खेल

RCB और PBKS के बीच आज खेला जाएगा फाइनल

Sports : आज, 3 जून 2025 को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। RCB की टीम में विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, और क्रुणाल पांडे जैसे खिलाड़ी हैं, वहीं PBKS में अय्यर और शशांक सिंह जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। दोनों टीमों की नजरें आईपीएल के कप पर होंगी।
और भी

IPL 2025 : वो 5 खिलाड़ी, जो पलट सकते हैं फाइनल मैच का पासा

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें 3 जून को अहमदाबाद में आईपीएल-2025 का फाइनल खेलेंगी। दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगी।
आइए, उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो इस फाइनल मुकाबले को किसी भी समय पलटने का माद्दा रखते हैं।
1. विराट कोहली- आरसीबी के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली इतिहास में दबाव भरे मैच में स्कोर करते नजर आए हैं, चाहे टी20 वर्ल्ड कप-2024 का फाइनल ही क्यों ना हो। कोहली इस सीजन अब तक 14 मुकाबलों मे 55.82 की औसत के साथ कुल 614 रन बना चुके हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।
2. श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स के कप्तान इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने क्वालीफायर-2 में नाबाद 87 रन की पारी खेली है। अय्यर इस सीजन 16 मुकाबलों में 6 अर्धशतक के साथ 54.82 की औसत के साथ कुल 603 रन जड़ चुके हैं।
3. अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह इस सीजन 16 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 8.79 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
4. जितेश शर्मा- आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भले ही 14 मुकाबलों में 237 रन बनाए, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 33 बॉल में 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली है।
5. जोश हेजलवुड- आरसीबी का ये गेंदबाज इस सीजन 11 मुकाबलों में 8.30 की इकॉनमी के साथ 21 शिकार कर चुका है। वह इस वक्त टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। क्वालीफायर-1 में हेजलवुड ने पंजाब के खिलाफ तीन विकेट लिए थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजरबानी, टिम सीफर्ट।
पंजाब किंग्स- नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्ला उमरजई, आरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन।
और भी

भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में बीजापुर के दो खिलाड़ी

बीजापुर। बैंकॉक में 2 जून से 4 जून तक आयोजित होने वाली अंडर 23 मेंस सॉफ्टबॉल एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे बीजापुर के राकेश कड़ती और राकेश पुणेम। दिल्ली में तीन दिवसीय कैंप होने के बाद आज दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए टीम हुई रवाना। राकेश कड़ती जहां 11 नेशनल ओर ये उनका दूसरा इंटरनेशनल होगा इसे पहले 2023 में राकेश ने अंडर 18 जापान में आयोजित एशिया कप सॉफ्टबॉल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वही राकेश पुणेम अब तक 3 नेशनल खेले है। बीजापुर के खिलाडियों का भारतीय टीम में चयन होने पर जिले के कलेक्टर श्री संबित मिश्रा और खेल प्रभारी श्री नारायण प्रसाद गवेल एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासचिव श्री ओपी शर्मा ने हार्दिक बधाइयां और उज्जवल भविष्य की कामना की है। सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार ने बताया कि एशिया कप में टॉप दो टीमों को 2026 में होने वाली वर्ल्ड कप सॉफ्टबॉल में सीधे प्रवेश मिलेगा।
वहीं महिला एशियन सॉफ्टबॉल चैंम्पियनशिप का फाइनल कैंप इंदौर में 3 जून से 10 जून तक आयोजित होगा जिसमें बीजापुर से रेणुका तेलम और चंद्रकला तेलम का चयन हुआ है भारतीय महिला सॉफ्टबॉल टीम को प्रशिक्षण देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोच सोपान कर्णेवार को जिम्मेदारी दी गई है।
और भी

IPL 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद में होगा

  • फाइनल में भिड़ेंगी आरसीबी और पंजाब किंग्स
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) को 8 साल बाद नया चैंपियन मिलने जा रहा है। रविवार रात अहमदाबाद में हुए क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब 3 जून को फाइनल मुकाबले में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा। खास बात यह है कि आईपीएल के इतिहास में न तो आरसीबी और न ही पंजाब कभी खिताब जीत पाई हैं। ऐसे में इस बार ट्रॉफी किसी नई टीम के नाम होगी।
चौथी बार फाइनल खेलेगी आरसीबी, अब तक तीन बार रनर-अप रही है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह चौथा आईपीएल फाइनल होगा। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन तीनों बार हार का सामना करना पड़ा। 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों उन्हें खिताब गंवाना पड़ा था।
दूसरी बार फाइनल में पहुंची पंजाब किंग्स, बदली किस्मत
पंजाब किंग्स (पूर्व नाम किंग्स इलेवन पंजाब) दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। 2011 से प्लेऑफ की शुरुआत के बाद से 2024 तक पंजाब सिर्फ एक बार ही प्लेऑफ में पहुंची थी। इस बार टीम ने लीग स्टेज में दमदार प्रदर्शन कर नंबर-1 पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री ली और अब फाइनल में पहुंची है।
श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, तीन टीमों को दिलाई फाइनल में जगह
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है। 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था, 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताया और अब 2025 में पंजाब को फाइनल तक लाने में सफल रहे हैं।
लीग स्टेज में टॉप-2 रहीं दोनों टीमें, क्वालिफायर में भी कांटे की टक्कर
पंजाब और आरसीबी दोनों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने 14 में से 9 मैच जीते, 4 हारे और एक मैच बेनतीजा रहा। नेट रन रेट में भी दोनों में मामूली अंतर था। लीग स्टेज में पंजाब ने बेंगलुरु को उनके होम ग्राउंड पर हराया था, जबकि आरसीबी ने रिवर्स फिक्सचर में मुल्लांपुर में जीत दर्ज की थी। क्वालिफायर-1 में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जहां आरसीबी ने पंजाब को सिर्फ 101 रन पर समेटकर 10 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया और सीधे फाइनल में पहुंच गई। वहीं पंजाब ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया।अब सभी की निगाहें 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल पर टिकी होंगी, जहां क्रिकेट प्रेमियों को एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा
और भी

सूर्यकुमार यादव IPL के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले नॉन-ओपनर बने

अहमदाबाद। मुंबई इंडियंस (एमआई) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले नॉन-ओपनर बने। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में नॉन-ओपनर द्वारा सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के 2016 में बनाए गए 687 रनों को भी पीछे छोड़ दिया।
उन्होंने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ चल रहे आईपीएल के क्वालीफायर 2 में 26 गेंदों पर 44 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले सूर्यकुमार एबी डिविलियर्स को पछाड़कर एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले नॉन-ओपनर बल्लेबाज बनने से सिर्फ 15 रन दूर थे। अब उन्होंने 16 पारियों में 60 से अधिक की औसत और 167.83 की स्ट्राइक रेट से 717 रन बना लिए हैं।
उनके टैली में पांच अर्द्धशतक शामिल हैं, जिसमें नाबाद 73 रन का सर्वोच्च स्कोर शामिल है, सूर्यकुमार गुजरात टाइटन्स के साई सुदर्शन को पछाड़कर सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। सुदर्शन 15 मैचों में 759 रन बनाकर चार्ट में सबसे आगे हैं।
अगर MI PBKS को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो सूर्यकुमार के पास सुदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ने का एक और मौका होगा, MI के किसी अन्य बल्लेबाज ने एक ही IPL सीजन में 650 से अधिक रन नहीं बनाए हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रघु शर्मा, कृष्णन श्रीजीत, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, चरित असलांका, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स, सत्यनारायण राजू।
पंजाब किंग्स टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, मुशीर नौशाद खान, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी। कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, पाइला अविनाश। (एएनआई)
और भी

PBKS के गेंदबाजी कोच ने क्वालीफायर दो में कप्तान अय्यर की पारी की सराहना की

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के क्वालीफिकेशन के बाद, टीम के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की "कप्तान की पारी" खेलने और "तनावपूर्ण रन-चेज़ के दौरान स्विच फ़्लिक करने" के लिए प्रशंसा की।
पीबीकेएस 11 साल के इंतज़ार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फ़ाइनल में पहुँच गया क्योंकि उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफ़ायर 2 में मुंबई इंडियंस को पाँच विकेट से हराया। गेंदबाजी करने का फ़ैसला करने के बाद, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने पाँच बार के चैंपियन को 20 ओवर में 203/6 पर रोक दिया। जवाब में, अय्यर ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया, 41 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते पाँच विकेट से जीत दिलाई।
मैच के बाद बोलते हुए, गेंदबाजी कोच ने प्रशंसा की रन चेज के दौरान अय्यर की शांतचित्तता और रात के लिए अपनी टीम की रणनीति के बारे में बताया। "मुझे लगता है कि हम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के इरादे से खेल में आए थे। हम जानते थे कि जिस विकेट पर हम थे, वह काफी उच्च स्कोरिंग पिच थी और बहुत अधिक रन दिए बिना हम प्रभावशाली खिलाड़ी के साथ कुछ चीजें कर रहे थे, अगर हम पहले बल्लेबाजी करते। इसलिए हम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते थे और अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहते थे और अपनी गेंदबाजी को बनाए रखना चाहते थे," होप्स ने पीबीकेएस प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा।
"कप्तान की पारी, मुझे लगता है कि वह एक समय 20 गेंदों पर 24 रन बना रहा था और फिर उसने स्विच को फ्लिक कर दिया, जैसा कि उसने इस टूर्नामेंट में कई बार किया है। यह बहुत ही शानदार पारी थी," पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय ने आगे कहा।
होप्स ने अय्यर की कप्तानी की प्रशंसा की और बताया कि कप्तान ने पिछले सप्ताह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले क्वालीफायर में हारने के बावजूद ड्रेसिंग रूम में चीजों को शांत रखा।
"श्रेयस एक सनसनीखेज कप्तान और एक सनसनीखेज खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि चंडीगढ़ में खेले गए मैच (जिसमें पंजाब क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गया था) की तरह ही इस मैच में भी बड़ी बात यह है कि इसके लिए कोई कारण खोजने की कोशिश न करें। होप्स ने कहा, 'ओह, ऐसा क्यों हुआ? ऐसा क्यों हुआ? नहीं, ऐसा बस हो गया।'
होप्स ने जोश इंग्लिस (21 गेंदों पर 38 रन) और नेहाल वढेरा (29 गेंदों पर 48 रन) के योगदान को उजागर करते हुए पूरी बल्लेबाजी इकाई की भी प्रशंसा की और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा उत्पन्न खतरे को बेअसर करने के लिए अपनी टीम को श्रेय दिया।
"वढेरा ने शानदार बल्लेबाजी की। जिस तरह से इंग्लिस ने बुमराह पर हमला किया और उन्हें उनके खेल से थोड़ा दूर रखा, वह सराहनीय था। होप्स ने कहा, "अगर आपने हमें दिन की शुरुआत में बताया होता कि हम 200 के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं और हम बुमराह से 40 रन लेने जा रहे हैं, तो हम सप्ताह के हर दिन ऐसा करते और अपने मौके का लुत्फ उठाते।" पीबीकेएस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद, जॉनी बेयरस्टो (24 गेंदों में 38 रन, तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से) और तिलक वर्मा (29 गेंदों में 44 रन, दो चौकों और दो छक्कों की मदद से) के बीच 51 रनों की साझेदारी ने एमआई को आगे बढ़ाया। तिलक और सूर्यकुमार यादव (26 गेंदों में 44 रन, चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से) के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी ने एमआई को अच्छा रन रेट बनाए रखने में मदद की। एमआई को 20 ओवरों में 203/6 तक ले जाने के लिए केवल नमन धीर (18 गेंदों में 37 रन, सात चौकों की मदद से) की अंतिम धक्का की जरूरत थी। अजमतुल्लाह उमरजई (2/43) गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहे। पीबीकेएस। काइल जैमीसन, मार्कस स्टोइनिस, युजी चहल और विजयकुमार वैशाख ने एक-एक विकेट लिया।
रन चेज में, पीबीकेएस को जोश इंगलिस (21 गेंदों में 38 रन, पांच चौकों और एक छक्के की मदद से) की धमाकेदार पारी के बावजूद शुरुआत में कुछ दिक्कतें आईं, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह को एक ओवर में 20 रन पर आउट कर दिया। नेहल वढेरा (29 गेंदों में 48 रन, चार चौकों और दो छक्कों की मदद से) और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच 84 रनों की साझेदारी ने पीबीकेएस को लक्ष्य का पीछा करने के लिए जरूरी गति बनाए रखने में मदद की। वढेरा और शशांक के जल्दी आउट होने के बाद पीबीकेएस ने 16.4 ओवर में 169/5 रन बना लिए, निर्दयी श्रेयस (41 गेंदों में 87* रन, पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से) ने गति कम की और अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीत दिलाई।
अश्वनी कुमार (2/55) एमआई के शीर्ष गेंदबाज रहे। ट्रेंट बोल्ट (1/38) और हार्दिक पंड्या (1/19) ने एक-एक विकेट लिया। बुमराह ने चार ओवर में 40 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का सम्मान दिया गया। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच फाइनल मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। (एएनआई)
और भी

वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने फिर रचा इतिहास, मंत्री रामविचार नेताम ने दी बधाई

रायपुर। भारतीय शतरंज के खिलाड़ी डी गुकेश को मंत्री रामविचार नेताम ने बधाई दी है, वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया. दरअसल, उन्होंने नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में मैग्नस कार्लसन को हरा दिया. ये पहला मौका था जब डी गुकेश ने उन्हें क्लासिकल टाइम कंट्रोल में हराया. इस हार के बाद कार्लसन का गुस्सा भी देखने को मिला. इस डी गुकेश से हारने के बाद महान मैग्नस कार्लसन ने गुस्से में चेस बोर्ड पर घूंसा मार दिया. जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. हालांकि उसके बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुए और उन्होंने तुरंत माफी मांगते हुए डी गुकेश से हाथ मिलाकर जीत की बधाई दी.
डी गुकेश ने खेल को हार की स्थिति से पलटने हुए जीत दर्ज की. जो गुकेश की इस दिग्गज के खिलाफ पहली क्लासिकल जीत थी. इसी के साथ 19 वर्षीय गुकेश प्रतियोगिता के इतिहास में कार्लसन को हराने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. डी गुकेश से पहले रमेशबाबू प्रगनानंद ने कार्लसन को हराया था. गुकेश से हारने के बाद मैग्नस कार्लसन का रिऐक्शन देखने लायक था. जबकि गुकेश बहुत शांत नजर आए.
और भी

फ्रेंच ओपन : स्वियाटेक ने दूसरे सेट में जीत हासिल कर 24वीं जीत दर्ज की

कोलकाता। दुनिया की नंबर 1 इगा स्वियाटेक को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन रोलांड गैरोस में वह फिर से विजयी हुईं। तीन बार की गत विजेता ने रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन को 6-2, 7-5 से हराकर लगातार सातवें साल फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया, जिससे क्ले-कोर्ट ग्रैंड स्लैम में उनका अपराजित सिलसिला 24 मैचों तक पहुंच गया। स्वियाटेक के लिए यह सब आसान नहीं रहा। बिना एक भी ब्रेक पॉइंट का सामना किए 39 मिनट में पहला सेट जीतने के बाद, पोलैंड की खिलाड़ी को दूसरे सेट में क्रिस्टियन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, जो हाल ही में रबात फाइनल में पहुंची थीं और कोर्ट फिलिप-चैटियर में आत्मविश्वास लेकर आई थीं।
स्वियाटेक की हिम्मत की परीक्षा हुई, क्योंकि उन्हें दूसरे सेट में छह ब्रेक-पॉइंट बचाने पड़े और उन्होंने दृढ़ निश्चयी क्रिस्टियन से मुकाबला किया, जिन्होंने मैच को निर्णायक तीसरे सेट में ले जाने की धमकी दी थी। दूसरे सेट में 5-5 की बराबरी और क्रिस्टियन के टाईब्रेकर से एक अंक दूर होने के बाद, स्वियाटेक ने सर्विस ब्रेक करने के लिए कड़ी मेहनत की और एक घंटे 54 मिनट में जीत दर्ज की।
चुनौतीपूर्ण दोपहर के बाद शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के लिए राहत की भावना सबसे अधिक थी। स्वियाटेक ने कहा, "मैं बस खुश हूं कि मैंने पिछले गेम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कोई भी मुफ्त अंक नहीं दिया।" "उसने अपने मौकों का इस्तेमाल किया और जब भी मैंने उसे मौका दिया, उसने हर बार इसका फायदा उठाया। यह एक शानदार मैच था और मुझे लगता है कि यह काफी मनोरंजक था। हम दोनों ने अच्छा खेला; मैं खुश हूं कि मैं आगे बढ़ गई हूं और प्रदर्शन से खुश हूं," डब्ल्यूटीए टूर ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया।
इस जीत से स्वियाटेक ओपन एरा में फ्रेंच ओपन में मोनिका सेलेस के लगातार 25 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी करने की राह पर हैं। इस आंकड़े को बराबर करने के लिए, उसे चौथे दौर में एक कठिन चुनौती से पार पाना होगा - या तो 2022 विंबलडन चैंपियन और 12वीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना या 2017 रोलैंड गैरोस विजेता जेलेना ओस्टापेंको। अगर यह ओस्टापेंको है, तो इतिहास स्वियाटेक के पक्ष में नहीं होगा: लातवियाई के खिलाफ उसका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 0-6 है।
और भी

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइंटस को 20 रन से दी मात

  • टूटे सभी रिकॉर्ड्स, प्लेऑफ मैच में जमकर बरसे रन
नई दिल्ली। आईपीएल-2025 का एलिमिनेटर मैच चंडीगढ़ में शुक्रवार को खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइंटस को 20 रन से मात दी। इसी के साथ मुंबई क्वालीफायर-2 में पहुंच चुकी है। इस नॉकआउट मुकाबले में जमकर रन बरसे। आलम ये रहा कि पिछले सभी रिकॉर्ड्स भी टूट गए। इस मैच में मुंबई ने 228 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 208 रन बना सकी। यानी मुकाबले में कुल मिलाकर 436 रन बने।
ये आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ मैच में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 2014 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने मिलकर 428 जोड़े थे। इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच साल 2016 में खेला गया फाइनल मुकाबला तीसरे स्थान पर है, जिसमें कुल 408 रन बने थे। इनके अलावा गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम साल 2023 में मिलकर 404 रन बना चुकी है।
30 मई को खेले गए निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। टीम के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन की पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 7.2 ओवरों में 84 रन की साझेदारी हुई।
विपक्षी टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने 1 शिकार किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने सर्वाधिक 80 रन की पारी खेली, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन का योगदान दिया, लेकिन गुजरात को जीत नहीं दिला सके।
मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 शिकार किए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिचेल सेंटनर और अश्विनी कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए। क्वालीफायर-2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 जून को खेला जाना है, जहां मुंबई का सामना पंजाब किंग्स से होगा। ये नॉकआउट मैच जीतने वाली टीम 3 जून को इसी स्टेडियम में आरसीबी से खिताब के लिए भिड़ेगी।
और भी

चार देशों का टूर्नामेंट : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम शूटआउट में चिली से हारी

Sports : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को शुक्रवार को दोस्ताना चार देशों के टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में चार क्वार्टर में 2-2 से बराबरी के बाद चिली के खिलाफ शूटआउट में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।भारत के लिए सुखवीर कौर (35’) और कनिका सिवाच (47’) ने गोल किए, जबकि चिली के लिए जैसिंटा सोलारी (27’) और कैप्टन लॉरा मुलर (42’) ने गोल किए चिली ने दूसरे क्वार्टर में स्कोरिंग की शुरुआत की, जिसमें जैसिंटा सोलारी ने 27वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत ने तीसरे क्वार्टर में पांच मिनट में बराबरी कर ली, क्योंकि सुखवीर कौर ने भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।
चिली ने 42वें मिनट में कैप्टन लॉरा मुलर के फील्ड गोल के जरिए बढ़त हासिल की। हालांकि, भारत ने चौथे क्वार्टर की शुरुआत जोरदार तरीके से की, जिसमें कनिका सिवाच ने 47वें मिनट में बराबरी का गोल करके अपना गोल स्कोरिंग सिलसिला जारी रखा।जब कोई भी टीम निर्धारित समय में विजेता नहीं बन पाई, तो मैच शूटआउट में चला गया, जिसमें चिली ने 3-1 से जीत दर्ज की। चिली के लिए जोसेफिना कॉन्स्टैंजा गुटिरेज़, इसाबेल लियोनोर मेसेन और त्रिनिदाद एंटोनिया बैरियोस ने गोल किए, जबकि शूटआउट में भारत के लिए सोनम एकमात्र स्कोरर रहीं।
इससे पहले, भारत ने टूर्नामेंट के अपने पिछले मैच में निर्धारित समय में 1-1 से ड्रॉ के बाद मेजबान अर्जेंटीना के खिलाफ शूटआउट में 2-0 से कड़ी जीत हासिल की।भारतीय जूनियर महिला टीम ने 25 मई को चिली पर 2-1 की जीत के साथ अपने मैत्रीपूर्ण फोर नेशंस टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत की। भारत के लिए सुखवीर कौर (39’) और कनिका सिवाच (58’) ने गोल किए। चिली के लिए एकमात्र गोल जावेरिया सेंज (20’) ने किया।इसके बाद उन्होंने 26 मई को अपने दूसरे मैच में उरुग्वे पर 3-2 से जीत हासिल की। ​​तीसरे क्वार्टर के अंत तक खेल बराबरी पर रहा, लेकिन कनिका सिवाच ने अंतिम चरण में दो गोल करके भारत को विजयी बनाने में मदद की।भारत का अगला मुकाबला रविवार को उरुग्वे से होगा।
और भी

एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस युवा क्रिकेट खिलाड़ी से मुलाकात की

  • पैर छूकर पीएम से आशीर्वाद लिया
पटना: वैभव सूर्यवंशी ने 30 मई (शुक्रवार) को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की. वैभव ने इस दौरान पैर छूकर पीएम से आशीर्वाद लिया. 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार खेल दिखाया था. वैभव ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी थी. वैभव ने उस मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय प्लेयर बन गए थे.
वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में में कुल 7 मैच खेले. जहां 252 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी का एवरेज 36.00 का दर्ज किया गया. वहीं स्ट्राइक रेट 206.55 का स्ट्राइक का रहा. उन्होंने कुल 122 गेंदें खेलीं, 18 चौके और 24 छक्के जड़े.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में 19 अप्रैल 202को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख‍िलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए. यह देख लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जो यह ओवर कर रहे थे वो हैरान रहे गए थे.
28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना दिए. इस पारी में उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. वहीं वो वे IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बने थे. इसी मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक (50 रन) पूरा किया, जो IPL 2025 का सबसे तेज फिफ्टी रही. इसके साथ ही वे T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बने.
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली थी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था, मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
और भी

ऐतिहासिक मिक्स्ड डिसेबिलिटी आईटी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

नई दिल्ली। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक सात मुकाबलों की अंतर्राष्ट्रीय टी20 श्रृंखला के लिए पुरुषों की पैन-डिसेबिलिटी टीम का ऐलान किया है। रवींद्र गोपीनाथ संते को टीम का कप्तान, जबकि वीरेंद्र सिंह को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। ये सीरीज जून-जुलाई में इंग्लैंड में खेली जाएगी।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ साझेदारी में यह सीरीज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की पैन-डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक शुरुआत है। फिजिकल, हियरिंग और इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी बैकग्राउंड से खिलाड़ियों को एक साथ लाने वाली यह टीम भारत की समावेशी खेल भावना को दर्शाती है।
एक प्रगतिशील कदम में इंग्लैंड के मेनस्ट्रीम क्रिकेट कैलेंडर में प्रमुख फिक्स्चर के साथ-साथ चुनिंदा मैच डबल-हेडर के रूप में खेले जाएंगे। ब्रिस्टल में 1 जुलाई को सीरीज का छठा मुकाबला खेला जाना है। इसी दिन ब्रिस्टल में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा।
हेड कोच रोहित झालानी ने कहा, "यह टीम किसी भी बेहतरीन टीम की तरह ही प्रतिस्पर्धा करती है। उनका ध्यान और जुनून बेजोड़ है। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार हैं।" डेफ टीम के कोच संतोष कुमार राय ने कहा, "अन्य डिसेबिलिटी कैटेगरी के साथ बधिर एथलीट्स को जोड़ना एक माइलस्टोन है। इस टीम की एकता और अनुशासन वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ेगा।"
7 से 14 जून तक जयपुर में एक नेशनल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए फिजिकल फिटनेस, रणनीति और टीम के तालमेल पर फोकस होगा। डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा, "यह सीरीज संभावनाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए है। लॉर्ड्स में खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक सपना होता है। हमारे खिलाड़ियों के लिए, यह इतिहास और गौरव का प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई हमारी टीम को अपना समर्थन देगा, जैसे ईसीबी अपनी पैन-डिसेबिलिटी टीम का समर्थन करता है।"
डीसीसीआई के उपाध्यक्ष सुमित जैन ने कहा, "यह टीम लाखों लोगों की उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करती है। उनकी यात्रा साहस, उद्देश्य और दूरदर्शिता के बारे में है। हमें विश्वास है कि वे भारत को गौरवान्वित करेंगे।"
टीम: रवींद्र गोपीनाथ संते (कप्तान) (पीडी), विक्रांत रवींद्र केनी (पीडी), राधिका प्रसाद (पीडी), राजेश इरप्पा कन्नूर (पीडी), योगेंद्र सिंह (विकेटकीपर), नरेंद्र मंगोर (पीडी), साई आकाश (बधिर), उमर अशरफ (बधिर), वीरेंद्र सिंह (उप-कप्तान) (बधिर), संजू शर्मा (बधिर), अभिषेक सिंह (बधिर), विवेक कुमार (बधिर), विकास गणेशकुमार (आईडी), प्रवीण नेलवाल (आईडी), ऋषभ जैन (आईडी), तरुण (आईडी)।
रिजर्व: माजिद माग्रे (पीडी), कुलदीप सिंह (बधिर), कृष्णा गौड़ा (बधिर), जितेंदर नागराजू (पीडी)।
शेड्यूल (भारतीय समय के अनुसार)
21 जून – पहला आईटी20 – टॉन्टन, शाम 6:30 बजे
23 जून – दूसरा आईटी20 – वर्म्सले, शाम 5:00 बजे
25 जून – तीसरा आईटी20 – लॉर्ड्स, दोपहर 3:30 बजे
27 जून – चौथा आईटी20 – वॉर्सेस्टर, शाम 5:00 बजे
29 जून – पांचवां आईटी20 – वॉर्सेस्टर, दोपहर 2:30 बजे
1 जुलाई – छठा आईटी20 – ब्रिस्टल, दोपहर 2:00 बजे
3 जुलाई – सातवां आईटी20 – ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे।
और भी

यूरोप की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम : चेल्सी ने इतिहास रच दिया

Sports : चेल्सी फुटबॉल क्लब ने पहली बार कॉन्फ्रेंस लीग कप जीता। पोलैंड के व्रोकला में कॉन्फ्रेंस लीग के फाइनल में रियल बेटिस और चेल्सी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उन्होंने 4-1 से जीत दर्ज की। पहले हाफ के 9वें मिनट में रियल बेटिस ने गोल किया। दूसरे हाफ में चेल्सी ने वापसी की और 65वें, 70वें, 83वें और 90+1वें मिनट में लगातार गोल किए। इस जीत के साथ, चेल्सी एफसी सभी 5 प्रमुख यूरोपीय ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई।
1905 में स्थापित, चेल्सी एफसी फुटबॉल टीम ने इससे पहले 1971 और 1998 में कप विनर्स कप, 1998 और 2021 में सुपर कप, 2013 और 2019 में यूरोपा लीग और 2012 और 201 में चैंपियंस लीग जीती है। चेल्सी ने पहले से अजेय कॉन्फ्रेंस लीग कप जीतकर इस सीजन में सभी पांच प्रमुख यूरोपीय ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रच दिया। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अमेरिकी टॉड बोहली ने 2022 में चेल्सी फुटबॉल टीम खरीदी। बहुत अधिक जोखिम लेने के लिए कई लोगों द्वारा आलोचना किए जाने वाले उनके फैसले ने इतिहास रच दिया है।
और भी

सिंगापुर ओपन : पीवी सिंधु और एचएस प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे

सिंगापुर। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने मंगलवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन भारत के लिए कुछ खास सकारात्मक चीजें कीं। सिंधु महिलाओं में अकेली चमकीली खिलाड़ी बनकर उभरीं, जबकि प्रणय ने डेनमार्क के रासमस गेम्के को हराकर पुरुष एकल में भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा और दूसरे दौर में प्रवेश किया।
सिंधु ने कनाडा की वेन यू झांग पर सीधे गेम में शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया। 29 वर्षीय सिंधु ने झांग को मात्र 31 मिनट में 21-14, 21-9 से मात देकर जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी ने पूरे मैच में आक्रामकता और सटीकता का मिश्रण करते हुए नियंत्रण बनाए रखा और रैलियों तथा नेट एक्सचेंज दोनों में अपने कनाडाई प्रतिद्वंद्वी को मात दी।
हालांकि, इस जीत ने सिंधु के लिए दूसरे दौर की कड़ी चुनौती पेश की है, क्योंकि उन्हें टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व नंबर 5 चीन की चेन यू फेई से भिड़ना है - एक प्रतिद्वंद्वी जिसके साथ उनका इतिहास उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
पुरुष एकल में, प्रणय ने एक घंटे और 12 मिनट तक चले मुकाबले में अपने डेनिश प्रतिद्वंद्वी को हराया। शुरुआती गेम में 19-21 से हारने के बाद, भारतीय शटलर ने मजबूत वापसी की और शेष दो गेम 21-16 और 21-14 से जीतकर टूर्नामेंट में खुद को जिंदा रखा।प्रणय का अगला मुकाबला बुधवार को दूसरे दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा।
सिंधु और प्रणय को छोड़कर बाकी भारतीय खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। मालविका बंसोड़ और प्रियांशु राजावत दोनों ने अपने पहले गेम जीतकर शानदार शुरुआत की, लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके। मालविका को 58 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त सुपनिडा कटेथोंग के खिलाफ 21-14, 18-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।प्रियांशु का भी यही हश्र हुआ, उन्हें जापान के सातवें वरीयता प्राप्त कोडाई नाराओका के खिलाफ एक घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में 21-14, 10-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।
युवा अनमोल खरब ने चीन के चेन यू फेई के खिलाफ शानदार खेल दिखाया, लेकिन अंततः 11-21, 22-24 से हार गए, जिससे दूसरे गेम में निर्णायक गेम में जगह बनाने से चूक गए।किरण जॉर्ज, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में इंडिया ओपन में क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर प्रभावित किया था, उस लय को बरकरार रखने में विफल रहे। उन्हें चीन के वेंग होंग यांग ने सीधे गेमों में 19-21, 17-21 से हराया। आर. संतोष रामराज ज्यादा चुनौती पेश नहीं कर सके, उन्हें दक्षिण कोरिया के किम गा यून से 14-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।
युगल स्पर्धाओं में भी कोई राहत नहीं मिली। मिश्रित युगल में, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी चेंग जिंग और झांग ची की चीनी जोड़ी से 18-21, 13-21 से हार गई। एक अन्य भारतीय मिश्रित जोड़ी, अशीथ सूर्या और अमृता परमुथेश को भी जापान की युइची शिमोगामी और सयाका होबारा से 11-21, 17-21 से हार के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
और भी

IPL 2025: आरसीबी से मिली हार के बाद पंत पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना

लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत पर मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल 2025 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगा है।
इस सीजन में पंत का तीसरा ओवर-रेट अपराध था, पहला और दूसरा अपराध 5 अप्रैल और 26 अप्रैल को हुआ था। पंत पर तब 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था और प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्यों पर 12 लाख रुपये या उनके संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया था।
आईपीएल के बयान में कहा गया है, "चूंकि यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"
इसमें कहा गया है, "इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित प्लेइंग 11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।" मंगलवार को पंत ने आरसीबी के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। लेकिन, 61 गेंदों पर उनकी नाबाद 118 रन की पारी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाई। आरसीबी के सामने एलएसजी अपना अंतिम लीग मैच भी हार गई।
आरसीबी के सामने पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी एलएसजी ने शानदार शुरुआत की। पंत, जो अब तक सीजन में बल्ले से फ्लॉप रहे, ने आखिरी लीग मैच में उन्होंने अपना आक्रामक रूख दिखाया। आरसीबी के गेंदबाजों को पंत ने आड़े हाथ लिया और मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट्स खेले। चौके-छक्के की बारिश के बीच आरसीबी के गेंदबाजों को पंत को रोकना मुश्किल हो गया था। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि पंत की टीम 250 प्लस का स्कोर पार कर जाएगी। लेकिन, मिशेल मार्श के आउट होने के बाद आरसीबी ने वापसी की। मिशेल मार्श ने 37 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। एलएसजी ने 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए।
228 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दी। पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 के पार था। हालांकि, इसके बाद, एलएसजी के गेंदबाजों ने वापसी की और आरसीबी को कुछ झटके दिए। आरसीबी 123 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि एलएसजी मैच पर शिकंजा कस सकती है। लेकिन, जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल की शानदार 107 रनों की साझेदारी ने एलएसजी की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
14 मैचों में छह जीत के साथ और 12 अंकों के साथ एलएसजी ने आईपीएल 2025 में अपना सफर समाप्त किया। इस बीच, आरसीबी ने लीग चरण से 19 अंकों के साथ क्वालीफायर 1 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
और भी

IPL 2025 : पंजाब किंग्स टीम के साथ राघव चड्ढा की मुलाकात

  • आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब किंग्स की टीम से मुलाकात की और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की। इस मुलाकात में राघव ने टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा, कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने टीम की भावना, अनुशासन और जज्बे को पंजाब का गौरव बताया।
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह लीग मैचों में अंक तालिका में टॉप पर पहुंची है। पंजाब किंग्स ने 14 लीग मैचों में 9 जीत हासिल की। अब यह टीम 29 मई को पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलेगी। यह बहुत अहम मैच होगा क्योंकि विजेता को सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा। चंडीगढ़ में होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच से पहले टीम को राघव ने शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान राघव ने प्रीति जिंटा और खिलाड़ियों को कैप भेंट की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरों को पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा है, "मैंने पंजाब किंग्स की टीम से मुलाकात की और इस सीजन उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। पंजाब को टीम के जोश, अनुशासन और हिम्मत पर गर्व है। टीम ऑनर प्रीति जिंटा, कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग को जुनून और मजबूत इरादे के साथ नेतृत्व करने के लिए खास धन्यवाद। कल के अहम मैच के लिए शुभकामनाएं!"
प्रीति जिंटा 2008 से पंजाब किंग्स की सह-मालिक हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइजर्स को आईपीएल खिताब दिलाया था और अब पंजाब किंग्स के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में टीम एक नई दिशा में आगे बढ़ रही है। पंजाब किंग्स के प्रशंसक इस सीजन में खिताब की उम्मीद कर रहे हैं। पंजाब किंग्स टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।
और भी

आज दिल्ली और मिजोरम के बीच फाइनल मुकाबला

  • स्वामी विवेकानंद अंडर-20 फुटबॉल चैंपियनशिप
  • दोनों टीमें सेमीफाइनल में 4-0 की बड़ी जीत के बाद फाइनल में पहुंची
रायपुर। नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड एक बार फिर युवा ऊर्जा और फुटबॉल के जुनून का गवाह बनने जा रहा है, जहां आज 27 मई को स्वामी विवेकानंद पुरुष अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला दिल्ली और मिजोरम के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
दिल्ली की टीम ने भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाफ शुरू से ही नियंत्रण में खेल दिखाया। मैच के 15वें मिनट में अरमान अहमद के हेडर से मिली बढ़त ने टीम को आत्मविश्वास दिया, जिसे उन्होंने पूरे मैच में बनाए रखा। दूसरे हाफ की शुरुआत में संखिल दारपोल तुइशंग ने विपक्षी डिफेंस को चीरते हुए गोल कर दिया। इसके बाद प्रशान जाजो ने गोलकीपर को छकाकर तीसरा गोल दागा, और अंत में आदित्य अधिकारी ने 65वें मिनट में चौथा और निर्णायक गोल कर दिल्ली की जीत को पुख्ता कर दिया।
वहीं, मिजोरम की टीम ने मेघालय के खिलाफ अपना आक्रमण कौशल और संतुलन दोनों दिखाया। उन्होंने मैदान के दोनों छोरों से दबाव बनाते हुए मेघालय को बैकफुट पर ला दिया। 28वें मिनट में पहला गोल करने के बाद मिजोरम ने खेल पर पकड़ मजबूत की। 76वें मिनट में लालरिंगहेटा को पेनल्टी मिली जिसे उन्होंने आत्मविश्वास से गोल में बदला। इसके बाद डेंटेस लालहरियातपुइया ने 83वें मिनट में शानदार मूव के बाद गोल किया। स्टॉपेज टाइम में एफ वनलालछनछुआ ने मैच का चौथा और अंतिम गोल करके मिजोरम की जीत को और भव्य बना दिया।
दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं, और अब फाइनल में भिड़ंत तय है। दिल्ली का अटैकिंग खेल बनाम मिजोरम की रफ्तार और रणनीतिक संतुलनकृ यह मुकाबला दर्शकों को रोमांच से भर देगा। फुटबॉल प्रेमियों की निगाहें अब इस महामुकाबले पर टिकी हैं कि कौन बनेगा स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चौंपियन। मैदान पर प्रदर्शन तय करेगा कि दिल्ली की आक्रामकता भारी पड़ेगी या मिजोरम की संगठित योजना।
और भी

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट में उरुग्वे को 3-2 से हराया

नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के रोसारियो में खेले जा रहे फ्रेंडली फोर नेशंस टूर्नामेंट में अपने दूसरे मुकाबले में उरुग्वे को 3-2 से हरा दिया।
भारत की ओर से सोनम ने 21वें मिनट में गोल किया, जबकि कनिका सिवाच ने 46वें और 50वें मिनट में दो अहम गोल दागे। उरुग्वे के लिए मिलाग्रोस सीगल ने 3वें मिनट में और अगस्टिना मारी ने 24वें मिनट में गोल किए।
मैच की शुरुआत में ही उरुग्वे ने बढ़त बना ली थी, जब मिलग्रोस सीगल ने तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में बदलकर अपनी टीम को आगे कर दिया। इसके बाद भारत की सोनम ने 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से बराबरी का गोल कर दिया। लेकिन तीन मिनट बाद ही उरुग्वे की अगस्टिना मारी ने फिर से पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
तीसरे क्वार्टर के अंत तक खेल बराबरी पर रहा, लेकिन कनिका सिवाच ने अंतिम चरण में दो गोल करके भारत को विजयी बनाने में मदद की। अंतिम क्वार्टर में कनिका सिवाच ने 46वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया और 50वें मिनट में एक शानदार फील्ड गोल दागकर भारत को जीत दिला दी।
इससे पहले, भारतीय टीम ने रोसारियो में चिली पर 2-1 की जीत के साथ अपने दौरे की शानदार शुरुआत की। उस मैच में भारत की तरफ से सुखवीर कौर ने 39वें मिनट में और कनिका सिवाच ने 58वें मिनट में गोल किए थे। चिली के लिए एकमात्र गोल जावेरीया साएंज ने 20वें मिनट में गोल किया था। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को (आईएसटी के अनुसार) मेजबान अर्जेंटीना से होगा।
और भी