क्राइम पेट्रोल

धान घोटाले के 17 दोषियों को तीन-तीन साल कारावास की हुई सजा

बलरामपुर। जिले में 20 वर्ष पूर्व धान खरीदी में हुई गड़बड़ी पर अब कोर्ट का बड़ा फैसला आया है, जिसमें कुल 17 दोषियों को कारावास की सजा सुनाने के साथ जुर्माना भी लगाया है. मामले में रामानुजगंज नगर पालिका के अध्यक्ष रमन अग्रवाल के सगे भाई और चाचा भी शामिल हैं.
कहते हैं देर है, पर अंधेर नहीं. ऐसा ही कुछ वर्ष 2003-04 में कामेश्वरपुर और रामचंद्रपुर के सहकारी समिति में हुई धान खरीदी घोटाले में हुई है. कोर्ट ने धान खरीदी में गड़बड़ी करने वाले 17 लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया है. किसानों ने धान बेचा था, और पैसा दोषियों के खाता में पैसा गया था. दरअसल, कागजों में ही धान खरीदी कर ली गई थी.
आरोपियों को अदालत को तीन-तीन साल की सजा और 500-500 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई. कलेक्टर के आदेश पर फूड विभाग के अफसरों की जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. कोर्ट ने 2018 में भी सजा सुनाई थी, लेकिन आरोपियों ने ऊपरी अदालत में अपील की थी. अपील को खारिज करते हुए रामानुजगंज जिला न्यायालय ने आरोपियों को सजा सुनाई है.
और भी

ऑटो और एक्टिवा चोरी, रायगढ़-ओडिशा में वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोहों की धरपकड़ में लगातार मुस्तैदी दिखा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चोरियों में शामिल शातिर आरोपी प्रदीप डोंगरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी न सिर्फ रायगढ़, बल्कि ओडिशा के बलांगीर जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार था, जिसकी पतासाजी में पुलिस कई महीनों से लगी थी।
कोतवाली थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 और 2024 में दर्ज वाहन चोरी के तीन अलग-अलग अपराध क्रमांक 420/2023 धारा 379 भादवि (एक्टिवा CG13AQ0841, जिला अस्पताल से), अपराध क्रमांक 311/2024 धारा 379 भादवि (APE सिटी ऑटो CG13W6671, शीतला मंदिर, कोतरारोड से) और अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 305(A), 331(4) बीएनएस (एक्टिवा CG15DP8807 व पर्स, रामभांठा क्षेत्र से) के संबंध में आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि उड़ीसा के थाना लुईसिंघा पुलिस द्वारा एक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी आकाश नंद ने अपने मेमोरेंडम में रायगढ़ में उक्त वाहन चोरियों को प्रदीप डोंगरे के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया है। जप्त वाहन में से एक एक्टिवा CG15DP8807 की पुष्टि भी रामभांठा चोरी की गई स्कूटी से हुई।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने कल दोपहर बापूनगर क्षेत्र में दबिश देकर फरार आरोपी प्रदीप डोंगरे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने तीनों घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया और बताया कि वर्ष 2023 में जिला अस्पताल परिसर से नीले रंग की एक्टिवा CG13AQ0841 और एक व्यक्ति से ₹13,500 नकद चोरी की थी। वहीं वर्ष 2024 में अपने साथी आकाश नंद के साथ मिलकर शिव शीतला मंदिर (कोतरारोड) क्षेत्र से APE City ऑटो CG13W6671 तथा रामभांठा क्षेत्र के एक मकान से एक्टिवा CG15DP8807 और पर्स (जिसमें ₹500, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस CG13AX4986, वोटर आईडी और पेन कार्ड थे) चोरी किए थे। आरोपी ने चोरी की रकम को खर्च कर देना बताया।
आरोपी प्रदीप डोंगरे पिता डाल गुंजन डोंगरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पंडरानी, थाना लुईसिंघा, जिला बलांगीर (उड़ीसा) हाल निवास बापूनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर कल शाम जेल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है। वहीं उसका फरार साथी आकाश नंद की तलाश जारी है, जिसकी पतासाजी के लिए थाना कोतवाली द्वारा मुखबिर सक्रिय किए गए हैं।
और भी

2 पतियों ने की अपनी पत्नियों की हत्या, एक घरेलू लड़ाई तो दूसरा शक में

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। थाना मरवाही के अंतर्गत बीते 24 घंटे में दो अलग-अलग स्थानों पर हत्या की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम बरटोला में सुखसेन गोंड (उम्र 44) ने अपनी पत्नी श्याम बाई (उम्र 37) की डंडे से मारकर हत्या कर दी। आरोपी को पत्नी की शराब पीने की आदत और घरेलू विवादों को लेकर गुस्सा आया था। इधऱ ग्राम कटरा ललमटिया टोला में आनंद उर्फ पप्पू चौधरी ने अपनी पत्नी को एक युवक रामप्रसाद गोंड से बात करते देखा। यह देख कर वह गुस्से में आ गया और रामप्रसाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि उसने कई बार मना किया था, लेकिन दोनों चोरी-छिपे मिलते रहते थे।
पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।
और भी

पुलिस ने अवैध कारखाने में मारी रेड, बनाया जा रहा था महुआ शराब

कोरबा। ऊर्जाधानी में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां खाली जगह देखी नहीं वहां महुआ शराब बनाने की अवैध कारखाना खड़ा कर दे रहे हैं. ऐसे ही नाला किनारे चल रहे अवैध कारखाने में दबिश देकर पुलिस ने 860 लीटर महुआ शराब जब्त किया. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं चार आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि देवलापाठ इलाके में काफी लंबे समय से एक गिरोह नाला किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर आसपास इलाकों में सप्लाई कर रहा था. उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया. पुलिस को आते देख कुछ लोग भाग गए, एक पकड़ा गया है. मामले में राजू धनवार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि गजेंद्र धनवार, शिव धनवार, सरोज धनवार और सुखलाल धनवार फरार हो गए. मौके से पुलिस ने 5 बाइक और भारी मात्रा में महुआ लहान समेत 90 हजार रुपए कीमत का 860 लीटर महुआ शराब जब्त किया. बरामद महुआ लहान सहित शराब बनाने वाले सामान और भट्टी को नष्ट किया.
उरगा थाना इलाके में इससे पहले भी कई बार चिकनीपाली गांव में पुलिस ने छापा मार कर नाला किनारे भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया था, वहीं बरामद महुआ लहान को नष्ट किया गया था. इसके बावजूद भी महुआ शराब बनाने वालों के हौसले बुलंद हैं, और नाला किनारे महुआ शराब बनाकर आसपास बेचा जा रहा था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की.
और भी

कार से 4 करोड़ का सोना जब्त, दो लोग पुलिस हिरासत में

कवर्धा। कवर्धा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 किलो सोना बरामद किया है, जिसका बाजार करीबन 4 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने दो सेल्समैन को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
बरामद किए गए सामानों में सोने में नेकलेस, अंगूठी, चूड़ी, एयर रिंग्स, मंगलसूत्र चैन, बिंदिया नथ और अन्य सोने के आभूषण शामिल हैं. इसके साथ ही लाखों रुपये और कार जब्त किए गए हैं. जब्त किए गए सोने की तौल इलेक्ट्रॉनिक मशीन से रातभर की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बरामद सोना रायपुर के एक बड़े सराफा व्यापारी का हो सकता है, जो कवर्धा के सराफा दुकानों में बेचने के लिए आया था. हालांकि, सेल्समैन अब तक सोने का ओरिजिनल बिल और GST बिल पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
और भी

7 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी की पुलिस रिमांड में मौत

धमतरी। 7 करोड़ 73 लाख की धोखाधड़ी मामले में आरोपी की मौत का मामला सामने आया है, पुलिस के मुताबिक प्रार्थी रोहित सिन्हा और 50 अन्य किसानों द्वारा थाना अर्जुनी आकर, दुर्गेश कठोरिया पिता लक्ष्मण कटोरिया निवासी ग्राम भवरमरा, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ )के खिलाफ लिखित आवेदन दिया की दुर्गेश कठोरिया द्वारा अधिक कीमत पर धान बेचने के नाम पर सभी किसानों से कुल 7 करोड़ 73 लाख की धोखाधड़ी कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया और वह वर्तमान में फरार हो गया है। तब किसानों द्वारा दुर्गेश कठौलिया के बारे में पतासाजी की गई तब पता चला कि उसके द्वारा पूर्व में भी जिला बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद बालाघाट में भी इस प्रकार ठगी की घटना को कारित किया गया है। जिसके अतिरिक्त राजनांदगांव के बसंतपुर थाना में भी 302/17u/s 420;34 ipc ka अपराध पूर्व से दर्ज है। जिस पर सभी किसानों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अर्जुनी में लिखित शिकायत दिया गया था जिस पर थाना अर्जुनी में अपराध का क्रमांक 47/25 रजिस्टर किया गया था। आरोपी दुर्गेश कठोरिया की दिनांक 31/03/25 को 4:20 में गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया था।
शाम 6:00 बजे पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी को थाना लाया गया जहां उनका स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर के द्वारा आरोपी को मृत घोषित किया गया है, जिस पर थाना कोतवाली में में मर्ग कायम कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
और भी

मंदिर की दानपेटी से नकदी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी 
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मंदिर की दान पेटी से नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में स्थित शिव साईं मंदिर, राधा स्वामी नगर भाटागांव में दिनांक 20 मार्च 2025 की रात अज्ञात चोर द्वारा दान पेटी का लाकर तोड़कर नकदी चोरी कर ली गई थी। इस मामले की शिकायत प्रार्थी सुरेश कुमार दुबे (58 वर्ष) निवासी भाटागांव ने 21 मार्च 2025 को दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की, जिससे आरोपी की पहचान विक्की साहू के रूप में हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली है। 25 मार्च 2025 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
और भी

एक ही गांव में सुसाइड के 11 मामले, पुलिस प्रशासन की उड़ी नींद

गरियाबंद। जिले के इंदागांव में पिछले 20 दिनों में 11 से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की है। इसमें तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि बाकी को बचा लिया गया। हालात ऐसे बन गए हैं कि रोजाना कोई न कोई आत्महत्या की सोचने लगा है।
पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे, फिर ये सिलसिला नहीं थमा तो ग्रामीण अब देवी-देवता से इस बला को दूर करने का मिन्नत कर रहे। प्रशासन इस घटना को नशे के आदी होने की बात कह रहे हैं। वहीं ग्रामीण गांव की बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते आत्महत्या करने की बात भी कह रहे हैं।
ग्रामीण इस तरह के मामले के पीछे बुनियादी सुविधाओं के अभाव को वजह बता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल, अस्पताल, बैंक के अलावा गांव में पिछले 4 पीढ़ी से खेती कर रहे जमीन का अब तक पट्टा भी नहीं मिला है। लिहाजा बेरोजगारी बढ़ रही है। इधर लगातार एक ही गांव आत्महत्या व उसके प्रयास के मामले ने प्रशाशन को भी चिंता में डाल दिया है। प्रशासनिक अमला स्वास्थ्य और मनोरोग चिकित्सक को लेकर शिविर लगा रहा है। लगातार काउंसलिंग किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और मनोरोग विशेषज्ञ ने इस अनहोनी की पीछे नशा पान को एक बड़ी वजह बताया है। काउंसिलिंग के बाद सामने आए कारणों के बाद पुलिस ने नशा विरोधी अभियान भी चलाना शुरू कर दिया है।
और भी

फर्जी अफसरों का गैंग पकड़ाया, आईटी वाले बनकर करते थे लूटपाट

कोंडागांव। पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लूट का मास्टरमाइंड साजेन्द्र बघेल है, जो कोंडागांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, दो कारें और 9 मोबाइल फोन सहित कुल 37.38 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है. मुख्य आरोपी साजेन्द्र बघेल पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर चुका है.
जानकारी के अनुसार 23 मार्च को प्रार्थिया ने कोंडागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 मार्च को दोपहर 2:30 बजे चार व्यक्ति एक इनोवा कार (CG 10 BM 3041) में उसके दुकान के पास पहुंचे. उन्होंने उसके पति अजय मानिकपुरी को कब्जे में रखा था और जबरन घर में घुसकर आलमारी से 5 लाख रूपये नगद, गल्ले में रखी रकम और घर में लगे कैमरे का DVR लूट लिया. साथ ही वहां काम कर रहे पुष्कर ठाकुर का मोबाइल भी छीन लिया. घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धाराएं 309(4), 127(2), 332(ग) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश कुमार एवं साइबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान इनोवा कार की लोकेशन रायपुर में ट्रेस हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि ग्राम बम्हनी निवासी साजेन्द्र बघेल के कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया.
गिरफ्तार आरोपी- सुरेन्द्र कुमार कुर्रे (उम्र 29 वर्ष) निवासी मराकोना, थाना सरगांव, जिला मुगेली. लेखराम सिन्हा (उम्र 39 वर्ष) निवासी ग्राम पोस्ट बजन पुरी, जिला  कांकेर. प्रभदीप सिंह (उम्र 30 वर्ष) निवासी बिरगांव, रायपुर. प्रियांक शर्मा (उम्र 22 वर्ष) निवासी हिमालियन हाईट्स, रायपुर. साजेन्द्र बघेल (उम्र 29 वर्ष) निवासी ग्राम बम्हनी, कोंडागांव.
और भी

जंगल में वन्यप्राणी का शिकार करने वाला शिकारी गिरफ्तार

रायगढ़। जंगल में करंट व फंदा बनाकर शिकार करने वाले युवक को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। धरमजयगढ़ के पोटिया परिसर के संवेदनशील क्षेत्र में जांच के दौरान वन्यप्राणी के शिकार के लिए अवैध फंदा तार लगाने के साक्ष्य मिले थे। इसके आधार पर अपराधियों की खोजबीन जारी थी।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही व्यक्ति सोनाराम और अनसिंह राठिया के मकान की सर्च वारंट के द्वारा शनिवार को तलाशी ली गई। जिसमें घर से तार फंदा, तीर धनुष और अन्य सामग्री मिली। इसके बाद वन अपराध अधिनियम के तहत जांच में लिया गया।
सोनाराम और अनसिंह राठिया को मुख्य आरोपी होने के कारण गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी धरमजयगढ़ के समक्ष रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया। न्यायाधीश ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जमानत न देकर 04 अप्रैल तक रिमांड में जिला जेल रायगढ़ भेजा।
और भी

शंकर नगर एक्सप्रेस-वे के नाले में युवक की संदिग्ध लाश मिली

रायपुर। शंकर नगर एक्सप्रेस-वे के नाले में एक युवक की संदिग्ध लाश मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्ट्या युवक की हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई जा रही है.यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, मृतक के पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल (CG 04 PF 5676) भी बरामद हुई है, जिसे घटनास्थल से पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए FSL और डॉग स्कॉड की टीम को भी मौके पर बुलाया है. वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की और मृतक की पहचान 25 वर्षीय मेघराज के रूप में की, जो चंपारण का निवासी था. मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की पुष्टि हुई है.
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस हत्या के कारणों और मृतक की पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है.
और भी

गंगराजपाड़ में ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। जिले में थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत एक महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी नक्सली थाना कोंटा क्षेत्र के ग्राम गंगराजपाड़ में ग्रामीण की हत्या में शामिल थे। विदित हो कि माओवादियों द्वारा मृतक गंगराजपाड़ निवासी ताती बुधरा घर से पकडक़र कुछ दूर जंगल में ले जाकर नक्सली एक राय होकर हाथ मुक्का, डण्डा, बण्डा एवं बंदूक के कुन्दे (बट) से मारपीट किये और गले में रस्सी का फन्दा लगाकर दोनों ओर से खींचकर मृतक ताती बुधरा की हत्या कर दिये।
आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोन्टा भानुप्रताप चन्द्राकर के हमराह थाना कोन्टा एवं डीआरजी टीम ग्राम गंगराजपाड़ की ओर रवाना हुए थे। अभियान दौरान ग्राम गंगराजपाड़ में प्रकरण में संलिप्त आरोपी ताती लखमा (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, कलमू पाण्डू (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, वंजाम मंगा (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, वेको मासा (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, वेट्टी हड़मा (मिलिसिया सदस्य)गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा, कुमारी ताती सोमड़ी (मिलिसिया सदस्य) गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा को घेराबन्दी कर पकड़ा गया, जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण के शेष फरार नक्सल आरोपियों की पतासाजी जारी है।
और भी

मंदिर हसौद इलाके में लूटपाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। मंदिर हसौद इलाके में लूटपाट करने 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। ईशु यादव ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 19.03.2025 को अपने बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन वाय/2642 से सिलयारी से अपने घर मंदिर हसौद जा रहा था, कि दोपहर करीबन 14.30 बजे चंदखुरी बस्ती हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था तभी एक मो0सा0 में सवार अज्ञात तीन व्यक्ति आये और प्रार्थी को बिना कारण के गाली गलौच देने लगे, प्रार्थी द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे अपने मो0सा0 मंे बैठाकर चंदखुरी फार्म यादव भवन के पास लाकर हाथ मुक्का से मारपीट कर उसके बजाज प्लेटिना मोटर सायकल एवं जेब मंे रखें 3000/- रूपये नगदी रकम तथा मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 111/25 धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूट के पुराने आरोपियों की भी तस्दीक कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा, जो अपराधिक प्रवृत्ति का है तथा पूर्व मंे भी आबकारी एक्ट, मारपीट एवं अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 05 साथियों के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी योगेश साहू, सतीश यादव उर्फ सत्या तथा विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को पकड़ा गया। पूछताछ में सभी आरोपियों/अपचारियों द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर सभी पांचो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन वाय/2642, नगदी रकम 1800/-रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग स्प्लेण्डर मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर पांचो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर पूर्व में भी थाना मंदिर हसौद से आबकारी एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है। प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 18 साल निवासी कुंडा टेकारी थाना मंदिर हसौद रायपुर।
02. योगेश साहू पिता टीकाराम साहू उम्र 20 साल निवासी टेकारी कुंडा थाना मंदिर हसौद रायपुर।
03. सतीश यादव उर्फ सत्या पिता बिशेन यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम जावा सकरी थाना मंदिर हसौद रायपुर।
04. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।
और भी

धमतरी बस स्टैंड में हेरोईन तस्कर अरेस्ट

धमतरी। बस स्टैंड में हेरोईन तस्कर अरेस्ट हो गया है। थाना सिटी कोतवाली को मुखबीर से सूचना मिली की नया बस स्टैंड के पास सोयम वाधवानी नाम का व्यक्ति अपने पास प्लास्टिक झिल्ली में अंदर अवैध मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस जाकर घेराबंदी कर आरोपी सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी उम्र 19 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०) को पकड़करआरोपी सोयम वाधवानी के कब्जे से हेरोईन (चिट्टा)प्लास्टिक झिल्ली में बंधा हुआ मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) जिसका वजन पॉलीथीन सहित 01 ग्राम कीमती 10,000/- रूपये एवं दो नग मोबाईल कीमती 10,000/- रूपये जुमला कीमती 20,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में 78/25,धारा 21(A), एन०डी० पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से सउनि.हेंमत ध्रुव, आर.डायमंड यादव,चंदर जमदार,मुकेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।
आरोपी का नाम-
सोयम वाधवानी पिता विजय वाधवानी उम्र 19 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड धोबी चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली।
और भी

नक्सलियों के काले खजाने पर एक्शन, गरियाबंद में 8 लाख कैश बरामद

गरियाबंद. गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों का छुपाया हुआ धन और हथियारों का जखीरा खोज निकाला है. एसपी निखिल रखचे के नेतृत्व में अब जंगलों में छुपे माओवादी और उनके धन, हथियार समेत सभी सोर्स का एक के बाद एक खात्मा हो रहा है. पुलिस ने आज मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरी पानी से नक्सलियों का जमीन में छुपाया गया 8 लाख कैश और हथियारों समेत नक्सल साहित्य बरामद किया है. अब पुलिस नक्सलियों को कैश देने वाले सोर्स का भी पता लगाने में जुट गई है.
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरी पानी के पहाड़ी इलाके में धमतरी गरियाबंद नुआपड़ा डिविजन कमेटी के द्वारा उगाही का रकम छिपा कर रखा गया था.
इसकी जानकारी मिलने पर SP के निर्देश पर जिला पुलिस, कोबरा बटालिया ,सीआरपीएफ की संयुक्त टीम बीडीएस की टीम के साथ सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली. 20 मार्च की सुबह वे बताए गए जगह पर पहुंची और पेड़ के नीचे खुदाई कराई गई, जिसमें एक सफेद बोरी मिली. टीम ने सावधानी के साथ जांच किया, तो उसके अंदर से टिफिन डिब्बे में 8 लाख रुपए नगद और 13 नग जिलेटिन और नक्सली साहित्य समेत अन्य समाग्री बरामद हुआ.
और भी

राजनांदगांव में 2 शातिर चोर पकड़ाए

  • आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख रुपए का माल बरामद
राजनांदगांव। राजनांदगांव में 2 शातिर चोर पकड़ाए है। दोनों दिन में रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी गैस फायरगन से दरवाजे को जलाकर घरों में घुसते थे। अपने साथ एक बैग में चोरी के औजार और कपड़े रखकर दोपहिया वाहन से पहुंचते थे।
चिखली थाना क्षेत्र का मामला है। होली त्योहार के दिन आरोपी राजू माइकल और सोनार संतोष सोनी ने दीनदयाल नगर के एक घर से लाखों की चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से कुल 14 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। दोनों शातिर त्योहारों के दौरान सूने मकानों को निशाना बनाते थे।
राजू माइकल केरल का रहने वाला है वर्तमान में जीवन कॉलोनी में रहता है। पूछताछ में उसने कई जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी के गहने ब्राम्हणपारा के सोनार संतोष सोनी को बेचता था। दोनों 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी में काम करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 156 ग्राम सोने के जेवरात और डल्ला बरामद किया है, जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपए है। इसके अलावा 1 किलो चांदी का डल्ला और 1.50 लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं।
और भी

रायपुर से सटे तूता गांव में तीन सटोरिए गिरफ्तार

  • 16 हजार नकदी जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे तूता गांव में तीन सटोरिए गिरफ्तार किए गए है, तीनो के कब्जे से 16 हजार नकदी जब्त किया गया है। इस कार्रवाई की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तूता स्थित मैदान में कुछ व्यक्ति अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते 03 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 16,090/- रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 123/25 धारा 4(क) जुआ अधिनियम एवं 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में अभिषेक चतुर्वेदी (परि. भा.पु.से.) थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू तथा थाना अभनपुर से उपनिरीक्षक सोमन लाल सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
गिरफ्तार आरोपी- 01. शोभित कोसले पिता भागचंद कोसले उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम तुता थाना अभनपुर रायपुर। 02. रेशम लाल सोनवानी पिता रामकुमार सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम परसठ्ठी थाना अभनपुर रायपुर। 03. दिनेश टण्डन पिता मुकेश टण्डन उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम माना बस्ती थाना माना कैम्प रायपुर।
और भी

रायपुर और अभनपुर में कबाड़ियों पर एक्शन, चोरी के सामान खरीदे रहे थे

रायपुर। कबाड़ियों पर एक्शन हुआ है। पुलिस ने बताया कि थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17 मार्च 2025 को कबाड़ियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए (01) मोहम्मद साबिर पिता स्वर्गीय अब्दुल अजीज उम्र 52 साल बधाई पर नवापारा के कब्जे से जुमला 165 किलोग्राम लोहे का समान (02) वकील अहमद पिता जमील अहमद उम्र 50 साल सेकंड दमानी कॉलोनी नवापारा के कब्जे से लोहे का सरिया खिड़की जाली सेटिंग प्लेट जुमला वजन 71 किलोग्राम (03) मोहम्मद रुस्तम पिता पीर मोहम्मद उम्र 54 साल वार्ड नंबर 3 नवापारा के कब्जे से लोहे के टेबल का टुकड़ा पैनल गेट लोहे का राड जुमला जुमला 150 किलोग्राम(04) अब्दुल गनी पिता अब्दुल रशीद उम्र 35 साल ग्राम तारी वार्ड नंबर 20 बगदहिपारा नवापारा के कब्जे से लोहे के सरिया का टुकड़ा लोहे का प्लेट आदि जुमला 250 किलोग्राम को जप्त कर प्रत्येक के विरुद्ध धारा 35 (1)(ड.)BNSS के तहत कार्यवाही किया गया है।
इसी कड़ी में अभनपुर थाना के थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में काबडियो के ऊपर कार्यवाही करते हुए इस्तगासा क्रमांक : 02/2025, धारा 35(1)(e) BNSS, 303(2) BNS के आरोपी : निजामी ट्रेडर्स के मालिक :शाहिद अली, पिता स्वर्गीय फ़ैयाज अली, उम्र 36 वर्ष, साकिन गिट्टी खदान, शिवाजी चौक, संतोषी नगर रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर के कबाड़ी दुकान से चोरी के सामान : 5 क्विंटल 60 किलोग्राम, कीमती 14000 रु को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।
और भी