गोल किए और भारत गोल्ड के सपने से दूर रह गया. हालांकि कांस्य पदक के लिए टीम का मुकाबला होना बाकि है.

 

Wow!! Indian Men’s Hockey Team Congratulations. Resilience and skill at its peak. What an exciting match.

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 5, 2021

 

 

और भी

टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रच इतिहास...

टोक्यो ओलिंपिक :- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज जर्मनी पुरुष हॉकी टीम को 5-4 से शिकस्त देते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल टीम इंडिया ने हॉकी में 41 साल बाद ओलंपिक में पदक प्राप्त किया है. बात करें देश के लिए जर्मनी के खिलाफ मुकाबले में कौन-कौन से खिलाड़ी मैदान में उतरे थे तो उनके नाम निचे दिए गए हैं. इसके अलावा और भी खिलाड़ी थे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए देश को इस मुकाम तक पहुंचाया है. 

मनप्रीत सिंह (कप्तान), श्रीजेश परत्तु रवींद्रन (गोलकीपर), अमित रोहिदास, रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हार्दिक सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, मंदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह.

वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं

 TEAM NEWS! ????


Our starting lineup against Germany for today's Bronze Medal match. ????#HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/Tg5wrtTsyA

— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021

 

और भी

टोक्यो ओलंपिक : कुश्ती में रवि कुमार फाइनल में पहुंचे

 टोक्यो ओलंपिक :-  रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. वह 5-9 से पीछे चल रहे थे. हालांकि रवि के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है. यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं


टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है. इससे पहले महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं. हालांकि, लवलीना ने पदक पहले ही पक्का कर लिया था. सेमीफाइनल में हार के साथ उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा. इससे पहले भारतीय पहलवानों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

रवि कुमार और दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आज महिला हॉकी टीम का भी मैच है. टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. महिला हॉकी टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को शिखर पर पहुंचाना होगा.

 

 

 

और भी

सेमीफाइनल मुकाबले में लवलीना हारीं, कांस्य पर कब्जा

 Tokyo Olympics:-  लवलीना बोरगोहेन वर्ल्ड चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हार गई हैं. लवलीना को 0-5 से शिकस्त मिली है. इस हार के साथ लवलीना के अभियान का अंत हो गया है. उन्हें कांस्य पदक से संतुष्ट से संतोष करना होगा. लवलीना सेमीफाइनल मुकाबला हार गईं लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली को कड़ी टक्कर दी.

 

 

और भी

डायमंड किंग ने महिला हॉकी टीम के लिए किया ये बड़ा ऐलान

सूरत :- डायमंड किंग सावजी ढोलकिया  ने टोक्यो ओलंपिक  में गई महिला हॉकी टीम के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर महिला टीम फाइनल जीतती है तो उन्हें नया घर या फिर कार उपहार के तौर पर उनकी कंपनी की तरफ से दी जाएगी.उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यदि वे फ़ाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है. हमारी लड़कियां टोक्यो ओलंपिक में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं.

 

मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि यदि वे फ़ाइनल मुक़ाबला जीतती हैं तो हरि कृष्णा ग्रुप उन महिला हॉकी खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का घर या एक नई कार प्रदान करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता की सख्त जरूरत है। हमारी लड़कियां #TokyoOlympics में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं। pic.twitter.com/8hegBzoYuf

— Savji Dholakia (@SavjiDholakia) August 3, 2021

 

 


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, हरि कृष्णा ग्रुप ने यह भी फैसला किया है कि अगर टीम मेडल लेकर आती है तो जिनके पास घर है उन्हें पांच लाख की कार भेंट की जाएगी. हमारी लड़कियां टोक्यो में हर कदम के साथ इतिहास रच रही हैं. ऑस्ट्रेलिया को हराकर हम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में चार अगस्त को महिला हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब उसका लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर अपनी उपलब्धियों को शिखर पर पहुंचाना होगा.बता दें कि सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को हमेंशा दिवाली के मौके पर महंगे उपहार भेंट करते हैं. वह अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. लोगों को उपहार में बड़ी सौगात देने के चलते वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
 

और भी

IPL 2021 में खेलेंगे इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ी, बांग्लादेश दौरा स्थगित

IPL 2021 :-  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का दूसरा फेज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। आईपीएल 2021 का पहला फेज 9 अप्रैल से 2 मई के बीच खेला गया था, इस दौरान कुल 30 मैच खेले गए थे। पहला फेज भारत में ही खेला गया था, इसके बाद फ्रेंचाइजी टीमों के बायो बबल में कोविड-19 केस पाए गए और इसके चलते इसको स्थगित कर दिया गया था। बचे हुए 31 मैच अब 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाने हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के दौरान इंग्लैंड टीम को बांग्लादेश दौरे पर जाना था, जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस टी20 लीग में हिस्सा लेने की उम्मीदें काफी कम हो गई थीं, अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मिलकर इस दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया है, जिससे इंग्लैंड के क्रिकेटर आईपीएल में हिस्सा ले सकेंगे।  


इंग्लैंड ने छह मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का अपना दौरा मार्च 2023 तक स्थगित कर दिया है। यह दौरा इस साल सितंबर और अक्टूबर में होना था। ईसीबी ने मंगलवार को कहा कि उसने और बीसीबी ने आपसी सहमति से इस दौरे का नया शेड्यूल तय करने का फैसला किया। इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं।

बयान में हालांकि दौरा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इंग्लैंड के मीडिया के अनुसार कोविड-19 से संबंधित आइसोलेशन प्रोटोकॉल के कारण यह फैसला किया गया। इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ी अभी भारत के खिलाफ बुधवार से ट्रेंटब्रिज में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में लगे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी। इसके बाद माना जा रहा है कि जिन इंग्लिश क्रिकेटरों को आईपीएल में हिस्सा लेना है, वह भारतीय टीम के साथ ही यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे।
 
और भी

बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

 टोक्यो ओलंपिक :- बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक  जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया  पर बधाई का सिलसिला जारी है. इस बीच एक ट्विटर यूजरने पीवी सिंधु के लिए ऐसी डिमांड रख दी, जिस पर खुद मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्राने रिएक्ट किया है. 


दरअसल, भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर कांस्य पदक जीता है. उनकी इसी जीत पर ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि इस शानदार खेल के लिए सिंधु थार गाड़ी  डिजर्व करती हैं ट्विटर यूजर मिस्टर वाडेवाले की चाहत है कि शटलर पीवी सिंधु को उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए महिंद्रा थार से सम्मानित किया जाए.
 
वाडेवाले ने ट्वीट में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और पीवी सिंधु को टैग करते हुए लिखा- "वह अपने प्रदर्शन के लिए थार की हकदार हैं. #TharforPVsindhu"आनंद महिंद्रा की नजर जब इस ट्वीट पर पड़ी तो उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि उनके (पीवी सिंधु) गैरेज में पहले से ही एक महिंद्रा थार खड़ी है.

महिंद्रा ने 2016 की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पीवी सिंधु और साक्षी मलिक को लाल रंग की महिंद्रा थार गाड़ी की सवारी करते देखा जा सकता है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के जवाब में लिखा, "उनके गैरेज में पहले से ही एक है."गौरतलब है कि पीवी सिंधु और साक्षी मलिक के रियो ओलंपिक 2016 में पदक जीतने के बाद, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि उनकी कंपनी उन्हें एक नई एसयूवी गिफ्ट में देगी. सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था, वहीं पहलवान साक्षी ने कांस्य पदक जीता था.

एक और ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने पीवी सिंधु के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "अगर मानसिक मजबूती के लिए ओलंपिक होता, तो वह पोडियम में सबसे ऊपर होती. इस बारे में सोचें कि एक निराशाजनक हार से ऊपर उठने के लिए कितनी अधिक प्रतिबद्धता की जरूरत होती है. आप अभी भी हमारी गोल्डन गर्ल हैं." बता दें कि पीवी सिंधु दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने रियो के बाद टोक्यो में पदक जीत लिया है. हालांकि, इस बार उन्हें कांस्य पदक मिला जबकि इससे पहले रियो में उन्होंने रजत पदक जीता था. फिलहाल उनकी इस जीत पर देश में खुशी की लहर है.|

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

तीन क्रिकेटर्स पर लगा 1 साल का बैन …

विश्व में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसके बावजूद खेल को बढ़ावा देने के लिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए समय-समय पर क्रिकेट सीरीज कराई जा रही है. हालांकि इसके लिए खिलाड़ियों के सेहत का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए बायो-बबल जोन भी बनाया गया है. लेकिन कई बार खिलाड़ी इन गाइडलाइंस का उलंघन भी करते नजर आते हैं, जिसके बाद उन्हें इसका परिणाम भी उन्हें भुगतना पड़ता है. वहीं, अब ऐसा ही एक मामला श्रीलंका के खिलाड़ियों के साथ देखने को मिला है. वहीं, कुछ समय पहले खिलाड़ियों का नशीला पदार्थ  सेवन करते एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर कार्रवाई करते हुए 3 खिलाडियों पर बैन लगाया गया है. इसके अलावा इन तीनों खिलाड़ियों पर 25,000 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है. इन तीनों ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच से पहले डरहम में कोविड सुरक्षा के लिए तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें Kusal Mendis के हाथों में कुछ नशीला पदार्थ नजर आ रहा है, जिसे वह Niroshan Dickwella के साथ छिपकर लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया. जिसके बाद इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया था. एक न्यायधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने इन तीनों को दोषी पाया है.
 
और भी

हॉकी में भारत को मिला स्वर्ण तो टीम में शामिल पंजाब के खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले…

चंडीगढ़.टोक्यो ओलंपिक :-  हॉकी में भारत ने अच्छाखासा प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. भारत के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने पर टीम में शामिल पंजाब के एक-एक खिलाड़ी को सवा दो करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है पंजाब के खेल और युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने शुक्रवार को इस बात का एलान किया. पंजाब भवन में यूथ विकास बोर्ड की मीटिंग के बाद सोढी ने कहा कि ओलंपिक में गए पंजाब के 20 खिलाड़ियों में से भारतीय हॉकी टीम में 11 खिलाड़ी शामिल हैं. हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनको भारत के 3 से 4 पदक जीतने की उम्मीद है.

राणा सोढी ने डायरेक्टर खेल और युवा सेवाएं डीपीएस खरबंदा को निर्देश दिया कि वह बोर्ड के अधिकारियों का सम्मान कायम रखें और उनको सरकारी समागमों में बुलाने संबंधी सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र जारी करें. इसके अलावा बोर्ड अधिकारियों को जिला शिकायत निवारण कमेटियों में शामिल करने के लिए जल्दी से जल्दी कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान उनके साथ बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा भी मौजूद रहे.

 

 

 

और भी

टोक्यो ओलिंपिक : नाइजीरिया फर्राटा धावक डोपिंग के आरोप में निलंबित

टोक्यो ओलिंपिक : - विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता नाइजीरिया की एक फर्राटा धावक ब्लेसिंग ओकागबेयर को महिलाओं की सौ मीटर सेमीफाइनल से पहले डोपिंग के आरोप में अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है । एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा कि ओकागबारे को 19 जुलाई को प्रतिस्पर्धा से इतर टेस्ट में प्रतिबंधित हार्मोन के सेवन का दोषी पाया गया । उसे कल इसकी जानकारी दी गई जब वह 100 मीटर हीट में भाग ले चुकी थी । उसने हीट 11 . 05 सेकंड का समय निकालकर जीती थी । पिंग नियमों के तहत वह बी नमूने की जांच का अनुरोध कर सकती है । 32 वर्ष की ओकागबेयर ने बीजिंग ओलंपिक 2008 और 2013 विश्व चैम्पियनशिप में लंबी कूद में रजत पदक जीता था । उन्होंने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 100 और 200 मीटर रेस जीती थी । इससे तीन दिन पहले ही एआईयू ने कहा था कि नाइजीरिया के 10 ट्रैक और फील्ड एथलीट उन 20 देशों के खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें डोपिंग जांच की न्यूनतम पात्रता पूरी नहीं करने के कारण ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है| 

और भी

टोक्यो ओलिंपिक : मुक्केबाज अमित पंघाल पहले ही मुकाबले में हारकर ओलंपिक से बाहर

 टोक्यो ओलिंपिक :- भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (52 किलो )प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1 . 4 से हारकर  टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए । शीर्ष वरीयता प्राप्त पंघाल का यह पहला ओलंपिक था और उन्हें पहले दौर में बाय मिला था । पहले ही दौर से कोलंबियाई मुक्केबाज ने पंघाल पर दबाव बना दिया लेकिन पंघाल ने वापसी करके पहले तीन मिनट में 4 . 1 से जीत दर्ज की । इसके बाद मार्तिनेज की रफ्तार का वह सामना नहीं कर सके । भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा ,‘‘ वे एक दूसरे के साथ अभ्यास कर चुके हैं । उनमें से कुछ में अमित ने आज से बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन कुछ में आज की ही तरह हुआ । यह हैरानी वाला नतीजा नहीं है क्योंकि हमने देखा है कि यह मुक्केबाज काफी खतरनाक है ।’’ दूसरे दौर में मार्तिनेज ने पंघाल पर जबर्दस्त प्रहार किया जिसका भारतीय मुक्केबाज जवाब नहीं दे सके । यह सिलसिला आखिरी तीन मिनट में भी जारी रहा और पंघाल सिर्फ बचाव करते रहे ।

नीवा ने कहा ,‘‘ हमें पता था कि क्यो हो सकता है लेकिन हमें उम्मीद थी कि अमित आखिरी दो दौर में बेहतर करेगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसमें हिलने की ताकत नहीं बची थी और वह जवाबी हमले भी नहीं कर पा रहा था । उसके अति रक्षात्मक खेल से भी मार्तिनेज को काफी अंक मिले ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैने किसी विरोधी के खिलाफ अमित को इतना थका हुआ नहीं देखा ।वह अपनी लय में नहीं था । हमारा सामना काफी क्षमतावान मुक्केबाज से था ।’’ एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाले पंघाल ने एशियाई खेलों में तीन बार पदक जीता है । वहीं मार्तिनेज 2016 रियो ओलंपिक में लाइटफ्लायवेट में रजत पदक विजेता थे । भारत की लवलीना बोरगोहेन (69 किलो ) ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर मुक्केबाजी में पदक पक्का कर लिया था

और भी

भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हराया

Tokyo Oympics: - पहले तीन मैच में करारी हार के बाद आखिरी मिनटों में नवनीत कौर के गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है. जिसके बाद टोक्यो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार हैं.नवनीत ने मैच का एकमात्र गोल 57वें मिनट में किया. इससे पहले भारत को मिले 14 पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए. भारत को तीन मैचों में भारत को दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड ने 5-1 से, जर्मनी ने 2-0 और गत चैम्पियन ब्रिटेन ने 4-1 से हराया.भारत को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के साथ गोल औसत भी बेहतर रखना होगा. इसके साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे. 


वहीं, बॉक्सिंग में भारत का मेडल पक्का होता दिख रहा है. 69 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इसके बाद लवलीना का कम से कम एक पदक पक्का है. यदि वह सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में पहुंचती है तो अपने लिए रजत पदक और भारत के लिए दूसरा पदक पक्का कर लेगी.दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पूर्व विश्व चैम्पियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर टोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.पांच सेटों के बाद स्कोर 5-5 से बराबरी पर था. दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया. एक तीर के शूटआफ में शुरूआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने दस स्कोर करके मुकाबला 6-5 से जीता

 

 

 

और भी

टोक्यो ओलिंपिक : लवलीना ने भारत का दूसरा पदक किया पक्का

 टोक्यो ओलिंपिक :- भारतीय मुक्केबाजी के स्टार विजेंदर सिंह और छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने लवलीना बोरगोहेन के शुक्रवार को टोक्यो खेलों में ओलंपिक पदक पक्का करने के बाद कहा, ‘वेलकम टू द क्लब’ विजेंदर ने 2008 में देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाया था जिसके बाद मैरीकॉम 2012 लंदन चरण में पोडियम स्थान हासिल करने वाली पहली महिला मुक्केबाज बनी थीं. अब ये दोनों उम्मीद कर रहे हैं कि लवलीना टोक्यो में उनसे बेहतर प्रदर्शन करे. ओलंपिक पदक दिलाने वाले भारत के पहले पुरूष मुक्केबाज विजेंदर ने लवलीना की टोक्यो में क्वार्टरफाइनल जीत के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘वेलकम टू द क्लब (क्लब में आपका स्वागत है)’’ लवलीना ने चीनी ताइपे की पूर्व विश्व चैम्पियन निएन चिन चेन को 4-1 से हराकर अंतिम चार चरण में क्वालीफाई किया जहां उनका सामना तुर्की की मौजूदा विश्व चैम्पियन बुसेनाज सुरमेनेली से होगा. 

 
मैरीकॉम ने कहा, ‘‘हम इस पदक का इंतजार कर रहे थे, हर किसी ने इतनी मेहनत की है. मैं उसके लिये बहुत खुश हूं.’’ विजेंदर (35 वर्ष) लवलीना की तकनीकी रणनीति से काफी प्रभावित दिखे जिसने उन्हें एमेच्योर सर्किट पर अपना अभियान याद दिला दिया. मैरीकॉम ने कहा, ‘‘कितनी बढ़िया बाउट थी. उसकी योजना काबिले तारीफ थी. उसने दाहिने हाथ का इतना प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया, जिससे मुझे एमेच्योर सर्किट पर अपने दिन याद आ गये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे अगले दौर में कड़ी प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना है लेकिन इस रणनीति के साथ वह निश्चित रूप से उसे हरा सकती है’’ 
 
मैरीकॉम ने कहा, ‘‘वह हमेशा ही कम चर्चित लड़की रही है. यह पदक उसके लिये जश्न का मौका है’’ भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने लवलीना की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि वे इस क्षण का इंतजार कर रहे थे. मैरीकॉम ने कहा, ‘‘हम इस खबर को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह सिर्फ मुक्केबाजी के लिये ही नहीं बल्कि असम और पूरे देश के लिये गौरव का क्षण है. लवलीना का यह बहुत ही साहसिक प्रयास है, निश्चित रूप से.’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले साल कोविड-19 संक्रमित हो गयी थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी मां भी किडनी की बीमारी से जूझ रही थी लेकिन वह जन्म से ही ‘फाइटर’ हैं. भारतीय मुक्केबाजी के लिये यह बड़ा मील का पत्थर है और जिस तरह से इस युवा लड़की ने खुद को साबित किया है, उससे हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं.

 

 

और भी

टोक्यो ओलंपिक : तीरंदाज क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं दीपिका कुमारी

Tokyo Olympics: - दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. दीपिका ने 6-5 से ये बेहद करीबी मुकाबला जीता. शूटऑफ में सेनिया 7 पर ही निशाना लगा पाईं. जबकि दीपिका का तीर 10 पर लगा. दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया ने दूसरे और पांचवें सेट पर कब्जा किया. चौथा सेट बराबर रहा.

और भी

दक्षिण अफ्रीका की गोल्फर रेटो कोरोना पॉजिटिव

टोक्यो ओलंपिक :-  दक्षिण अफ्रीका के पाउलो रेटो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और महिला गोल्फ स्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगी । अभी तक वह टोक्यो से रवाना नहीं हुई है । कोरोना पॉजिटिव पाई जाने वाली वह पहली महिला गोल्फर है। उनसे पहले पुरूष वर्ग में जोन राम और ब्रायसन डिचैम्ब्यू पॉजिटिव पाये गए थे ।  रेटो की जगह भारत की दीक्षा डागर प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी । 

और भी