हिंदुस्तान

उज्जैन में मोहर्रम पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे,4 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश :- उज्जैन में देश विरोधी नारेबाजी का मामला सामने आया है. आरोप है कि थाना खारा कुआं क्षेत्र में मोहर्रम से एक दिन पहले ताजिया भ्रमण के दौरान भीड़ ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 10 की पहचान कर ली गई है. इनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है दरअसल, कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस और रैली आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवकों द्वारा मोहर्रम का घोड़ा निकालने की मांग की जा रही थी. प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद वहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से तितर-बितर किया. पुलिस द्वारा क्षेत्र की वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 10 लोगों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक, 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच जारी है, अन्य की भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि युवकों द्वारा तालिबान से संबंधित नारे नहीं लगाए जा रहे थे. इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई की है.आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं |


और भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओणम का मुख्य पर्व पर देशवासियों को दी बधाई

केरल में ओणम का मुख्य पर्व आज मनाया जा रहा है. उल्लास के साथ मनाए जा रहे ओणम के मुख्य पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि पॉजिटिविटी, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के खास अवसर पर शुभकामनाएं. पीएम ने ओणम के अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर ओणम की बधाई दी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को बधाई. महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम के रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें.

 Best wishes on the special occasion of Onam, a festival associated with positivity, vibrancy, brotherhood and harmony. I pray for everyone's good health and wellbeing.

'ऊँ वैष्ण-वर्क्ष विभूषणाय नमः।'

ओणम पर्व पर मलयाली भाई-बहनों और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

महाबली ओणम पर आपको आशीर्वाद दें और ओणम की रंग-रोशनी आप सभी को खुशियों से भर दें
 




इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी संदेश जारी कर देशवासियों को ओणम की बधाई दी थी. ओणम की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा था कि ये त्योहार समाज में सद्भाव, प्रेम और भाइचारे का संदेश देता है. ओणम के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से देश-विदेश में रहने वाले केरल के भाई-बहनों को बधाई.गौरतलब है कि केरल का यह प्राचीन त्योहार 10 दिन तक मनाया जाता है. आज इसका मुख्य पर्व है. चलने वाले इस त्योहार का आज मुख्य पर्व है. 10वें दिन थिरुवोनम पर्व मनाया जाता है. इसकी शुरुआत इसबार 12 अगस्त को हुई थी. 23 अगस्त को ओणम का समापन हो जाएगा.
 

 

 

और भी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत झोला वितरण समारोह में करेगें शिरकत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय :- बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदर प्रखंड के सांख गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत झोला वितरण समारोह में शिरकत की. समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राशन कार्ड धारियों को झोला में अनाज देकर इस योजना की शुरुआत की. समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गरीब लोग चाहते हैं कि देश में नरेंद्र मोदी 20 साल तक और प्रधानमंत्री रहें, ताकि देश से गरीबी दूर हो जाए. उन्होंने कहा कि सांसद के नाते नहीं कह रहा हूं, बल्कि गरीबों की पुकार पर कह रहा हूं. गरीब लोग कहते हैं कि 20 साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे तो हम सब की गरीबी दूर हो जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आवास दिया शौचालय, बिजली, चूल्हा, पानी और आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था दी है. भगवान करे कि मोदी 20 साल तक प्रधानमंत्री रहें ताकि गरीबों की रक्षा हो सके. गिरिराज सिंह ने कहा कि कोरोना काल में गरीब भूखा न रहे इसलिए 2020 और 21 में भी कोरोना के दोनों काल में गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया. आज दुनिया में 80 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश मात्र चीन और भारत हैं. प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया है. इस दौरान नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर समेत कई भाजपा नेता और राशन कार्ड लाभार्थी मौजूद थे |

और भी

मुहर्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन को याद

 नई-दिल्ली :- मुहर्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजरत इमाम हुसैन को याद करते हुए कहा कि हमें उनका बलिदान याद है. साथ ही न्याय के लिए उनके साहस को भी उन्होंने याद किया. बता दें कि इस्लामी साल का पहला महीना मोहर्रम से शुरू होता है। इसी महीने में नबी करीम (स) अरब का शहर मक्का छोड़कर मदीना चले गए। यानी हिजरत कर गए। तब से हिजरी कैलेंडर की शुरुआत हुई। मुहर्रम का महीना सब्र की सीख देता है। मुसीबतों से लड़ने का हौसला देता है। हक और बातिल की जंग में सच्ची राह दिखलाता है। इस माह में लोग रोजे रखते हैं नमाज पढ़ते हैं और कुरान की तिलावत करते हैं।

 

 

और भी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली:-उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उत्तरप्रदेश के माफियाओं से खाली कराई जा रही जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनवाने का फैसला लिया हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा में ये बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा, अवैध तरीके से जुटाई गई माफियाओं की हर संपत्ति सरकार जब्त करेगी। व्यापारियों और उद्यमियों की जिन जमीनों पर पिछली सरकारों के समर्थन से गुंडों ने कब्जा कर लिया था, उसे मुक्त कराने के बाद व्यापारियों, उद्यमियों को वापस किया जाएगा। गुंडों के कब्जे मुक्त जमीन को उन लोगों के लिए बनवायी जाएगी, जिनके पास रहने को घर नहीं है।

और भी

कलकत्ता हाईकोर्ट ने चुनाव के बाद हिंसा से जुड़े मामलों की जांच CBI को सौंपी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव  के बाद हुई हिंसा  के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की पीठ ने फैसला सुनाया. हिंसा की निष्पक्ष जांच को लेकर दायर याचिकाओं पर पीठ ने फैसला सुनाया. फैसले में कहा गया है कि चुनाव बाद हिंसा की जांच सीबीआई करेगी. अस्वाभाविक मृत्यु, हत्या और रेप सहित अन्य अधिक महत्व के अपराध के मामलों की जांच सीबीआई करेगी, जबकि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय सिट (SIT) का गठन किया गया है. जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को देगी. इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश करेंगे 

बता दें, 3 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने हिंसा से संबंधित जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अदालत ने संबंधित पक्षों से उसी दिन तक कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने को भी कहा था. कोर्ट ने आज अपने फैसले में राज्य मानवाधिकार रिपोर्ट को मान्यता दी. हिंसा की जांच के लिए गठित सिट अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट की खंडपीठ को सौंपेगा. यदि कोई और शिकायत रहेगी, तो उसे खंडपीठ के समक्ष लाना होगा. इसके साथ ही हिंसा से पीड़ित लोगों को क्षतिपूर्ति देने का हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है. 

पीठ ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच के लिए एनएचआरसी के चेयरमैन को एक कमेटी बनाकर जांच कराने का आदेश दिया था. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में ममता बनर्जी सरकार को दोषी माना है. उसने अपनी सिफारिशों में कहा है कि दुष्कर्म व हत्या जैसे मामलों की जांच सीबीआई से कराई जाए और इन मामलों की सुनवाई बंगाल के बाहर हो. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अन्य मामलों की जांच भी कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल से कराई जाना चाहिए. संबंधितों पर मुकदमे के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाई जाए, विशेष लोक अभियोजक तैनात किए जाएं और गवाहों को सुरक्षा मिले. आज मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट को मान्यता देते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि शीघ्र ही हिंसा से संंबंधित मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दे.

आयोग ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव के बाद की हिंसा के आरोपों की सत्यता की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया था. 2 मई को विधानसभा परिणामों की घोषणा के बाद, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं हुईं. यह आरोप लगाया गया कि भारी जनादेश के साथ जीतने वाली टीएमसी ने आंखें मूंद लीं, जब उसके समर्थक प्रतिद्वंद्वी बीजेपी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए और कथित तौर पर हिंसा में लिप्त है. बंगाल सरकार ने, हालांकि, आरोपों को "बेतुका, निराधार और झूठा" करार दिया और कहा कि NHRC द्वारा समिति का गठन "सत्तारूढ़ व्यवस्था के खिलाफ पूर्वाग्रह से भरा" था |


 
और भी

राखी बांधने आईं चयनित शिक्षकों पर मामला दर्ज होने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

भोपाल :- चयनित शिक्षकों का आंदोलन जारी है। BJP प्रदेश कार्यालय के बाहर चयनित शिक्षकों ने आंदोलन किया है। बीजेपी ऑफिस के बाहर भारी तादात में पुलिसकर्मी पहुंचे, पुलिस ने भावी शिक्षकों को रोकने की कवायद भी की है। डीआईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके  पर पहुंचे। वहीं कुछ चयनित शिक्षकों पर मामला भी दर्ज किया गया है।इस मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है। कमलनाथ ने ट्वीट किया कि प्रदेश की चयनित शिक्षक बहनें भोपाल में भाजपा कार्यालय पहंची थी। राखी लेकर शिवराज जी से उपहार में अपना नियुक्ति पत्र मांगा, शाम को उन्हें राखी का उपहार मिल गया। चयनित शिक्षकों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। 

 प्रदेश की चयनित शिक्षक बहनो ने भोपाल में भाजपा कार्यालय जाकर, राखी लेकर शिवराज जी से उपहार में अपना नियुक्ति पत्र माँगा ?

इससे पहले चयनित शिक्षकों का BJP कार्यालय के बाहर आंदोलन को लेकर प्रशासन ने यहां से हट जाने का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगर आंदोलन खत्म नहीं करते तो नामजद FIR दर्ज करेंगे।मौके पर DIG इरशाद वली, कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे। चयनित शिक्षकों का BJP कार्यालय के बाहर तेज होते आंदोलन को देखकर पुलिस ने अपने स्तर पर कार्रवाई शुरु कर दी है। FIR करने पुलिस ने नाम और परिचय पत्र नोट करने का काम शुरू किया है।
 

 

 

 

 

 

और भी

महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी : डॉ. किरणमयी नायक

रायपुर:- महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बुधवार को कलेक्टोरेट सृजन सभाकक्ष में 27 मामलों की सुनवाई की। इस दौरान महिलाओं के दो गंभीर शिकायत पर अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक ने जांच कमेटी गठित करते हुए कमेटी के रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करने की बात संबंधित पक्षकार को कही। इसी तरह पति के द्वारा दूसरी शादी करने और एक अन्य प्रकरण में युवती को मर्जी के खिलाफ बलात रखने के मामले में आरोपियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करने सहित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित टीआई को दिए। 

महिला आयोग की सुनवाई कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। आज की सुनवाई में आयोग अध्यक्ष नायक ने शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय के प्रकरण में दोनो पक्ष को सुना। आवेदिका की शिकायत को आयोग द्वारा अवलोकन किया गया। आवेदिका ने आयोग के समक्ष एक सीडी भी प्रस्तुत किया और अनावेदक ने एक सूचना की प्रति प्रस्तुत किया। इसमें आयोग की अध्यक्ष नायक ने प्रकरण की सुनवाई में कहा कि उभयपक्षों के बीच विवाद के मुद्दे और उसके समर्थन में गवाहों की उपस्थिति विद्यालय में ही मिल सकती है। 

इस हेतु महिला आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय की उपस्थिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया।  नायक द्वारा समिति को निर्देशित किया गया कि वे किसी भी दिन स्कूल में औचक निरीक्षण कर गवाहों का बयान दर्ज करेंगे। इस आधार पर अपनी रिपोर्ट आयोग को समय पर प्रस्तुत करेंगे। समिति के सदस्य जॉच किस प्रकार करेंगे यह निर्णय समिति स्वयं लेंगे और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत होने पर अंतिम निर्णय आयोग द्वारा लिया जायेगा।

इसी तरह एक मामले में महिला ने पुलिस कर्मचारी के खिलाफ गंभीर शिकायत की। इसपर दोनों पक्षों की बातें आयोग अध्यक्ष नायक ने सुनी। इस दौरान शिकायतकर्ता महिला द्वारा अनआवेदक द्वारा दी गई धमकी आदि साक्ष्य से संबंधित रिकार्डिंग की कापी भी दी गई। इस पर आयोग अध्यक्ष  नायक ने आयोग सदस्य अर्चना उपाध्याय सहित तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर मामले की गंभीरता से जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। रिपोर्ट के आधार पर आयोग की अंतिम निर्णय की बात अध्यक्ष  नायक ने कही।

एक स्कूल के प्रकरण में पिछले सुनवाई में जांच समिति गठित की गई थी। आज की सुनवाई के दौरान अनावेदिका ने पिछले सुनवाई का एक प्रति दस्तावेज प्रस्तुत कर बताया कि इसमें आवेदिका को नौकरी से निकाले जाने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया था। आयोग के पिछली सुनवाई में अनावेदिका ने इस पत्र का कोई जिक्र नहीं किया था। पिछली सुनवाई में आयोग के तरफ से अधिकृत तपन घोष को माह जनवरी के सुनवाई की आर्डरशीट में भी इस दस्तावेज का कोई जिक्र नहीं है। अनावेदिका पक्ष की ओर से आवेदिका को स्कूल की टीचरशीप की नौकरी से हटा दिया गया। 

इस प्रकार अनावेदिका पक्ष ने महिला आयोग के समक्ष गलत जानकारियां और बैक डेट से गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर आयोग को गुमराह करने की कोशिश किया गया साथ ही आवेदिका ने बताया कि जो शिकायत महिला आयोग में प्रस्तुत किया गया है। उस मामले में अनावेदिका के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज हो गया है। जिसकी प्रति भी आवेदिका द्वारा प्रस्तुत किया गया। आवेदिका ने यह भी बताया कि अनावेदिका जमानत पर है। प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रक्रियाधीन होने के कारण नस्तीबद्ध किया गया।

शाम पांच बजे तक आयोग अध्यक्ष नायक ने 27 प्रकरण की सुनवाई की। इस दौरान 12 प्रकरण नस्तीबद्व किए गए। दो मामले में कमेटी का गठन कर निगरानी में रखा गया और 13 मामले को आगामी सुनवाई के लिए रखा गया। आज की सुनवाई में आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय, एडिशनल एसपी डॉ.राजेंद्र कुमार, एसडीएम युगलकिशोर उर्वशा, जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकवेंद्र जाटवर, सामाजिक कार्यकर्ता  स्नेहलता शर्मा, शेख ताजीम सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
और भी

स्कूल परिसर में घुसकर 12वीं के छात्र की पिटाई, मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ :-  सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ लड़कों ने एक स्कूली छात्र की स्कूल परिसर में घुसकर पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित छात्र ने पुलिस थाने में की है। जानकारी के अनुसार घटना 17 अगस्त का है। विश्रामपुर स्थित राजकुमार पब्लिक स्कूल में ग्राम रामनगर निवासी कक्षा 12वीं के एक आदिवासी छात्र को विश्रामपुर के ही कुछ लड़कों ने स्कूल परिसर में घुसकर मार दिया। पीड़ित छात्र के मुताबिक घटना उस वक्त की है जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर जाने ही वाला था। इसी दौरान उसके स्कूल का ही एक छात्र अपने साथियों के साथ आकर उसके ऊपर हाथ में पहनने वाले कड़े से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर और मुंह में चोट आई है। 

घटना के बाद पीड़ित छात्र के साथ मौजूद एक अन्य छात्र उसे (पीड़ित छात्र) को घर लेकर गया और उसके परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पीड़ित छात्र ने उक्त मारपीट करने वाले लड़कों के खिलाफ विश्रामपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित आदिवासी छात्र ने आरोप लगाया है कि जिन लड़कों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया वो बिश्रामपुर के ही निवासी है। उन लोगों ने उसके साथ जातिगत गाली गलौज भी किया। जिसकी शिकायत अनुसूचित जाति कल्याण थाना सूरजपुर में भी की गई है।

 

और भी

अगले 5 दिन इन जगहों में बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर निकलें काम पर

अगर आपको अगले पांच दिन में बैंक का कोई कामकाज निपटाना है तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी है. अगले पांच दिन में कई शहरों में 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, इसलिए घर से निकलने से पहले यहां दी गई लिस्ट को ध्यान से देख लीजिए अलग-अलग शहरों में बैंकों के हॉलिडे की लिस्ट देखकर आप यह पुख्ता कर लीजिए कि आपके शहर में बैंक किस दिन बंद रहेंगे. इसके मुताबिक आप अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं. 


लगातार पांच दिन बैंकों में हॉलिडे 

अलग-अलग शहरों के मुताबिक बैंकों में 19 अगस्त यानी गुरुवार को मुहर्रम की बंदी,  20 अगस्त को ओणम की छुट्टी और  21 अगस्त को थिरुवोणम की छुट्टी रहेगी. 22 अगस्त को रविवार का अवकाश रहेगा. इसी तरह 23 अगस्‍त, सोमवार को नारायण गुरु जयंती के मौके पर कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इस तरह लगातार पांच दिन तक बैंकों में कहीं न कहीं हॉलिडे रहेगा. 

घोष‍ित अवकाश 

19 अगस्त को मुहर्रम की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह, ओणम की वजह से 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 21 अगस्त को थिरुवोणम और 23 अगस्‍त को नारायण गुरु जयंती के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश होगा. रिजर्व बैंक की लिस्ट के मुताबिक पूरे देश के अलग-अलग इलाकों के लिए अगस्त महीने में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी है. हालांकि इसमें कई क्षेत्रीय हॉलिडे हैं यानी किसी खास दिन हो सकता है कि बैंक एक राज्य में बंद रहें तो दूसरे राज्य में खुलें. इसलिए आपको बैंक में किसी भी काम में जाने से पहले इस पूरी सूची को ध्यान से देखना चाहिए.  

अगस्त 2021 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अगस्त- रविवार
8 अगस्त- रविवार
13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना,

रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अगस्त- रविवार
23 अगस्त- नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और

श्रीनगर में बैंक बंद
31 अगस्त-  कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद |
और भी

10वीं युवाओं के लिए 192 पदों पर निकली भर्ती

रेलवे व्हील फैक्ट्री ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. रेलवे व्हील फैक्ट्री ने आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के 192 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त को शुरू हो चुकी है और योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 13 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 12,261 रुपये प्रति माह तक दिए जाएंगे.


पदों का विवरण 
  •  फिटर - 85 पद 
  • मशीनिस्ट - 31 पद 
  • मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - 8 पद 
  •  टर्नर - 5 पद 
  • सीएनसी प्रोग्रामिंग कम ऑपरेटर (COE Group) - 23 पद 
  •  इलेक्ट्रीशियन - 18 पद 
  •  इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 22 पद 
  • कुल पद - 192

योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 परसेंट अंकों के साथ 10वीं पास किया होना जरूरी है. साथ ही संबंधित विषय में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से नेशनल ट्रेड अप्रेंटिस सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है. इस भर्ती के लिए 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
 
  •  सामान्य/OBC/EWS वर्ग के लिए - 100 रुपये  
  •  SC/ST/PWD/Women वर्ग के लिए- कोई फीस नहीं
 चयन

रेल व्हील फैक्ट्री ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में उम्मीदवारों को मिले अंकों और आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.
 
और भी

जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की नर्स से मारपीट

गोंडा में बीती रात जिला अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात महिला स्टाफ नर्स पर अपने मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता व मारपीट की है. इस दौरान महिला स्टाफ नर्स के कपड़े भी फट गए और दबंग परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड से उनको खींचते हुए गेट के बाहर तक चले गए. इसी बीच स्टाफ नर्स के पति जिला अस्पताल में खाना देने आए थे, बीच बचाव करने पर उनकी भी पिटाई की गई और जितने भी स्वास्थ्य कर्मी, मामले में बीच-बचाव करने गए थे उनकी दबंगों ने खूब पिटाई की है. यही नहीं मौके से सभी फरार हो गए. मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है. महिला स्टाफ नर्स से बदतमीजी करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिला अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, पीड़ित महिला स्टाफ नर्स खुशबू चौधरी ने बताया कि, मरीज के परिजनों ने हमारे साथ बदतमीजी की. गाली दी, मारा-पीटा है और हमारे कपड़े भी फट गए. हमारे पति खाना देने आए थे उनको भी मारा पीटा. हम इसकी लिखित शिकायत पुलिस में करेंगे. पुलिस आई थी और कुछ लोगों को थाने ले गई है.इस मामले पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि, जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही की बात कहकर हमारे महिला स्टाफ नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया है. इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए हैं. पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस कुछ लोगों को कोतवाली ले गई है और हम लोग इसकी लिखित शिकायत करेंगे. जिला अस्पताल में पुलिस की तरफ से कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है 

 
और भी

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान, विधायकों को दी ये नसीहत

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी विधायकों और टिकट पाने की आस लगाए बैठे पदाधिकारियों को बड़ा संदेश दे दिया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायकों से कहा है कि टिकट के लिए बायोडाटा लेकर न घूमें। पार्टी प्रत्याशियों का चयन खुद कर लेगी। साथ ही उन्होंने विधायकों मंत्रियों को 23 अगस्त से शुरू हो रहे बूथ विजय अभियान में जुटने को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों से कहा कि वे अपने इलाके में विकास के 3-3 करोड़ रुपये तक के काम बता दें उन्हें प्राथमिकता पर कराया जाएगा। 

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक लोकभवन में बैठक हुई। इसमें स्वतंत्र देव सिंह ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि वे टिकट पाने के लिए अपना बायोडाटा लेकर यहां वहां न घूमें। पार्टी संगठन को उनकी कार्यशैली, जनसेवा आदि के बारे में पूरी जानकारी है। पार्टी उन्हें टिकट देने के लिए चयन स्वत: करेगी। प्रदेश अध्यक्ष के इस रुख से साफ हो गया है कि पार्टी विधायकों के बड़े पैमाने पर टिकट काटे जाएंगे। पार्टी इसके लिए सर्वे करवा रही है। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि पार्टी पदाधिकारी जिलों में पोस्टर-बैनरों में यह कतई न लिखवाएं की वे फलां क्षेत्र से भावी प्रत्याशी हैं। वे विषय पर चर्चा करें और पदाधिकारियों से अपनी बात कह सकते हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से सत्र के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में मौजूद रहने को कहा और यह भी बताया कि विधायक अपने-अपने इलाके में विकास कार्य के लिए तीन-तीन करोड़ के काम बता दें उन कामों को जल्द से जल्द कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधायकों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने को कहा। साथ ही बूथ विजय अभियान में गंभीरता से जुटने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा आम लोगों के लिए किए गए कल्याणकारी कामों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने विधायकों से विपक्ष के हमलों का पुरजोर तरीके से जवाब देने को भी कहा।

और भी

प्रभारी कमिश्नर ने 13 सफाई कर्मचारियों को किया बर्खास्त

मध्यप्रदेश:- नगर निगम सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के चौथे दिन प्रभारी कमिश्नर ने 13 प्रदर्शनकारियों को बर्खास्त कर दिया है। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर फूलबाग मैदान में अनशन पर बैठे हैं। सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। 
और भी

बालाघाट में इनवेस्टर समिट आज, 2 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की उम्मीद

भोपाल, मध्यप्रदेश:-  बालाघाट में आज इन्वेस्टर्स समिट होगी। इस समित में 2 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश की उम्मीद है। सीएम शिवराज समिट में वर्चुअली शामिल होंगे।समिट में इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने पर विस्तार से चर्चा होगी। जिले के कनकी गांव को बनाया जा रहा इंडस्ट्रियल हब।मंत्री राजवर्धन सिंह और मंत्री रामकिशोर कावरे भी मौजूद रहेंगे।

 
और भी

अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा के लिए पीएम आवास पर बड़ी बैठक शुरू

अफगानिस्तान  संकट पर चर्चा के लिए पीएम आवास पर बड़ी बैठक हो रही है. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल मौजूद हैं. यहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी हैं. बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब पूरी दुनिया की नज़र वहां के हालातों पर टिकी है. भारत समेत अन्य देश अपने-अपने नागरिकों को बाहर निकालने की कोशिश में हैं. भारत ने 120 भारतीयों को काबुल ने निकाला है. उनको लेकर ग्लोबमास्टर प्लेन हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ. बीते दिन भी कुछ लोगों को बाहर निकाला गया था.तालिबान अफगानिस्तान में किस तरह सरकार बनाता है और कैसे काम करता है, इसपर भारत वेट एंट वॉच की रणनीति अपनाएगा, सूत्रों ने यह जानकारी दी है. अफगानिस्तान में इस वक्त पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झांगवी भी मौजूद हैं, जिनको लेकर भारत अलर्ट है.

अफगानिस्तान में फंसे भारतीय लोग या उनके घरवाले विभिन्न नंबर्स पर फोन कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि +91-11-49016783, +91-11-49016784, +91-11-49016785 पर फोन किया जा सकता हैं. वहीं +91-8010611290 यह वॉट्सऐप का नंबर है. SituationRoom@mea.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है |

और भी

ATMA 2021 September Session: सितंबर सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने सितंबर सेशन के लिए एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस (ATMA 2021) की आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर, 2021 है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स, atmaaims.com पर विजिट करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि सितंबर में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व, उम्मीदवारों को योग्यता मानदंड की ठीक प्रकार से जांच कर लेनी चाहिए। सितंबर सेशन के लिए, एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशंस 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जानी है। होम-बेस्ड ऑनलाइन मोड में एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि : 15 अगस्त, 2021
फी पेमेंट करने की अंतिम तिथि : 4 सितंबर, 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 5 सितंबर, 2021
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि : 11 सितंबर, 2021
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि : 8 सितंबर, 2021
परीक्षा की तिथि : 12 सितंबर, 2021
परिणाम घोषित होने की तिथि : 15 सितंबर, 2021

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को AIMS की ऑफिशियल वेबसाइट, atmaaims.com पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध इम्पोर्टेन्ट डेट्स सेक्शन में क्लिक हियर टू रजिस्टर फॉर ATMA Exam लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब ओपन होगा। यहां मांगी गई जानकारियां जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, सिटी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर फी पेमेंट के लिए प्रोसीड करें। शुल्क का भुगतान करने के बाद, आपको पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (PID) प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद, आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित गाइडलाइन्स भी जारी किए गए हैं। कैंडिडेट को आवेदन करने से पहले, इसे अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।
 
और भी

राजस्थान सहित देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

अजमेर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान सहित देश की 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 1 सितंबर को रात 11 बजकर 50 मिनट तक रखी गई है। परीक्षा शुल्क जमा कराने के लिए 2 सितंबर अंतिम तिथि है। परीक्षा 15, 16, 23 व 24 सितंबर को होगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी। परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट से ऑनलाइन होगी। एंट्रेस एग्जाम का पैटर्न वस्तुनिष्ठ होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। भाषा पाठ्यक्रम को छोड़कर परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी। 

वरिष्ठ निदेशक परीक्षा डॉ साधना पाराशर की ओर से जारी आदेश में बताया है कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीयू.सीईटी 2021 के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने के पहले प्रत्येक सहभागी यूनिवर्सिटी में उपलब्ध पाठ्यक्रमों के पात्रता मानदंड की जांच कर लें। परीक्षा शुल्क को डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई या पेटीएम का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करना आवश्यक है। डिग्री व सर्टिफिकेट की अंतिम परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी भी यह एंट्रेंस एग्जाम में भाग ले सकते हैं। प्रवेश इन्टीग्रेटेड, पीजी व यूजी में होंगे।

इन 12 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ के लिए एंट्रेंस एग्जाम

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
असम यूनिवर्सिटी, सिलचर
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु
और भी