फटा-फट खबरें

12वीं पास युवाओं के लिए 25 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

 झूठा सच @ रायपुर /मुंगेली:- जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली में 04 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में निजी नियोजक छत्तीसगढ़ के पहरेदार, साप्ताहिक पत्रिका अंबिकापुर द्वारा जिला ब्यूरो प्रमुख-01, कम्प्यूटर आपरेटर-01, कार्यालय सहायक-01, एवं सिटी स्पोटर-10 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं कम्प्यूटर संबंधी ज्ञान शामिल है। साथ ही बजाज अलियांज लाईफ इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड मुंगेली के द्वारा सहायक रोल्स ऑफिसर के 10 पद, एवं सेल्स टीम मैनेजर के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए निर्धारित योग्यता क्रमशः 12वीं एवं स्नातक निर्धारित की गई है। इच्छुक योग्यताधारी आवेदक समस्त प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते है।

और भी

30 सितम्बर को होगा महापरीक्षा अभियान

झूठा सच @रायपुर :- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन हेतु 30 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया जायेगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार उक्त समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेंगे। शिक्षार्थी को प्रश्नपत्र हल करने के लिए तीन घण्टे का समय दिया जायेगा। इस महाअभियान परीक्षा में केवल ऐसे शिक्षार्थी ही आंकलन में शामिल होंगे, जिनका नाम cgschool.in पोर्टल में अपलोड हो तथा जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में बुनियादी प्रवेशिका (आंखर झांपी) का पठन-पाठन पूर्ण कर लिया गया हो। कलेक्टर चन्दन कुमार ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को महापरीक्षा अभियान के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दियें हैं।

और भी

कर्मचारी चयन आयोग में ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर तक

झूठा सच @ रायपुर :- कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यार्थी 25 नवम्बर 2021 तक आयोग की वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएसएससीडॉटएनआईसीडॉटइन)  www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। यह परीक्षा आगामी वर्ष 2022 के माह जनवरी-फरवरी में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में ’ऑनलाइन’ आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रूपए देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड, क्रेडिट का डेबिड कार्ड से किया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय स्टेड बैंक की शाखाओं में एसबीआई चालान जनरेट करके भी शुल्क का भुगतान कर सकते है। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों के संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।
और भी

10वी पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका , 75 पदों पर होगी भर्ती

झूठा सच @रायपुर/ बलौदाबाजार :- जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार में 28 सितम्बर को सवेरे 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। निजी क्षेत्र की कम्पनी टॉप कैरियर सर्विस रायपुर द्वारा इस कैम्प में विभिन्न प्रकार के 75 पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि टॉप केरियर सर्विस रायपुर सेल्स द्वारा मार्केटिंग, लेखापाल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, डिलिवरी बॉय और सेक्यूयरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की जायेगी। सेल्स मार्केटिंग के 5 पदों के लिए योग्यता स्नातक उत्तीर्ण, लेखापाल के 10 पदों के लिए कम्प्यूटर टेली पास, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 10 पदों के लिए योग्यता बीई अथवा आईटीआई, डिलिवरी बॉय के 20 पदों के लिए योग्यता 10 वीं पास, सेक्यूरिटी गार्ड के 30 पदों के लिए योग्यता 10 वीं पास उत्तीर्ण होने चाहिए। उम्मीदवार की आयु 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतन 8 हजार से 20 हजार प्रति महीने के बीच होगा और उनका कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। उन्होने इच्छुक आवेदक को अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज के दो फोटो के साथ उपरोक्तानुसार तिथि पर प्रस्तुत होना होगा। कोविड प्रोटोकाल के नियमों का कैम्प में पालन करना होगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से दूरभाष नम्बर 07727-222143 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


 
और भी

12वीं पास युवाओं के लिए निकली 103 पदों पर भर्ती

झूठा सच @ रायपुर /जगदलपुर :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 29 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प को आयोजन किया जा रहा है। प्लसमेंट कैम्प में एसबीआई लाईफ इंश्योरेस एवं बस्तर सामाजिक जन विकास समिति के कुल 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। एसबीआई लाईफ इंश्योरेस के लाईफ मित्र के 100 पद, प्रोजेक्ट मैनेजर के 01 पद एवं आउटरीच वर्कर के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी। लाईफ मित्र के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं, प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए शैक्षणिक योग्यता एम.ए. समान शास्त्र/एम.एस. डब्ल्यू, आउटरीच वर्कर के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं।

 
और भी

238 पदों के लिए 29 सितंबर से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू

 झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ राज्य पावर विद्युत होल्डिंग कंपनी में बंपर भर्ती करने जा रहा है. जूनियर इंजीनियर और डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों के लिए 29 सितंबर से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in पर इस संबंध में जानकारी दी गई है. सीएसपीएचसीएल की ओर से जारी किया गए विज्ञापन में सीएसपीडीसीएल, सीएसपीजीसीएल, सीएसपीटीसीएल के लिए अलग-अलग ब्रांच से आवेदन मंगाए गए हैं. इसमें जूनियर इंजीनियर के लिए सीएसपीडीसीएल में अलग-अलग ब्रांच से 193 पोस्ट, सीएपीजीसीएल से अलग-अलग ब्रांच से 62 पोस्ट, सीएसपीटीसीएल में 12 पदों के अलावा तीनों कंपनियों में सिविल ब्रांच से 40 पोस्ट निकाले गए हैं. इसके अलावा डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए सीएसपीडीसीएल में 50 पदों, सीएसपीजीसीएल में 68 पोस्ट और सीएसपीटीसीएल में 44 पोस्ट निकाले गए हैं. इसके अलावा तीनों कंपनियों में एकमुश्त 238 पोस्ट निकाले गए हैं |

और भी

रायपुर में कल 65 पदों पर होगी भर्ती

 झूठा सच @ रायपुर:-  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 सितम्बर शुक्रवार को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 07, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। 

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर सर्विसेस, रायपुर द्वारा 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती एकान्टेंट (टैली ई.आर.पी. के साथ), सेल्स एक्सीक्यूटीव, डिलीवरी ब्वाय, सिक्युरिटी गार्ड, टैली कॉलिंग के कुल 65 पदों पर 8 हजार से 20 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी।

इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक/तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ उपस्थिति दे सकते हंै। इस प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।
और भी

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग भर्ती का विज्ञापन रद्द

 झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ में चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती का विज्ञापन रद्द कर ​दिया गया है, स्वास्थ्य विभाग ने इस भर्ती के लिए निकाले विज्ञापन को रद्द किया है। बता दें कि अक्टूबर 2020 में 300 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती निकाली गई थी। हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद विज्ञापन निरस्त किया गया है। यह विज्ञापन 143 नए पद के साथ निकाला गया। छत्तीसगढ़ शासन, "स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग" के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी के 300 रिक्त पदों की सीधी भर्ती (बैकलॉग पद शामिल) हेतु यह विज्ञापन "छत्तीसगढ़ चिकित्सा अधिकारी (राजपत्रित) सेवा भर्ती नियम 2013" के अनुरूप प्रकाशित किया गया था।

और भी

कॉलेजों में बन रहा आयुष्मान कार्ड

झूठा सच @ रायपुर :-  पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 138 महाविद्यालयों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । बता दें कि प्रदेश के शासकीय और पंजीकृत निजी अस्पतालों में लोगों को इलाज की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की तरफ से चॉइस सेंटरों में नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। इसी के तहत पिछले तीन-चार दिनों में 8 से 10 महाविद्यालयों में शिविर लगाकर प्राध्यापक,कर्मचारी, स्टूडेंट्स और अन्य के कार्ड बनाए जा चुके है ।
और भी

रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में अब 30 सितंबर तक ले सकेंगे प्रवेश, कुलपति ने जारी किया निर्देश

झूठा-सच @ रायपुर :-  रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय एवं अधीनस्थ महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। महाविद्यालय की सीट होने की वजह से रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने 30 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया जारी रखने का निर्देश दिया है महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया अभी ऑनलाइन मोड में की जा रही है। वहीं महाविद्यालय प्रबंधन के अधिकारी प्रवेश प्रक्रिया की तिथि ,मेरिट जारी करने की तिथि पर निर्णय लेंगे ।
और भी

10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर:-  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 सितम्बर शुक्रवार को एक्सटेंशन काउंटर, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, दुकान क्रमांक 07, सेक्टर 25, नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। 

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर सर्विसेस, रायपुर द्वारा 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती एकान्टेंट (टैली ई.आर.पी. के साथ), सेल्स एक्सीक्यूटीव, डिलीवरी ब्वाय, सिक्युरिटी गार्ड, टैली कॉलिंग के कुल 65 पदों पर 8 हजार से 20 हजार प्रतिमाह के वेतनमान पर की जाएगी। 

इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक/तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रतियों के साथ उपस्थिति दे सकते है। इस प्लेसमेंट कैम्प में आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।
और भी

छत्तीसगढ़ नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

झूठा सच @ रायपुर:-  प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा बीएससी (नर्सिंग), एमएससी (नर्सिंग) और पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि के साथ परीक्षा तिथि की प्रस्तावित (संभावित) तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को और एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को होगी। 

प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, प्रवेश परीक्षा नियम, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। इच्छुक परीक्षार्थी इस वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी (नर्सिंग) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर 2021 तक लिए जाएंगे।

आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार 24 से 26 सितंबर 2021 तक किया जा सकेगा। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार एक से तीन अक्टूबर 2021 तक ही हो सकेगा। बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए दो अक्टूबर 2021 को प्रवेश पत्र जारी होंगे। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए 16 अक्टूबर 2021 को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
और भी

पीएटी और पीव्हीपीटी की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर को होगी

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के द्वारा आयोजित होने वाली पी ए टी और पी व्ही पी टी प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर रविवार को होगी। यह परीक्षा रायपुर के 13 केंद्रों में सवेरे 9 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू संचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन के एस पटले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में कंट्रौल रूम को दूरभाष क्रमांक- 0771- 2413233 है।

और भी

भारतीय सेना में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर :- भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय सेना ने सशस्त्र बलों में शॉर्ट सर्विस कमिशन टेक्निकल पदों के लिए कुल 87 रिक्तियों की नियुक्ति के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है. भर्ती के लिए नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 

इंडिया आर्मी रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2021 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी भारतीय सेना  भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 27 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. भारतीय सेना भर्ती 2021 का डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा

भर्ती डिटेल - एसएससी (टेक्निकल) - 58 पद

एसएससी (टेक्निकल) महिला - 29 पद

ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन - भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कोर्स पास कर चुके या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में पढ़ रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं आयु सीमा - आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी | 
और भी

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 3 हजार 948 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वित्त विभाग ने दी सहमति

झूठा सच@ रायपुर :- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में रिक्त 3 हजार 948 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वित्त विभाग द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है। राज्य शासन द्वारा शीघ्र ही इन पदों में भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंत्रालय महानदी से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार जन सुविधा के दृष्टिगत रखते हुए स्वस्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।


राज्य शासन द्वारा संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के अतर्गत सेटअप में स्वीकृत सीधी भर्ती के निम्न रिक्त पदों को भरे जाने की अनुमति प्रदान की है। इनमें चिकित्सा अधिकारी के 143 पद, नेत्र सहायक अधिकारी के 234 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 141 पद, रोडियोग्राफर के 48 पद, स्टॉफ नर्स के 464 पद, ओ.टी. टेक्निशियन के 18 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 187 पद, मनोरोग परिचारिका के 24 पद और मनोरोग समाजिक कार्यकर्ता के 5 पदों के लिए मंजूरी प्रदान की गई है।  

इसी प्रकार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) के 379 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के 210 पद, डेªेसर ग्रेड-1 के 496 पद, डार्करूम असिस्टेंट के 14 पद, लैब असिस्टेंट के 16 पद, रेफ्रिजरेटर मैकेनिक के 4 पद, डेªसर ग्रेड-2 के 68 पद और चतुर्थ श्रेणी के 1497 पदों के सीधी भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई है।CG सरकारी नौकरी, स्वास्थ्य विभाग में रिक्त लगभग 4 हजार पदों में सीधी भर्ती के लिए वित्त विभाग ने दी सहमति |

और भी

SI के 975 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों पर नई भर्ती का रास्ता साफ हो गया है, SI के 975 पदों के लिए 1 अक्टूबर से आवेदन लिए जाएंगे, इसके लिए विवेकानंद सिन्हा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। बता दें कि प्रदेश में 8 साल के बाद पुलिस विभाग में SI के लिए नई भर्ती होने जा रही है। अभी तक प्रमोशन के द्वारा ही सब इंस्पेंक्टर के पद भरे जा रहे थे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

और भी

छत्तीसगढ़: नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित

झूठा सच @ रायपुर / बलौदाबाजार: - प्रदेश के नर्सिंग महाविद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित हो गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को और एमएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को होगी। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।


व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई है। एमएससी और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर तक लिए जाएंगे। आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार के लिए भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार 24 से 26 सितंबर तक किया जा सकेगा। 

एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्रों में त्रुटि-सुधार एक से तीन अक्टूबर तक ही हो सकेगा। बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए दो अक्टूबर को प्रवेश पत्र जारी होंगे। एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए 16 अक्टूबर को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, प्रवेश परीक्षा नियम, पाठ्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड की जा चुकी है। इच्छुक परीक्षार्थी इस वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
और भी

SC,ST विद्यार्थियों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग

  •  रायपुर में इंजीनियरिंग-मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए करे निःशुल्क कोचिंग
झूठा सच @ रायपुर:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 12वीं विज्ञान एवं गणित विषय के साथ 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उत्कृष्ट इंजीनियरिंग एवं मेडिकल योजना के तहत प्रवेश परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ-साथ आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की निःशुल्क सुविधा भी प्रदाय किया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता रखने वाले विद्यार्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास (कलेक्टर परिसर), रायपुर के कक्ष क्रमांक 40 में दिनांक 17 सितम्बर तक आवेदन जमा कर सकते है। विद्यार्थियों को आवेदन के साथ 12वीं की अंकसूची, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। 

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायपुर ने बताया कि कोचिंग का लाभ ऐसे विद्यार्थी को मिलेगा जिसका कक्षा 12वीं में कम से कम 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया हो तथा कक्षा 12वीं के बाद ड्राप लिया हो। छत्तीसगढ़ राज्य का अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो और सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र हो। पालक- अभिभावक का समस्त स्त्रोतों से 2 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके लिए 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी से प्रमाणित स्वघोषणा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
और भी