कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने लिया ये बड़ा फैसला

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से उप पुलिस अधीक्षक के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन 11 जनवरी 2022 को मंत्रालय महानदी भवन स्थित उप सचिव, गृह विभाग कक्ष क्रमांक एडी-23 में किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थी को प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को पचास रूपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कराने संबंधी सूचना पत्र स्पीड पोस्ट से प्रेषित कर दिया गया है।
झूठा सच @ रायपुर :- राज्य सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए पीएससी ने फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी हैं। उल्लेखनीय हैं कि 26 नवम्बर को ज्ञापन जारी कर पीएससी ने 171 पदों के लिए आवेदन मंगाए थे।। ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 1 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक रखी गयी थी। और प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि फरवरी में तय की गई हैं। फार्म भरने के दौरान शासकीय सेवा में रहने वाले छतीसगढ़ के मूल निवासियों की उम्र सीमा का विवाद भी सामने आया था। जिसके तहत छतीसगढ़ के मूल निवासी बेरोजगारों को 35 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की अत्तिरिक्त छूट दे कर 40 वर्ष तक की आयु में परीक्षा देने हेतु पात्र किया गया था। तो वही सरकारी सेवा में आ चुके अभ्यर्थियों को सिर्फ 38 वर्ष तक की ही छूट दी गई थी। विभिन्न आरक्षणों के तहत अलग से छूट का प्रावधान था। पीएससी ने ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ा कर 6 जनवरी तक कर दी हैं।
झूठा सच @ रायपुर/ बिलासपुर :- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा मार्च में संभावित है। कालेजों में अभी नियमित, स्वाध्यायी और पूरक के फार्म आनलाइन भराया जा रहा है। परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 60 हजार से अधिक आवेदन जमा हो चुका हैै। तीन जनवरी अंतिम तिथि है। इसके बाद दो सौ रुपये विलंब शुल्क देना होगा। परीक्षा विभाग अभी कोरोना संक्रमण पर भी नजर रखे हुए है। अधिकारियों की मानें तो इस बार आफलाइन परीक्षा होगी। कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यूजीसी का आदेश भी मिल चुका है।
झूठा सच @ रायपुर / कोंडागांव :- कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए पद रिक्त होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण पत्रों सहित आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोण्डागांव में 12 फरवरी 2022 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित पर्यवेक्षक एवं परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। जिसके अनुसार सेक्टरवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु कोण्डागांव नगरपालिका के प्रेमनगर, नहरपारा, बनियागांव के कुसमा ढोलपारा-1, दहिकोंगा के कुकाड़ नयापारा, बड़ेबंजोड़ा पखनापारा, राजागांव बड़ेपारा-1, जोबा में जोबा स्कूलपारा, बड़ेकनेरा में बड़ेकनेरा सिवनाभाटा तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु बड़ेकनेरा में बड़ेकनेरा नवागुड़ा, मुलमुला में डोंगरसिलाटी पदरपारा तथा आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु कोण्डागांव नगरपालिका क्षेत्र में बंधापारा, बनियागांव में बनियागांव मरारपारा, दहिकोंगा में बोटीकनेरा, बड़ेभिरावण्ड में बोलबोला नयापारा, बड़ेकनेरा में कोकोड़ी छातापारा, चिपावण्ड में काकड़ाबेड़ा सेक्टरों में रिक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
कॉमन एडमिशन टेस्ट रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आईआईएम द्वारा परीक्षा रिजल्ट की कोई तारीख नहीं घोषित की गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. जनवरी में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. कॉमन एडमिशन टेस्ट 28 नंवबर 2021 को आयोजित की गई थी. कैट 2021 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जल्द हीiimcat.ac.in पर नतीजे देख सकते हैं. कैट 2021 के प्रशासन निकाय ने अभी तक कैट परिणाम तिथि 2021 की पुष्टि नहीं की है.
कैट 2021 में लगभग 1.92 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल हुए थे. कैट का आयोजन भारत के 156 शहरों में फैले 438 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. 8 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा के सभी तीन सत्रों के लिए कैट 2021 की आंसर-की पहले ही जारी की जा चुकी है, और उम्मीदवार 11 दिसंबर तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने का समय दिया गया था. कैट द्वारा जारी एक अधिकारिक बयान में कहा गया था कि विभिन्न परीक्षा सत्रों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन की तुलना में निष्पक्षता और समानता सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों के स्कोर को सामान्यीकरण की प्रक्रिया के अधीन किया जाएगा.
झूठा सच @ रायपुर / कांकेर :- शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए सरकारएी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल नरहरदेव उत्कृष्ठ विद्यालय में व्याख्याता, शिक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यूजीसी नेट 2021 चरण 2 परीक्षा शुरू कल यानी 24 दिसंबर से शुरू हो रही है. यूजीसी परीक्षा 24 से 27 दिसंबर, 2021 तक जारी रहेगी. जिसमें बंगाली, कन्नड़, हिंदी, संस्कृत और गृह विज्ञान शामिल हैं. यूजीसी नेट परीक्षा 2021 देश भर के विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. परीक्षा शुरू होने से पहले जारी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
संघ लोक सेवा आयोग आज, 22 दिसंबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर कम्बाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम 1 2022 के लिये नोटिफिकेशन जारी करेगा. इच्छुक उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2022 है. लिखित परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को देशभर में आयोजित होगी.
UPSC CDS 1 2022 Recruitment: जरूरी तारीख
UPSC CDS 1 नोटिफिकेशन की तारीख : 22 दिसंबर 2021
UPSC CDS 1 आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: 22 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022
UPSC CDS 1 परीक्षा 2022: 10 अप्रैल 2022
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा TET-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखें बढ़ाने की घोषणा की है। 9 जनवरी 2022 को होने वाले परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 22 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। तो वहीं सुधार के लिए 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है। दरअसल पहले आवेदन की अंतिम तारीख 19 दिसंबर थी लेकिन बड़ी संख्या के छात्र सर्वर डाउन होने की शिकायत कर रहे थे जिसके बाद तारीखें बढ़ाई गई हैं।
झूठा सच @ रायपुर / जांजगीर-चाम्पा :- जांजगीर-चाम्पा जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिले इस उद्देश्य से आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पीएससी, व्यापम, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। इस वर्ष 100, युवाओं को जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा (जिला पंचायत परिसर) में 11 अक्टूबर 2021 से कोचिंग प्रारंभ की गई है।इसतारतम्य में युवाओं को परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु मेगा टेस्ट सीरिज का आयोजन दिनांक 21 दिसम्बर से 05 फरवरी 2022 तक जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर (जिला गायत परिसर) में किया जावेगा। टेस्ट प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत कोचिंगरत युवाओं के अतिरिक्त इस मेगा टेस्ट सीरिज में शामिल होने के इच्छुक युवाओं द्वारा भी पंजीयन कराया गया है। जिन युवाओं द्वारा टेस्ट सीरिज में शामिल होने पंजीयन कराया गया है वे दिनांक 21 दिसम्बर से प्रातः 10.00 बजे टेस्ट सीरिज में शामिल हो सकते है। यह टेस्ट सीरिज 05 फरवरी 2022 तक लगातार आयोजित किया जायेगा।
झूठा सच @ रायपुर:- पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने महाविद्यालयों को पत्र लिखकर सभी छात्रों को ऑफलाइन कक्षाओं में बुलाने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बीते सप्ताह आदेश जारी कर 100 फीसदी क्षमता के साथ उच्च शैक्षणिक संस्थान खोलने की अनुमति प्रदान कर दी थी। इसके बाद विवि द्वारा भी ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर गंभीर रुख अपनाया जा रहा है।
झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर: - आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर में 20 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से डिजिटल वेईंग सिस्टम लिमिटेड की ओर से विभिन्न व्यवसाय इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स, आईसीटीएसएम के लिए कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ सीओई भवन आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते है।15
झूठा सच @ रायपुर / यूपी:- क्वेश्चन पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) को रद्द कर दिया गया था. इसका आयोजन जनवरी 2022 के तीसरे हफ्ते में इसे आयोजित किया जाएगा. UPTET 2021 को लेकर यह जानकारी राज्य के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विेवेदी ने दी |
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ परीक्षा मंडल दवरा बहुप्रतीक्षित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी -20 ) 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण के चलते इस परीक्षा को स्थगित किया गया था. जिन अभयर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है उन्हें पुन : आवेदन करने की जरूरत नहीं नए अभ्यर्थियों के लिए 15 दिसम्बर से आवेदन शुरू हो गया है 19 दिसम्बर आवेदन की अंतिम तिथि है |
झूठा सच @ रायपुर /कोरबा : जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा तहसील कटघोरा में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदनों में त्रुटि सुधार के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो 16 और 17 दिसंबर को खुला रहेगा। जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में लिंग, वर्ग, परीक्षा का माध्यम आदि के संबंध में अगर कोई त्रुटि को तो ऐसे आवेदक अपने आवेदन में सुधार कार्य कर सकते हैं। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अब 15 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। त्रुटि सुधार एवं आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं। कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रेल 2022 को आयोजित की जाएगी। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि 16 और 17 दिसंबर को विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदनों में केवल त्रुटि सुधार कर सकेंगे, नए आवेदन नहीं भरे जाएंगे।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.