फटा-फट खबरें

UPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे Rank 1

  • 1009 कैंडिडेट्स पास
UPSC CSE Final Result Declared : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 22 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट [upsc.gov.in] पर देख सकते हैं.
इस बार सीएसई परीक्षा में पहला स्थान प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने हासिल किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल रही हैं.
UPSC ने यह फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें उन उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित सेवाओं में नियुक्ति के लिए चुना गया है. यह सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया है. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के पदों पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों में विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें 335 सामान्य वर्ग, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 160 अनुसूचित जाति (SC) और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं.
इस बार दिव्यांग श्रेणी (PwBD) के तहत भी कुल 45 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 12 PwBD-1 (दृष्टिबाधित), 8 PwBD-2 (श्रवण बाधित), 16 PwBD-3 (चलने-फिरने में असमर्थता) और 9 PwBD-5 (अन्य दिव्यांगता) के अंतर्गत आते हैं.
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन चयन कुछ हजारों का ही होता है. यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) और अन्य ग्रुप A और B सेवाओं में चयन के लिए आयोजित की जाती है.
और भी

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी

  • हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86 फीसदी बच्चे पास
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 के परिणाम 19 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया। इस साल हाई स्कूल में 90.87 फीसदी और इंटरमीडिएट में 86.20 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
हाई स्कूल परीक्षा में 1,09,859 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 99,725 पास हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 90.87 फीसदी रहा, जिसमें छात्रों का पास प्रतिशत 88.20 फीसदी और छात्राओं का 93.25 फीसद रहा।
बागेश्वर के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक (99.20 फीसदी) हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। टिहरी की कनकलता ने 495 अंक (99 फीसदी) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान उत्तरकाशी के दिव्यम और उधम सिंह नगर की दीपा जोशी ने साझा किया, दोनों ने 494 अंक (98.80 फीसदी) प्राप्त किए।
इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,06,345 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिनमें से 88,518 पास हुए। कुल पास प्रतिशत 86.20 फीसदी रहा। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.10 फीसदी और छात्राओं का 86.20 फीसदी रहा। देहरादून की अनुष्का राणा ने 493 अंक (98.60 फीसदी) के साथ पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान देहरादून के केशव भट्ट और उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने साझा किया, दोनों ने 489 अंक (97.80 फीसदी) प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत रहे, जिन्होंने 484 अंक (96.80 फीसद) हासिल किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये परिणाम छात्रों के लिए नई राहें खोलेंगे। परिणाम घोषणा के बाद छात्रों में उत्साह देखा गया। कई स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा।
छात्र अपने रोल नंबर के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। अगर वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण दिक्कत हो, तो एसएमएस या डिजीलॉकर के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। असफल छात्रों के लिए जून 2025 में पूरक परीक्षा आयोजित होगी।
और भी

आवेदन भरे जा रहे बीएड-डीएलएड प्रवेश परीक्षा की

रायपुर। प्रदेश के बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसके पश्चात आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें सुधार के लिए 26 से 28 अप्रैल तक अवसर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के लिए व्यापमं ने 22 मई की तिथि निर्धारित की है.
और भी

₹10000 करोड़ का स्टार्टअप फंड नए युग की तकनीक पर होगा खर्च

  • एआई जैसे क्षेत्रों को मिलेगी मदद
नई दिल्ली। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने स्टार्टअप्स के लिए 10,000 करोड़ रुपये की दूसरी फंड ऑफ फंड्स योजना (एफएफएस) से जुड़ा बड़ा एलान किया है। सरकार के अनुसार इसका एक बड़ा हिस्सा नये युग की प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन निर्माण जैसे क्षेत्रों के उभरते उद्यमियों को आवंटित किया जा जाएगा।
बजट में सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक नई एफएफएस की घोषणा की है। 2016 में भी सरकार ने इसी तरह की योजना शुरू की थी। एक अधिकारी ने कहा, "हम 10,000 करोड़ रुपये के इस फंड का बड़ा हिस्सा नए युग की तकनीक, एआई और मशीन निर्माण के लिए समर्पित करने जा रहे हैं।"
वर्ष 2016 की यह योजना घरेलू उद्यमों में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। इसका संचालन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की ओर से किया जाता है। इसके तहत भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत एआईएफ (वैकल्पिक निवेश कोष) को पूंजी प्रदान की जाती है, जो बदले में स्टार्टअप्स में निवेश करते हैं।
अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि कि सिडबी ही दूसरी योजना का भी प्रबंधन करेगा। नवाचार को बढ़ावा देने और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए देश में एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के इरादे से सरकार ने 16 जनवरी, 2016 को स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू की थी।
सरकार की पात्रता शर्तों के अनुसार, स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत संस्थाओं को विभाग की ओर से 'स्टार्टअप' के रूप में मान्यता दी जाती है। अब तक 55 से अधिक उद्योगों में 1,50,000 से अधिक संस्थाओं को स्टार्टअप के रूप में मान्यता दी गई है। ये इकाइयां स्टार्टअप इंडिया कार्य योजना के अंतर्गत कर और गैर-कर प्रोत्साहन प्राप्त करने के पात्र हैं।
और भी

डॉ. लवली शर्मा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त

रायपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री रमेन डेका द्वारा प्रोफेसर डॉ. सुश्री लवली शर्मा को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कुलपति नियुक्त किया गया है। डॉ. शर्मा वर्तमान मे दयालबाग शैक्षणिक संस्थान आगरा (उत्तर प्रदेश) में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत् हैं।
डॉ. शर्मा का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी। उनकी नियुक्ति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय अधिनियम 1956 (संशोधन) अधिनियम 2021 की धारा 12 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
और भी

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं (शिक्षण सत्र 2025-26) प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

  • नाम एवं रोल नंबर में त्रुटि संबंधी दावा आपत्ति के लिए 11 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन
दंतेवाड़ा। आदिवासी विकास शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षण सत्र 2025-26 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर विभिन्न जिला मुख्यालयों में दिनांक 02 अप्रैल 2025 को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलावार सूची पर अवलोकन हेतु https://eklavya.cg.nic.in/ पर उपलब्ध किया गया है। परीक्षा परिणाम के संबंध में विद्यार्थी अपना नाम, रोल नंबर में कोई त्रुटि हो तो अपने आवेदन में पूर्ण विवरण एवं मोबाईल नम्बर देते हुए प्रमाण स्वरूप प्रवेश पत्र के साथ संलग्न कर ई-मेल आई.डी. cgemrs.admission2526@gmail.com पर दिनांक 11 अप्रैल 2025 रात्रि 12 बजे तक कर सकते है। इस तिथि के पश्चात् किया गया दावा-आपत्ति मान्य नही होगा।
और भी

बीएससी, एमएससी तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

  • 25 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 में बी.एस.सी नर्सिंग, एम.एस.सी. नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बी.एस.सी., एम.एस.सी. एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 02 अप्रैल 2025 तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार तक शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए त्रुटि सुधार 26 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित की जाएगी।
बी.एस.सी. नर्सिंग की संभावित परीक्षा 29 मई गुरूवार को पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में  परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
इसी तरह एम.एस.सी. की संभावित परीक्षा 05 जून गुरूवार को पूर्वान्ह सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग की संभावित परीक्षा 05 जून गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय बिलासपुर तथा रायपुर में निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध रहेगी।
और भी

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

  • 2 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा सहायक विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थीयों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाईट vyapamcg.cgstate.gov.in में जाकर ऑनलाईन आवेदन भर सकते हैं।
इसके लिए व्यापम द्वारा अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 07 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है तथा अंतिम तिथि 02 मई 2025 को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त भर्ती की त्रुटि सुधार की तिथि 03 मई से 05 मई 2025 तक शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती की संभावित परीक्षा तिथि 15 जून, रविवार निर्धारित की गई है। सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती का परीक्षा केन्द्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों बनाए जाएंगे।
और भी

प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

  • अभ्यर्थी 25 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित की गई है। इसके लिए व्यापम द्वारा अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 मार्च से शुरू हो गई है। प्री बीएड एवं प्री डीएलएड में इच्छुक अभ्यार्थी 25 अप्रैल 2025 तक शाम 5:00 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए त्रुटि सुधार की तिथि 26 अपै्रल से 28 अप्रैल शाम 5ः00 बजे तक तय किया गया है। व्यापम द्वारा प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथि 22 अप्रैल 2025 निर्धारित किया गया है। परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर अवलोकन कर सकते हैं।
और भी

सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को कृषि विभाग अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। व्यापम द्वारा बेबसाइट में भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापम की नई वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यू.आर.एल. को क्लिक कर अपने किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर +91-8269801982 पर समय प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
और भी

पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 सायं 5 बजे तक है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 08 मई 2025 दिन गुरूवार को राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
और भी

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 अप्रैल तक

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 2024-25 सत्र में ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आईलाइन आवेदन आमंत्रित की गई है। यह छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के लिए उपलब्ध है। इच्छुक विद्यार्थी 03 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. के प्राचार्यों और छात्रवृत्ति प्रभारी द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण, स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर की जा रही है। विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन व नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025, ड्राफ्ट प्रोपोजल लॉक करने और सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025  निर्धारित की गई है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यादि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ पूरी करें, ताकि वे छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकें।
और भी

एंट्रेंस और भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल और यूनिवर्सिटी के एग्जाम के बाद अब एंट्रेंस और भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होने वाला है। व्यापमं ने इन परीक्षाओं की तारीखें पहले ही घोषित कर दी हैं।
PAT, PET, PPT, P-MCA, प्री बीएड-डीएड और भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को इन एग्जाम में शामिल होने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे।
कैंडिडेट्स के लिए राहत की बात यह है कि सभी इन परीक्षाओं के आवेदन निशुल्क होंगे। सभी इच्छुक उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र भर सकते हैं और प्रवेश परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
और भी

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी24) के ई-प्रमाण पत्र जारी

  • प्री.एम.सी.ए की प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी24) के ई-प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के ई-प्रमाण पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर ई-प्रमाण पत्र का अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते है।
प्री.एम.सी.ए की प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए प्री.एम.सी.ए की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।आवेदक व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2025 तक है। परीक्षा की संभावित तिथि 1 मई 2025 दिन गुरूवार को बिलासपुर एवं रायपुर में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।
और भी

राज्य के बाहर के कॉलेजों में पढ़ने वाले जिले के विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

  • 26 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
धमतरी। राज्य से बाहर के शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई आदि में पढ़ने वाले जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को भी राज्य शासन द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी 26 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेबसाईट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर की जा रही है।
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने राज्य के बाहर पढ़ने वाले धमतरी जिले के विद्यार्थियों के पालकों से भी इस ओर ध्यान देने अपील की है। उन्होंने ऐसे सभी विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी सहित पोर्टल की जानकारी अपने अध्ययनरत बच्चों को देने को भी कहा है, ताकि वे निर्धारित समय अवधि में छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकें।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के लिए (नवीन/नवीनीकरण) 19 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक, ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 19 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक और सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने के लिए 19 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करते समय यह ध्यान रखने कहा कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की ही प्रविष्टि करना सुनिश्चित किया जाए।
छात्रवृत्ति के लिए पात्रता के संबंध में बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की आय ढाई लाख रूपये प्रति वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आय सीमा एक लाख रूपये प्रति वर्ष निर्धारित है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, विद्यार्थी के अध्ययनरत पाठ्यक्रम के विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम और संस्था द्वारा जारी बोनाफाईड प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।
और भी

शिक्षा सत्र 2024-25 में ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन 19 मार्च से

अम्बिकापुर। सरगुजा जिला में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति की पात्रता रखते हैं को सूचित किया है कि शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार  विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित तिथि में वृद्धि की गई है। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण  19 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक है। इसी तरह ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 19 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक, सैंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 19 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक होगी। निर्धारित तिथि के पश्चात शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल बन्द कर दिया जावेगा। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सैंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा।
और भी

राज्य व्यवसायिक परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 तक

  • 19 मार्च तक फार्म जमा करने के निर्देश
राजनांदगांव। राज्य व्यावसायिक पूरक परीक्षा माह अप्रैल 2025 (एससीव्हीटी) हायर सेकेण्डरी एवं आईटीआई की संयुक्त अध्यापन योजना अंतर्गत राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) 1 से 8 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी। हायर सेकेण्डरी एवं आईटीआई की संयुक्त अध्यापन योजनांतर्गत ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिन्हें पूरक की पात्रता है व जिनके प्रयास शेष है। उन्हें 19 मार्च 2025 तक निर्धारित परीक्षा शुल्क तथा दो नवीन पासपोर्ट साईज फोटो सहित संस्था में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से परीक्षा फार्म जमा करने कहा गया है।
और भी

केंद्रीय विद्यालय में बालवाटिका और कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च

सारंगढ़ बिलाईगढ़। देश भर के केंद्रीय विद्यालय में बालवाटिका और केवीएस कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 है। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए केवीएस ऑनलाइन एडमिशन डॉट जीओवी डॉट इन https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसी प्रकार बालवाटिका में भर्ती के लिए बालवाटिका डॉट केवीएस डॉट जीओवी डॉट इन balvatika.kvs.gov.in में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
बालवाटिका कार्यक्रम प्री-केजी, एलकेजी और यूकेजी शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए अभी खुले हैं। 3 से 4 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बालवाटिका-1, 4 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बालवाटिका-2 और 5 से 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए बालवाटिका-3। बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 के लिए प्रवेश चयनित केंद्रीय विद्यालयों में ऑफ़लाइन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 50 स्कूल बालवाटिका-1 और 445 स्कूल बालवाटिका-3 प्रदान करेंगे।
बालवाटिका-2 के लिए, पंजीकरण केवल तभी स्वीकार किया जाएगा जब 50 चयनित स्कूलों में रिक्तियां उपलब्ध हों। अपने बच्चे को नामांकित करने के लिए, केवल अनुरोध किए जाने पर ही प्रिंसिपल या एडमिशन चार्ज से संपर्क किया जा सकता है। 21 मार्च तक के समय स्लॉट का पालन करें।  केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका प्रवेश 2025 पर नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए बालवाटिका डॉट केवीएस डॉट जीओवी डॉट इन https://balvatika.kvs.gov.in/ बालवाटिका पोर्टल पर जाएँ।
कक्षा और आयु-
बालवाटिका-1 में 3 वर्ष किन्तु 4 वर्ष से कम आयु।
बालवाटिका-2 में 4 वर्ष किन्तु 5 वर्ष से कम आयु।
बालवाटिका-3 में 5 वर्ष किन्तु 6 वर्ष से कम आयु।
कक्षा 1 में 6 वर्ष किन्तु 08 वर्ष से कम आयु।
कक्षा 2 में 7 वर्ष किन्तु 09 वर्ष से कम आयु।
कक्षा 3 में 7 वर्ष किन्तु 09 वर्ष से कम आयु।
कक्षा 4 में 8 वर्ष किन्तु 10 वर्ष से कम आयु।
कक्षा 5 में 9 वर्ष किन्तु 11 वर्ष से कम आयु।
कक्षा 6 में 10 वर्ष किन्तु 12 वर्ष से कम आयु।
कक्षा सात में 11 वर्ष किन्तु 13 वर्ष से कम आयु।
कक्षा आठ में 12 वर्ष किन्तु 14 वर्ष से कम आयु।
कक्षा 9 में 13 वर्ष किन्तु 15 वर्ष से कम आयु।
कक्षा दस में 14 वर्ष किन्तु 16 वर्ष से कम आयु।
आवश्यक दस्तावेज़-
आवश्यक दस्तावेज में पासपोर्ट आकार का फोटो, आधार कार्ड या कोई अन्य फोटो पहचान पत्र,
जन्म तिथि प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (बोर्ड बदलने पर) पिछले वर्ष की मार्कशीट, विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) शामिल है।
पंजीकरण ऑनलाइन-
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की वेबसाइट केवीसंगठन डॉट एनआईसी डॉट इन
https://kvsangathan.nic.in/
पर जाएं। 'नया पंजीकरण' बटन पर क्लिक करें। दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। घोषणा से सहमत होने के लिए चेकबॉक्स को सक्षम करें, फिर 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें। पंजीकरण विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी। बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण सहित आवश्यक फ़ील्ड भरें।
आरक्षण-
केवीएस आरक्षण के लिए सरकारी मानदंडों का पालन करता है। एससी/एसटी/ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और दिव्यांग श्रेणियों के लिए सीट आवंटन के बारे में विवरण आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in/ पर उपलब्ध है। केन्द्रीय विद्यालय स्कूल प्रवेश में  आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) 25%, अन्य पिछड़ा वर्ग / गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी/एनसीएल) 27%, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) 25%, अनुसूचित जाति (एससी) 15%, अनुसूचित जनजाति (एसटी) 7.5%, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (सीडब्लूएसएन) 3% आरक्षण प्रतिशत है।
चयन प्रक्रिया-
कक्षा 1 (प्रथम) के लिए प्रवेश ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जिसके बाद लॉटरी प्रणाली अपनाई जाती है।
कक्षा 2 से 8 के लिए प्रवेश प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली के आधार पर दिए जाते हैं। प्रवेश केवल तभी दिए जाते हैं जब प्राथमिकता श्रेणियों पर विचार करने के बाद वांछित कक्षा में सीटें उपलब्ध हों। कक्षा 9वीं में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। एक मेरिट सूची तैयार की जाती है, और छात्रों को मेरिट और प्राथमिकता श्रेणियों के अनुसार प्रवेश दिया जाता है। कक्षा ग्यारहवीं के लिए प्रवेश योग्यता आधारित होते हैं और कक्षा दसवीं के अंकों पर निर्भर करते हैं।
और भी