हिंदुस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम का मुख्य पर्व पर देशवासियों को दी बधाई
केरल में ओणम का मुख्य पर्व आज मनाया जा रहा है. उल्लास के साथ मनाए जा रहे ओणम के मुख्य पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पॉजिटिविटी, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के खास अवसर पर शुभकामनाएं. पीएम ने ओणम के अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर ओणम की बधाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को बधाई. महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम के रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2021
'ऊँ वैष्ण-वर्क्ष विभूषणाय नमः।'
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 21, 2021
ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम की रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें।#Onam pic.twitter.com/y5ioNhCZ2R
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत झोला वितरण समारोह में करेगें शिरकत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
मुहर्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन को याद
नई-दिल्ली :- मुहर्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए कहा कि हमें उनका बलिदान याद है. साथ ही न्याय के लिए उनके साहस को भी उन्होंने याद किया. बता दें कि इस्लामी साल का पहला महीना मोहर्रम से शुरू होता है। इसी महीने में नबी करीम (स) अरब का शहर मक्का छोड़कर मदीना चले गए। यानी हिजरत कर गए। तब से हिजरी कैलेंडर की शुरुआत हुई। मुहर्रम का महीना सब्र की सीख देता है। मुसीबतों से लड़ने का हौसला देता है। हक और बातिल की जंग में सच्ची राह दिखलाता है। इस माह में लोग रोजे रखते हैं नमाज पढ़ते हैं और कुरान की तिलावत करते हैं।
We recall the sacrifice of Imam Hussain (AS). For him, there was nothing more important than the values of truth and justice. His emphasis on equality as well as fairness are noteworthy and give strength to many.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के लिए किया ये बड़ा ऐलान
नई दिल्ली:-उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उत्तरप्रदेश के माफियाओं से खाली कराई जा रही जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनवाने का फैसला लिया हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा में ये बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा, अवैध तरीके से जुटाई गई माफियाओं की हर संपत्ति सरकार जब्त करेगी। व्यापारियों और उद्यमियों की जिन जमीनों पर पिछली सरकारों के समर्थन से गुंडों ने कब्जा कर लिया था, उसे मुक्त कराने के बाद व्यापारियों, उद्यमियों को वापस किया जाएगा। गुंडों के कब्जे मुक्त जमीन को उन लोगों के लिए बनवायी जाएगी, जिनके पास रहने को घर नहीं है।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव के बाद हिंसा से जुड़े मामलों की जांच CBI को सौंपी
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की पीठ ने फैसला सुनाया. हिंसा की निष्पक्ष जांच को लेकर दायर याचिकाओं पर पीठ ने फैसला सुनाया. फैसले में कहा गया है कि चुनाव बाद हिंसा की जांच सीबीआई करेगी. अस्वाभाविक मृत्यु, हत्या और रेप सहित अन्य अधिक महत्व के अपराध के मामलों की जांच सीबीआई करेगी, जबकि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय सिट (SIT) का गठन किया गया है. जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को देगी. इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश करेंगे
Calcutta High Court orders a court-monitored CBI probe into the incidents of post-poll violence in West Bengal pic.twitter.com/QmSQBQRjgA
— ANI (@ANI) August 19, 2021
राखी बांधने आईं चयनित शिक्षकों पर मामला दर्ज होने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना
भोपाल :- चयनित शिक्षकों का आंदोलन जारी है। BJP प्रदेश कार्यालय के बाहर चयनित शिक्षकों ने आंदोलन किया है। बीजेपी ऑफिस के बाहर भारी तादात में पुलिसकर्मी पहुंचे, पुलिस ने भावी शिक्षकों को रोकने की कवायद भी की है। डीआईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं कुछ चयनित शिक्षकों पर मामला भी दर्ज किया गया है।इस मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है। कमलनाथ ने ट्वीट किया कि प्रदेश की चयनित शिक्षक बहनें भोपाल में भाजपा कार्यालय पहंची थी। राखी लेकर शिवराज जी से उपहार में अपना नियुक्ति पत्र मांगा, शाम को उन्हें राखी का उपहार मिल गया। चयनित शिक्षकों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2021
शाम को उन्हें राखी का उपहार मिल गया, चयनित शिक्षकों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज ? pic.twitter.com/1O0LsPGEvV
महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी : डॉ. किरणमयी नायक
रायपुर:- महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बुधवार को कलेक्टोरेट सृजन सभाकक्ष में 27 मामलों की सुनवाई की। इस दौरान महिलाओं के दो गंभीर शिकायत पर अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक ने जांच कमेटी गठित करते हुए कमेटी के रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करने की बात संबंधित पक्षकार को कही। इसी तरह पति के द्वारा दूसरी शादी करने और एक अन्य प्रकरण में युवती को मर्जी के खिलाफ बलात रखने के मामले में आरोपियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करने सहित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित टीआई को दिए।
स्कूल परिसर में घुसकर 12वीं के छात्र की पिटाई, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ :- सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ लड़कों ने एक स्कूली छात्र की स्कूल परिसर में घुसकर पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्र ने पुलिस थाने में की है। जानकारी के अनुसार घटना 17 अगस्त का है। विश्रामपुर स्थित राजकुमार पब्लिक स्कूल में ग्राम रामनगर निवासी कक्षा 12वीं के एक आदिवासी छात्र को विश्रामपुर के ही कुछ लड़कों ने स्कूल परिसर में घुसकर मार दिया। पीड़ित छात्र के मुताबिक घटना उस वक्त की है जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर जाने ही वाला था। इसी दौरान उसके स्कूल का ही एक छात्र अपने साथियों के साथ आकर उसके ऊपर हाथ में पहनने वाले कड़े से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर और मुंह में चोट आई है।
अगले 5 दिन इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें काम पर
अगर आपको अगले पांच दिन में बैंक का कोई कामकाज निपटाना है तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी है. अगले पांच दिन में कई शहरों में 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, इसलिए घर से निकलने से पहले यहां दी गई लिस्ट को ध्यान से देख लीजिए अलग-अलग शहरों में बैंकों के हॉलिडे की लिस्ट देखकर आप यह पुख्ता कर लीजिए कि आपके शहर में बैंक किस दिन बंद रहेंगे. इसके मुताबिक आप अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं.
10वीं युवाओं के लिए 192 पदों पर निकली भर्ती
रेलवे व्हील फैक्ट्री ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. रेलवे व्हील फैक्ट्री ने आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के 192 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त को शुरू हो चुकी है और योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 13 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 12,261 रुपये प्रति माह तक दिए जाएंगे.
- फिटर - 85 पद
- मशीनिस्ट - 31 पद
- मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - 8 पद
- टर्नर - 5 पद
- सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर (COE Group) - 23 पद
- इलेक्ट्रीशियन - 18 पद
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 22 पद
- कुल पद - 192
- सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए - 100 रुपये
- SC/ST/PWD/Women वर्ग के लिए- कोई फीस नहीं
जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की नर्स से मारपीट
गोंडा में बीती रात जिला अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात महिला स्टाफ नर्स पर अपने मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता व मारपीट की है. इस दौरान महिला स्टाफ नर्स के कपड़े भी फट गए और दबंग परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड से उनको खींचते हुए गेट के बाहर तक चले गए. इसी बीच स्टाफ नर्स के पति जिला अस्पताल में खाना देने आए थे, बीच बचाव करने पर उनकी भी पिटाई की गई और जितने भी स्वास्थ्य कर्मी, मामले में बीच-बचाव करने गए थे उनकी दबंगों ने खूब पिटाई की है. यही नहीं मौके से सभी फरार हो गए. मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है. महिला स्टाफ नर्स से बदतमीजी करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिला अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, पीड़ित महिला स्टाफ नर्स खुशबू चौधरी ने बताया कि, मरीज के परिजनों ने हमारे साथ बदतमीजी की. गाली दी, मारा-पीटा है और हमारे कपड़े भी फट गए. हमारे पति खाना देने आए थे उनको भी मारा पीटा. हम इसकी लिखित शिकायत पुलिस में करेंगे. पुलिस आई थी और कुछ लोगों को थाने ले गई है.इस मामले पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि, जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही की बात कहकर हमारे महिला स्टाफ नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया है. इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए हैं. पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस कुछ लोगों को कोतवाली ले गई है और हम लोग इसकी लिखित शिकायत करेंगे. जिला अस्पताल में पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान, विधायकों को दी ये नसीहत
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी विधायकों और टिकट पाने की आस लगाए बैठे पदाधिकारियों को बड़ा संदेश दे दिया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायकों से कहा है कि टिकट के लिए बायोडाटा लेकर न घूमें। पार्टी प्रत्याशियों का चयन खुद कर लेगी। साथ ही उन्होंने विधायकों मंत्रियों को 23 अगस्त से शुरू हो रहे बूथ विजय अभियान में जुटने को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों से कहा कि वे अपने इलाके में विकास के 3-3 करोड़ रुपये तक के काम बता दें उन्हें प्राथमिकता पर कराया जाएगा।
प्रभारी कमिश्नर ने 13 सफाई कर्मचारियों को किया बर्खास्त
बालाघाट में इनवेस्टर समिट आज, 2 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की उम्मीद
भोपाल, मध्यप्रदेश:- बालाघाट में आज इन्वेस्टर्स समिट होगी। इस समित में 2 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की उम्मीद है। सीएम शिवराज समिट में वर्चुअली शामिल होंगे।समिट में इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा होगी। जिले के कनकी गांव को बनाया जा रहा इंडस्ट्रियल हब।मंत्री राजवर्धन सिंह और मंत्री रामकिशोर कावरे भी मौजूद रहेंगे।
अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा के लिए पीएम आवास पर बड़ी बैठक शुरू
ATMA 2021 September Session: सितंबर सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
राजस्थान सहित देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
अजमेर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान सहित देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 1 सितंबर को रात 11 बजकर 50 मिनट तक रखी गई है। परीक्षा शुल्क जमा कराने के लिए 2 सितंबर अंतिम तिथि है। परीक्षा 15, 16, 23 व 24 सितंबर को होगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट से ऑनलाइन होगी। एंट्रेस एग्जाम का पैटर्न वस्तुनिष्ठ होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। भाषा पाठ्यक्रम को छोड़कर परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी।