फटा-फट खबरें

IIT में अब हिंदी में होगी BTech की पढ़ाई

BTech in Hindi : आईआईटी जोधपुर में अब अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी बीटेक किया जा सकेगा। देश के अग्रणी तकनीकी संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत हिंदी में बीटेक डिग्री कोर्स शुरू किया है। हिंदी मीडियम बीटेक में एडमिशन जेईई एडवांस के स्कोर के आधार पर होगा। फ्रेशर्स को क्लास शुरू होने से पहले हिंदी और अंग्रेजी शिक्षकों में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा। हिंदी मीडियम हो या अंग्रेजी मीडियम, भाषा की पसंद के आधार पर दो सेक्शन बनाए जाएंगे। दोनों सेक्शन एक ही प्रोफेसर पढ़ाएंगे। छात्रों के पास सत्र के दौरान हिंदी या अंग्रेजी सेक्शन के बीच स्विच करने का विकल्प भी होगा। इसके अलावा छात्रों का दोनों औसत के लिए एक ही स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा। आईआईटी जोधपुर की इस नई पहल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। दोनों सेक्शन अंग्रेजी में पेश किए जाएंगे। यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है कि सभी छात्र उस भाषा में प्रभावी ढंग से सीख सकें जिसमें वे सबसे अधिक सहज हैं और दोनों सेक्शन एक ही प्रशिक्षक द्वारा पढ़ाए जाएंगे। आईआईटी जोधपुर में अधिक समावेशी और सहायक शैक्षिक वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम।
संस्थान की सीनेट ने 26 जून 2024 को हुई अपनी 38वीं बैठक में तथा उच्चतर सभा ने 28 जून 2024 को हुई अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, कुछ वर्ष पहले केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत हिंदी में इंजीनियरिंग के इस प्रस्ताव को आईआईटी संस्थानों की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा था। आईआईटी संस्थानों का कहना था कि हिंदी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम रोजगार की संभावनाओं, उद्योग की जरूरतों तथा वैश्विक कार्यस्थल के लिहाज से ठीक नहीं हैं। लेकिन छात्र अपनी क्षेत्रीय भाषा में तकनीकी विषयों को ठीक से पढ़ और समझ सकें, इसके लिए आईआईटी हिंदी में बी.टेक भी शुरू करेगा।
और भी

शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

BPSC TRE 3.0 Exam admit card : बीपीएससी तृतीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी कर दिया गया। आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को उनके सेंटर वाले शहर की भी जानकारी मिलेगी। 27 जिलों में चार सौ से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। बता दें कि बीपीएससी ने पहले ही नोटिस जारी कर कहा था कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 जुलाई को जारी किए जाएंगे।
आयोग ने परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही प्रकाशित कर दिया था। इस बार आयोग ने सभी डीएम को परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने को कहा है। सेंटरों पर जैमर लगाए जाएंगे। साथ ही आयोग कार्यालय से लाइव मॉनिटरिंग होती रहेगी। इसके अलावा प्रश्नों को लेकर कई स्तरों पर गोपनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसमें सेंध लगाना मुश्किल होगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले कई स्तरों पर जांच की जाएगी। इसमें छह लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। 19 को कक्षा 6-8 के लिए गणित व विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी। कक्षा 1 से 5 तक के सभी विषयों की परीक्षाएं 20 जुलाई को होंगी। कक्षा 9 और 10 के सभी विषयों की परीक्षाएं 21 जुलाई को और कक्षा 11 और 12 के सभी विषयों की परीक्षाएं 22 जुलाई को होंगी।
87,774 स्थान निर्धारित किए जाएंगे। परीक्षा 19, 20 और 21 जुलाई को एक शिफ्ट में और 22 जुलाई को दो शिफ्ट में होगी। उम्मीदवारों को एक घंटे के लिए आना होगा। देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। तीसरे चरण की परीक्षा 5 मार्च को हुई थी। दस्तावेज लीक होने के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

 

और भी

सेल में B Tech डिग्री धारकों के लिए निकली भर्ती

SAIL Vacancy : सेल (SAIL) के निदेशकों व कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल 249 पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके तहत विभिन्न विभागों में बीटेक कर रहे इंजीनियरिंग अभ्यर्थी 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है, उनमें धातुकर्म में 172, विद्युत में 203, यांत्रिक में 314, इंस्ट्रूमेंटेशन में 45, सिविल में 68, रसायन शास्त्र में 52, कार्मिक में 18, इलेक्ट्रॉनिक्स में 24, आईटी में 62 पदों पर बहाली होगी। यह नियुक्ति प्रक्रिया डोर के जरिए होगी। जबकि श्रमिक श्रेणी में ऑपरेटर व टेक्नीशियन अप्रेंटिस (operator and technician apprentice) श्रेणी के लिए 964 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र समेत अन्य संयंत्रों में साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। इसके लिए सेल स्तर पर इसी माह साक्षात्कार समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए खरीद का दौर शुरू-
सेल प्रबंधन ने वर्ष 2030 तक बोकारो स्टील प्लांट समेत विभिन्न सेल प्लांटों की उत्पादन क्षमता 30 मिलियन टन करने के लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संदर्भ में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न ग्रेड के कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट में हॉट मेटल का उत्पादन करीब पांच टन है। प्लांट की सभी यूनिटों को लगातार अपडेट किया जा रहा है। ताकि वर्ष 2030 तक 14 एमटी उत्पादन लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
और भी

CLAT 2025 : इस तारीख से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

CLAT 2025 Registration 2024 : CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई, 2024 से परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। आवेदन विंडो 15 जुलाई को खुलेगी और रजिस्ट्रेशन 15 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगा। CLAT 1 दिसंबर, 2024 को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि CLAT 2025 का नोटिफिकेशन UG और PG दोनों ही प्रोग्राम के लिए जारी किया गया है। जो आवेदक CLAT 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी consortiumofnlus.ac पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
CLAT UG के लिए शैक्षणिक योग्यता-
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिन्होंने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण की है, वे आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही मार्च/अप्रैल 2025 में कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के छात्रों को कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए।
क्लैट पीजी के लिए शैक्षिक योग्यता-
सामान्य श्रेणी के छात्र जिन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी परीक्षा उत्तीर्ण की है या जो अप्रैल या मई 2025 में एलएलबी अंतिम परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ एलएलबी परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। अप्रैल या मई 2025 में एलएलबी अंतिम परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
क्लैट यूजी और पीजी परीक्षा पैटर्न इस प्रकार होगा-
क्लैट यूजी प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा, करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीकों से 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। उम्मीदवारों को हर सही उत्तर के लिए एक अंक (+1) मिलेगा, जबकि हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। एनएलयू कंसोर्टियम ने यूजी प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय से अपेक्षित प्रश्नों का वेटेज भी जारी किया है।
- अंग्रेजी भाषा से 28 से 32 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- सामान्य ज्ञान सहित समसामयिक मामलों से संबंधित 35 से 39 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- लीगल रीजनिंग से 35-39 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- लॉजिकल रीजनिंग से 28-32 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- क्वांटिटेटिव टेक्नीक से 13-17 प्रश्न पूछे जाएंगे।
क्लैट पीजी प्रश्न पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को 2 घंटे में देना होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक (+1) मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
और भी

प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

रायपुर। आदिम जाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रयास आवासीय विद्यालय और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट eklavya.cg.nic.in पर परिणाम का अवलोकन कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम के संबंध में यदि रोल नंबर अथवा नाम में कोई विसंगति हो तो प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थी अपना अभ्यावेदन ई-मेल prayas.ctd@gmail.com पर 12 जुलाई को शाम 5 बजे तक तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अभ्यर्थी ई-मेल abhyavedan.emrs@gmail.com पर 14 जुलाई को शाम 5 बजे तक कर मेल कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात किया गया अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं (सत्र 2024-25) में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित कर विभिन्न जिला मुख्यालयों में 9 जून 2024 को  परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी प्रकार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा 6वीं (शिक्षण सत्र 2024-25) में प्रवेश के लिए 18 मई 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी।
और भी

NEET-UG काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित

NEET UG counselling : नीट यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है, जो आज से शुरू होने वाली थी. हालांकि नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करने वाली मेडिकल काउंसिल कमीशन (MCC) की ओर से अभी काउंसलिंग स्थगित करने के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. कमीशन जल्द ही नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी जा सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारी नीट यूजी पर 8 जुलाई को अदालत की सुनवाई का इंतजार करना चाहते हैं. शीर्ष अदालत 8 जुलाई को कई याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है, जिनमें 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं.
इससे पहले एक याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन बेंच ने इससे इनकार कर दिया था. बेंच ने कहा था कि हम ऐसा नहीं कर रहे हैं. अगर परीक्षा जारी रही तो काउंसलिंग भी जारी रहनी चाहिए, चिंता न करें.
और भी

सीबीएसई बोर्ड ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए

CBSE Compartment Admit Card 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कंपार्टमेंट 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2024 में होगी। शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 से 22 जुलाई और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई 2024 को होगी। सीबीएसई दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित कर रहा है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। छात्रों के पास प्रश्नावली पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय होगा।
इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई 2024 को प्रकाशित किया गया था। कक्षा 10 का कुल पास प्रतिशत 93.06% और कक्षा 12 का 87.98% रहा। कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 1,62,1224 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 1,42,6420 पास हुए। कक्षा 10वीं में कुल 2,251,812 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2,238,827 उपस्थित हुए। इनमें से 2,095,467 उम्मीदवार पास हुए।
और भी

NEET PG एग्जाम की नई तारीख का ऐलान, परीक्षा अब 11 अगस्त को

दिल्ली। NEET PG एग्जाम की नई तारीख का ऐलान हो गया है। 11 अगस्त को परीक्षा होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. एसओपी और प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद नीट पीजी की नई तारीख का ऐलान किया गया है.
दो शिफ्ट में आयोजित होने वाले नीट पीजी एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET PG) के लिए आवेदन किया था और 23 जून को परीक्षा में बैठने वाले थे, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई एग्जाम डेट का नोटिस चेक कर सकते हैं.
दरअसल, NEET PG का आयोजन 23 जून को किया जाना था, जिसे NEET UG और UGC NET पेपर लीक विवाद के बीच इसे 22 जून को निर्धारित समय से 12 घंटे से भी कम समय पहले परीक्षा की अखंडता के उल्लंघन के प्रयास का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया था.
और भी

NCERT: कक्षा 3 और 6 के लिए शैक्षणिक सुधारों के लिए शिक्षा मंत्रालय की पहल

एनसीईआरटी : कक्षा 3 और 6 के लिए शैक्षणिक सुधारों के लिए शिक्षा मंत्रालय की पहल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) जल्द ही कक्षा 3 और 6 के लिए शेष आठ नव विकसित पाठ्यपुस्तकें पेश करेगी। मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष के साथ नई पाठ्यपुस्तक विकास प्रक्रिया की प्रगति की "विस्तृत समीक्षा" की। जुलाई 4। एनसीईआरटी को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), 2020 के अनुसार स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ-एसई) के साथ 1 से 12 तक की सभी कक्षाओं के लिए नई किताबें विकसित करने का काम सौंपा गया है। बोर्ड ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र (2024-25) में, केवल कक्षा 3 और 6 के लिए नई किताबें जारी की जाएंगी, जबकि अन्य सभी कक्षाओं के लिए संशोधित किताबें दो आगामी शैक्षणिक सत्रों के दौरान जारी की जाएंगी। वह पहले ही कक्षा 1 और 2 के लिए किताबें प्रकाशित कर चुके हैं।
मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "पाठ्यपुस्तक विकास कार्य अंतिम चरण last stage में है और ग्रेड 3 और 6 के लिए नौ पाठ्यपुस्तकें पहले से ही उपलब्ध हैं। शेष आठ बहुत जल्द उपलब्ध होंगी।" प्रधान ने कक्षा 3 और 6 के शिक्षकों के लिए किए गए क्षमता निर्माण की भी समीक्षा की जो इन नई पाठ्यपुस्तकों का उपयोग करेंगे। परिषद ब्रिजिंग पाठ्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को नए शैक्षणिक उपकरणों से परिचित कराने और प्रशिक्षित करने की प्रक्रिया में भी है। इस साल अप्रैल में, एनसीईआरटी ने माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए नए सत्र के लिए नए विकसित पाठ्यक्रम को पढ़ाने के लिए तैयार करने के लिए एक ब्रिजिंग कोर्स शुरू किया था। एनसीएफ-एसई को नई एनईपी के अनुसार विकसित किया गया है। एनसीएफ को मंत्रालय द्वारा अगस्त 2023 में प्रकाशित किया गया था। यह सीखने के विभिन्न स्तरों और अवधारणाओं के लिए विभिन्न अवधारणाएं प्रदान करता है जैसे - बुनियादी स्तर के लिए कला और खेल-आधारित शिक्षा; उच्च कक्षाओं के लिए योग्यता-आधारित शिक्षा; छठी कक्षा से शुरू होने वाले पेशेवर कौशल का परिचय; वाणिज्य, विज्ञान और मानविकी की कोई विनियमित धारा नहीं; और कक्षा 10 और 13 के लिए वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएँ।
और भी

CUET परिणामों को जल्द जारी करेगी एनटीए

CUET results date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सीयूईटी-यूजी परीक्षा परिणाम जारी करेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी. NEET UG परीक्षा को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद NTA ने इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि एनटीयू परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है। परिणाम जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा. डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों सहित 261 केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कुल 13.4 लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया था। यह विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा है, जिसका परिणाम 30 जून को घोषित किया जाना था।
कांग्रेस का एनटीए पर हमला-
बुधवार को, कांग्रेस ने एनटीए पर हमला किया और कहा कि सीयूईटी उन मुख्य कारणों में से एक है जिसके कारण बच्चे बाहरी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पहले एनटीए ने कहा था कि वे 30 जून को परीक्षा परिणाम जारी करेंगे, लेकिन अब इसमें लगातार देरी हो रही है.
आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि वह 1 अगस्त से अपना सत्र शुरू करेगा, लेकिन अब यह देखना होगा कि CUET परिणाम कब घोषित किया जाएगा। हमने आपको बताया था कि एनटीए ने 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई 2024 को सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित की थी। इस साल पहली बार परीक्षा हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेंसिल और) में आयोजित की गई थी। कागज़)। ,
सीयूईटी यूजी 2024 उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें-
Exams.nta.ac.in पर जाएं और फिर CUET UG परीक्षा पृष्ठ पर जाएं।
CUET UG 2024 उत्तर कुंजी लिंक खोलें।
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
उत्तर कुंजी देखें और डाउनलोड करें।
हम आपको बता दें कि पहले NTA न्यूज़लेटर में CUET UG 2024 परिणाम तिथि के रूप में 30 जून का उल्लेख किया गया था। आंसर की आप ऑफिशियल वेबसाइट questions.nta.ac.in/CUET-UG पर देख सकेंगे.
और भी

इस आईआईटी से B Tech करने वालों को मिलेगा मेंटर

B Tech from this IIT : आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। रजिस्ट्रेशन के बाद देशभर से नये छात्र 28 जुलाई को धनबाद पहुंचेंगे। आईआईटी धनबाद में 30 जुलाई से बीटेक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी। रजिस्ट्रेशन के बाद नये नामांकित छात्रों को कक्षाएं शुरू होते ही मेंटर मिल जायेंगे। संस्थान के संबंधित विभाग के शिक्षक ही मेंटर बनेंगे। 20 से 25 छात्रों के प्रत्येक ग्रुप पर एक मेंटर होगा। खास बात यह है कि यूजी प्रथम वर्ष में नामांकित छात्रों समेत यूजी के सभी वर्षों के छात्रों को अब एक मेंटर मिलेगा। संस्थान ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारों का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों के बीच संबंध प्रगाढ़ करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। मेंटर उसी विभाग में प्रोफेसर बन जायेंगे। वे अपने छात्रों के साथ महीने में एक बार डिनर करेंगे। ज्यादा से ज्यादा समय गुजरेगा। विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच की दूरी कम करना है। छात्र अपनी समस्याएं अपने मेंटर से साझा कर सकेंगे। छात्रों की कमियों को पहचानने और उन्हें दूर करने में सहायक बनें।
निरसा कैंपस के लिए मांगे सुझाव-
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने अपने दूसरे कैंपस यानी निरसा कैंपस के लिए सुझाव मांगे हैं। निरसा कैंपस को अत्याधुनिक प्रयोगशाला कैसे बनाया जाए। वहां आधारभूत संरचना कैसे विकसित की जाए? आईआईटी धनबाद ने इस संबंध में क्यूआर कोड भी जारी किया है। इसे स्कैन कर आप अपने विचार/आइडिया ऑनलाइन साझा कर सकते हैं। धनबाद से 35 किमी दूर निरसा में संस्थान के पास दो सौ एकड़ से अधिक जमीन है। संस्थान नए कैंपस में रिसर्च पार्क, स्किल सेंटर, हाइड्रोजन और कार्बन कैप्चर स्टोरेज एंड यूटिलाइजेशन टेक्नोलॉजी समेत अन्य सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है।
संस्थान यूजी छात्रों की हर कदम पर मदद के लिए मेंटरिंग प्रोग्राम शुरू कर रहा है। छात्रों को यूजी के सभी वर्षों में मेंटर मिलेंगे। यह मेंटर आपके विभाग के प्रोफेसर होंगे।
और भी

मेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख 3 जुलाई तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की सिविल जज भर्ती-2023 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए आवेदन करने का आज यानी 3 जुलाई को अंतिम दिन है. प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. CGPSC ने पिछले दिनों ही आवेदन की तारीख बढ़ाई थी. इसकी पहले 28 जून को आखिरी तारीख थी. आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए प्रदेश के कई अभ्यर्थियों ने पीएससी से निवेदन किया था. इसे लेकर मेंस के फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई थी.
जानकारी के मुताबिक, कुल 49 पदों के लिए सिविल जज भर्ती हो रही है. इसकी परीक्षा 25 अगस्त को होगी. परीक्षा के लिए रायपुर और बिलासपुर में केंद्र बनाए जाएंगे. पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा हुई थी. इस साल जनवरी में इसके परिणाम आए थे. प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है.
और भी

इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 15 जुलाई तक होगा नामांकन

जगदलपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जुलाई 2024 सत्र में ओडीएल एवं ऑनलाइन मोड में नए प्रवेश में नामांकन एवं पुनः पंजीकरण (रि-रजिस्ट्रेशन) की तिथि पुनः 30 जून 2024 से बढ़ाकर 15 जुलाई 2024 तक कर दी गई है। नामांकन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर व पीजी डिप्लोमा एवं छः माह के सर्टिफिकेट कार्यकम भी उपलब्ध है, जिसके लिए निर्देशन वेबसाईट पर सुलभ है। इच्छुक शिक्षार्थी अध्ययन केन्द्रों में उपलब्धता के आधार पर विषय का चुनाव कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अध्ययन केन्द्र 1509 शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर से संपर्क सकते हैं। प्रवेश ऑनलाईन लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ तथा रि-रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर किया जा सकता है, ज्ञात हो कि इससे पूर्व पंजीयन की तिथि 30 जून 2024 तक निर्धारित था। आवेदन करने वाले उम्मीदवार चाहे तो इग्नू के आधिकारिक वेबसाईट
http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर कॉमन प्रोस्पेक्टस डाउनलोड कर दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अम्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर में स्वयं उपस्थित होकर इग्नू के हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बीए, बीकाम, बीएससी (सभी सामान्य) में निःशुल्क नामांकन का प्रावधान है।
और भी

हाई स्कूल मुख्य परीक्षा-2024 पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल मुख्य परीक्षा वर्ष-2024 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुनर्गणना के कुल 709 आवेदन एवं पुनर्मूल्यांकन के कुल 5 हजार 122 आवेदन इस प्रकार कुल 5 हजार 831 आवेदन प्राप्त हुए थे। मण्डल द्वारा जारी परिणाम में पुनर्गणना के 125 एवं पुनर्मूल्यांकन के 2 हजार 379 इस प्रकार कुल 2 हजार 504 आवेदकों के अंकों में परिवर्तन हुआ है। पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।
और भी

बीटेक, एमसीए और एमबीए कोर्स की फीस हो सकती है माफ

AKTU : डॉ. APJ Abdul Kalam प्राविधिक Univewrsity और संबद्ध Colleges में ढाई लाख रुपये तक Family Income वाले छात्रों की ट्यूशन फीस माफ हो सकती है। ऐसे छात्र-छात्राओं को tuition fees वेवर स्कीम के तहत ट्यूशन फीस देने से छूट मिलेगी। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 के मद्देनजर (in the wake of) बीटेक, एमबीए, एमसीए और एमसीए लेट्रल इंट्री कार्यक्रम में पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। यूपी तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 10 जुलाई तक पंजीकरण किए जा सकेंगे। वहीं काउंसलिंग के जरिए बीटेक, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, बैचलर इन डिजाइन, बीफार्मा, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को ट्यूशन फीस देने से छूट मिल सकती है।
कुलपति प्रो. JP Pandey का कहना है कि जिन छात्र-छात्राओं की पारिवारिक आय अधिकतम Two and a half lakh है उन्हें ट्यूशन फीस देने से छूट मिल सकेगी। हालांकि इन्हें कॉलेज की ओर से लिए जाने वाले अन्य सभी शुल्क चुकाने होंगे। साथ ही इस योजना का फायदा उठाने के लिए आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।
अधिकतम 5 फीसदी फीस वेवर सीटें होंगी-
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की जारी guidelines के मुताबिक किसी भी कॉलेज में पाठ्यक्रम में तय सीटों के सापेक्ष अधिकतम पांच प्रतिशत सीटें ही फीस वेवर हो सकती है। इस मामले में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया इस स्कीम के तहत दाखिला लेने पर students to colleges की सभी जानकारी और जरूरी दस्तावेजों को मुहैया कराना होगा।
एचआर सम्मेलन-
एकेटीयू में एचसीएल (जीयूवीआई) नैशकॉम की मदद से स्नातक Engineers के लिए टीपीओ और एचआर सम्मेलन का आयोजन हुआ। उद्योग प्रासंगिकता सुनिश्चित करना विषय पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि कुलपति Prof.JP Pandey रहे।
और भी

एनटीए ने यूजीसी-नेट और एनसीईटी की नई तारीखों की घोषणा की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को पहले रद्द और स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा की। नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, यूजीसी-नेट अब 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा की अखंडता से समझौता किए जाने का संदेह होने पर, इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को आयोजित होने के एक दिन बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) को रद्द कर दिया था।इस मामले पर टिप्पणी करते हुए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हो गया था और टेलीग्राम ऐप पर प्रसारित किया गया था। मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है।यूजीसी-नेट को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार, सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता का मूल्यांकन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।पहले के पैटर्न से हटकर, इस साल परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में और एक ही दिन में आयोजित की गई थी। हालांकि, पुनर्निर्धारित परीक्षा एक पखवाड़े में फैले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के पहले के पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएगी। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) यूजीसी-नेट, जिसे परीक्षाओं के संचालन में कथित अनियमितताओं के विवाद के बीच एक निवारक उपाय के रूप में स्थगित कर दिया गया था, अब 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। सीएसआईआर यूजीसी-नेट को रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान और भौतिक विज्ञान में पीएचडी प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाता है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG और PhD प्रवेश NET में कथित अनियमितताओं के विवाद के बीच, केंद्र ने पिछले हफ्ते NTA के माध्यम से परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक पैनल को अधिसूचित किया था। NEET पेपर लीक सहित कई कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में है, UGC-NET को रद्द कर दिया गया क्योंकि मंत्रालय को इनपुट मिले थे कि परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया था।
और भी

IIRF ने भारत में 'सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय विश्वविद्यालयों' की रैंकिंग जारी की

  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप पर JNU, डीयू को मिला दूसरा स्थान
नई दिल्ली। भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने भारत में 'सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय विश्वविद्यालयों' की रैंकिंग जारी की है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को पहला और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को दूसरा स्थान दिया गया। जेएनयू वीसी प्रोफेसर शांतिश्री डी. पंडित ने इस उपलब्धि के लिए अकादमिक समुदाय को बधाई दी।आईआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 ने विश्वविद्यालय मूल्यांकन के क्षेत्र में मानक स्थापित किया है। सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय विश्वविद्यालयों की श्रेणी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) पहले स्थान पर और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) दूसरे स्थान पर है। पिछले साल वह छठे स्थान पर थे. यह तुलना एक महत्वपूर्ण सुधार दर्शाती है.
इन विश्वविद्यालयों को भी उच्च स्थान दिया गया-
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) भी अनुसंधान, छात्र प्रदर्शन और संकाय की गुणवत्ता में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहा। शीर्ष रैंक वाले विश्वविद्यालयों (सार्वजनिक और निजी) की श्रेणी में, भारतीय विज्ञान संस्थान (IIRF) बैंगलोर, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IIRF) नई दिल्ली और होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान मुंबई को अकादमिक स्थिरता के लिए मान्यता दी गई। उच्चतम परिणाम.
सर्वश्रेष्ठ निजी विश्वविद्यालयों की सूची-
शीर्ष निजी विश्वविद्यालयों में, सोनीपत में अशोक विश्वविद्यालय पिछले साल की तुलना में दूसरे स्थान पर आ गया है, इसके बाद गांधीनगर में धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (डीए-IIRF) और दादरी में शिव नादर विश्वविद्यालय हैं। इन संस्थानों ने भारतीय उच्च शिक्षा में नए मानक स्थापित करते हुए अकादमिक कठोरता, अनुसंधान नवाचार और उद्योग के साथ सहयोग के प्रति जबरदस्त प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
और भी

छत्तीसगढ़ में अब वार्षिक पढ़ाई की जगह सेमेस्टर सिस्टम से होगी पढ़ाई

  • सिलेबस में भी किया गया बदलाव, जानिए...क्या है पूरा प्रावधान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जुलाई से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 प्रभावी हो जाएगी। समस्त पाठ्यक्रम क्रेडिट पर आधारित होने के साथ ही चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत होंगे। सेमेस्टर सिस्टम के तहत अब विद्यार्थी 03/04 वर्षीय पाठ्यक्रम को अधिकतम 07 वर्षों में पूर्ण कर सकता है।
पाठ्यक्रम अवधि में विद्यार्थी “बहु-प्रवेश बहु-निकास” प्रावधान के अंतर्गत प्रथम वर्ष पूर्ण कर किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे उस संकाय के अंतर्गत ‘सर्टिफिकेट’ दो वर्ष पूर्ण कर छोड़ने पर ‘डिप्लोमा’ की उपाधि दी जाएगी एवं तृतीय वर्ष पूर्ण। करने पर ‘आतक’ की उपाधि प्राप्त कर पाठ्यक्रम को छोड़ सकता है।
जिन विद्यार्थियों को विषय विशेष में विशेषज्ञता प्राप्त करने या शोध करने की इच्छा हो वे पाठ्यक्रम को निरंतर चौथे वर्ष में जारी कर सकते हैं। एवं ‘आनर्स/आनर्स विथ रिसर्च’ की उपाधि चौथे वर्ष में प्राप्त कर सकते हैं। इस नीति के अंतर्गत बहु-विषयक शिक्षा, वैचारिक समझ एवं आलोचनात्मक सोच, नैतिक मूल्यों के साथ कौशल विकास को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।
सतत आतंरिक मूल्यांकन में 30% अंक एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा में 70% अंकों का प्रावधान रखा गया है. विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए इन दोनों को मिलाकर (आतंरिक एवं अंत सेमेस्टर परीक्षा) कुल 40% प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
जेनेरिक एलेक्टिव के अंतर्गत कला/विज्ञान/वाणिज्य संकाय का विद्यार्थी अपने संकाय के अतिरिक्त अन्य संकाय के किसी एक विषय को अपनी इच्छानुसार ले सकता है। विद्यार्थी शिक्षा के ऑनलाइन प्लेटफार्म यथा SWAYAM/MOOC में उपलब्ध पाठयक्रमों से भी विषय से संबंधित पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकता है।स्वाध्यायी छात्रों का समयबद्ध नामांकन और सतत मूल्यांकन द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना।
छत्तीसगढ़ में जुलाई से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू हो जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर प्रसन्ना ने बताया, अब वार्षिक पढ़ाई की जगह सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी। सिलेबस में भी बदलाव किया गया है। अतिथि व्याख्याता नीति भी लागू की गई है। नई नीति से उच्च शिक्षा विभाग में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है।
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव सचिव प्रसन्ना बोले-
उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना ने बताया, इस नीति में सतत मूल्यांकन का प्रावधान है, जिससे विद्यार्थियों के मानसिक उर्जा के साथ बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होगी। सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रम होने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव नहीं होगा। बहु-विषयक प्रणाली पर आधारित यह नीति विद्यार्थियों को उनकी इच्छानुसार दूसरे संकाय के विषयों का अध्ययन करने की स्वतंत्रता देती है। पाठ्यचर्या में भारतीय ज्ञान पद्धति के समावेश के साथ पाठपेत्तर गतिविधियों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। प्रोद्योगिकी के अनुकूलतम उपयोग पर बल दिया गया है।
और भी