क्राइम पेट्रोल

जेवरा सिरसा पुलिस ने जब्त किया 26 लाख का अंग्रेजी शराब

भिलाई। जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डांडेसरा से सीएसपी छावनी हरीश पाटिल एवं उनकी टीम के द्वारा 361 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। बताया जाता है कि मार्केट में इसकी कीमत करीब 26 लाख रूपये है। पुलिस ने मौके से तस्करों के माध्यम से पहुंची शराब की लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले दो ग्रामीण युवकों को दबोचा गया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों में धनराज निषाद व विजय निषाद हैं। दोनों ही डांडेसरा के रहने वाले हैं जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई अंग्रेजी शराब महाराष्ट्र की है। इतनी संख्या में शराब की पेटियां यहां लाए जाने को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में दुर्ग पुलिस ने पाटन क्षेत्र के फुंडा से पांच सौ पेटी गोवा ब्रांड मध्यप्रदेश की शराब पकड़ी थी।
अब जेवरा सिरसा चौकी के डांडेसरा में 361 पेटी महाराष्ट्र की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने को बताया कि रात्रि गश्त के दौरान आज सुबह उन्हें जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उतारा जा रही है। इस सूचना के आधार पर  उनकी टीम के द्वारा तत्काल डांडेसरा पहुंचकर छापा मारा गया। जहां 361 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई। श्री पाटिल ने बताया कि प्रीमियम व्हिस्की शराब महाराष्ट्र की है। जिसे तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाया गया। घटनास्थल से दो आरोपी धनराज निषाद एवं विजय निषाद दोनों ही ग्राम डंडेसरा के रहने वाले हैं। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा शराब की लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया गया। जबकि मुख्य आरोपी घटना स्तर से फरार हो चुके हैं। मुख्य आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
और भी

झाड़ियों में किशोरी की लाश मिली, परिजन इसे हत्या मान रहे

दुर्ग। भिलाई नगर थाना इलाके के हुडको रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में फंदे पर लटकती एक नाबालिग लड़की की लाश मिली। युवती ने यह प्राणघातक कदम घर में मामूली विवाद के बाद उठाया। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भिलाई के मुताबिक बुधवार की दोपहर हुडको रेल पटरी के पास स्थित झाड़ियों में एक किशोरी ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने उसकी रायपुर नाका उड़िया बस्ती निवासी सुशीला पटनायक (17) के रूप में हुई है। झाड़ियों की तरफ गए लोगों ने उसकी लाश दिखी थी। पुलिस की सूचना मिलते ही सुशीला की मां-बाप और अन्य परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि, सुशीला का घर में मंगलवार को कुछ विवाद हो गया था। अधिक डांट फटकार पड़ने से वो मंगलवार रात 10 बजे से घर से गायब थी। परिजनों ने काफी खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई। इसके लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। भिलाई नगर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल जाएगा।
और भी

अनुपम नगर में हुई डकैती मामले में 8-10 आरोपी पकडे जाने की खबर

रायपुर। मंगलवार को अनुपम नगर में हुई डकैती मामले में 8-10 आरोपी पकडे जाने की खबर है। इन्हें नागपुर, भिलाई और रायपुर में पकड़ा गया है। पुलिस देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा करेगी। इनमें अहम भूमिका, वेलू परिवार के घर के पड़ोस के ही व्यक्ति की बताई गई है। जो वेलू परिवार के जमीन बेचने से मिली रकम को जानता रहा है।पुलिस ने 48 घंटे से भी कम समय में गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के दिन रायपुर के अनुपम नगर में दिनदहाड़े एक घर में मिलिट्री ड्रेस में आरोपी घुसे थे। डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाया और 60 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। शहर में नाकेबंदी कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
और भी

चिल्फी चेकपोस्ट पर टमाटर गाड़ी से करोड़ों की शराब जब्त

  • कवर्धा और रायपुर में होनी थी सप्लाई
कवर्धा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चिल्फी चेकपोस्ट पर आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और इसे छत्तीसगढ़ के कवर्धा और रायपुर जिले में खपाने की तैयारी थी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने इस वाहन को रोका और जांच के दौरान शराब बरामद की। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
तस्करों ने इस बार शराब की खेप को छुपाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने शराब की बोतलों को टमाटर के कैरेट में भरकर ट्रक में लोड किया था, ताकि चेकपोस्ट पर किसी को शक न हो। हालांकि, आबकारी विभाग की सतर्कता और मुखबिर की सटीक सूचना के चलते यह तस्करी नाकाम हो गई।
जांच में यह सामने आया है कि जब्त की गई अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश में निर्मित थी और इसे छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा था। तस्कर इस शराब को कवर्धा और रायपुर के बाजारों में खपाने की फिराक में थे।
और भी

छत्तीसगढ़ में ATS और IB हाईअलर्ट पर

  • गिरफ्तार घुसपैठियों के और भी साथी छुपे हैं प्रदेश में
रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने मुंबई से तीन बांग्लादेशी संदिग्ध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों की पहचान मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के रूप में हुई है। ATS ने तीनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, और इस दौरान पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
मंगलवार को इन संदिग्धों से सेंट्रल एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ऑपरेशन विंग के अधिकारियों ने पूछताछ की। IB के हेडक्वार्टर से आई 2 सदस्यीय टीम ने टिकरापारा थाने में करीब 1 घंटे तक पूछताछ की। गिरफ्तार तीनों भाइयों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वे जियारत (धार्मिक यात्रा) के लिए इराक जा रहे थे, लेकिन जांच एजेंसियों को शक है कि उनका असली मकसद इराक में स्थायी रूप से बसना था। सूत्रों के मुताबिक, ATS और IB को जानकारी मिली है कि प्रदेश में इनके और भी साथी मौजूद हैं। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ATS और IB के अधिकारियों ने यह भी जांच शुरू कर दी है कि क्या ये तीनों संदिग्ध किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस को शक है कि कबाड़ी का काम सिर्फ एक बहाना हो सकता है और इनके इरादे कुछ और हो सकते हैं। इन तीनों को छत्तीसगढ़ में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए थे। पुलिस अब फर्जी दस्तावेज बनाने वाले कबाड़ी की तलाश में जुटी है, जिसने इनकी नागरिकता साबित करने के लिए नकली कागजात तैयार किए थे।
और भी

3 जगहों में आबकारी विभाग की रेड, महुआ लहान और शराब जब्त

बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कोनी, कोटा और मस्तूरी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. अलग-अलग मामलों में 230 लीटर अवैध महुआ शराब और 250 किलो महुआ लहान जब्त किया गया है.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के 14 मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया. अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी.
बिलासपुर पुलिस ने पिछले दो दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 43 आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से कुल 4805 लीटर शराब जब्त किया गया है. अभियान चलकर सिविल लाईन अनुभाग में 3 प्रकरण में 3 आरोपियों से कुल 108 लीटर, सिटी कोतवाली अनुभाग में 7 प्रकरणों में 8 आरोपियों से कुल 162 लीटर, सरकण्डा अनुभाग से 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों से कुल 1768 लीटर, चकरभाठा अनुभाग से 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों से कुल 250 लीटर, इसी प्रकार कोटा अनुभाग से 11 प्रकरणों में 11 आरोपियों से 2517 लीटर जब्त किया गया है.
और भी

35 लाख की चांदी की पायल जब्त, पुलिस ने किया खुलासा

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर खैरागढ़ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच खैरागढ़ में 34 किलो की चांदी के पायल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 177 जोड़ी पायल बरामद की गई है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने बताया कि वह यह चांदी के पायल लेकर मध्य प्रदेश के सागर से रायपुर आया था। उसके पास मौके पर चांदी के जेवर से जुड़े दस्तावेज और बिल नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने चांदी को जब्त कर आगे की कार्रवाई की। पुलिस ने प्रदेश निर्वाचन कार्यालय को इसकी जानकारी दे दी है।
दरअसल, खैरागढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर वाहनों की शुक्रवार को चंडी मंदिर के पास चेकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने एक एमपी पासिंग स्कॉर्पियो को रोका। वाहन की डिग्गी में एक कमांडो बैग रखा था। जब पुलिस ने उस बैग को खोलकर देखा तो उसमें नीले रंग की आठ अलग-अलग पॉलीथिन में चांदी के पायल रखे हुए थे। आठों पॉलीथिन में 34 किलो वजन की चांदी की 177 जोड़ी पायल बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है। वाहन को ड्राइव कर रहे अंशुल तिवारी (32) ने पूछताछ में बताया कि वह यह चांदी मध्य प्रदेश के सागर से रायपुर ले जा रहा था। हालांकि, जब पुलिस ने चांदी के पायल से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे, तो वह पेश नहीं कर सका। युवक के संदिग्ध जवाबों के बाद पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 94 के तहत नोटिस जारी कर चांदी को जब्त कर लिया। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनाव आयोग के कड़े निर्देशों के बाद पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। जब्त किए गए चांदी के जेवरों को चुनाव में वोटरों को प्रलोभन देने के उद्देश्य से बांटे जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी निर्वाचन शाखा को भेज दी है और जब्त चांदी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। नगरीय चुनाव को ध्यान में रखते हुए, खैरागढ़ पुलिस चेकिंग पॉइंट्स स्थापित कर जांच अभियान चला रही है।
और भी

ग्राम बासा में पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा, 445 पेटी जब्त

  • धान भूसा में छिपाकर की जा रही थी सप्लाई
बेमेतरा। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों पर है. इस दौरान अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. बेमेतरा पुलिस ने बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बासा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. बेमेतरा के पेशेवर शराब तस्कर अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा समेत दो आरोपी को 445 पेटी शराब के साथ पकड़ा है. बताया जा रहा कि अवैध शराब को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाया जा रहा था. शराब किसने मंगाया था, इसकी जांच में पुलिस जुटी है.
पुलिस को मध्यप्रदेश से शराब का जखीरा छत्तीसगढ़ लाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने बेरला के बासा गांव में घेराबंदी कर शराब से भरा मेटाडोर सीजी 04 पी यू 9647 जब्त किया. शराब को छुपाने के लिए ऊपर धान का भूसा भरा हुआ था. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अनिल वर्मा उर्फ बन्नू वर्मा मूलत बेमेतरा का रहने वाला है और पेशेवर शराब तस्कर है. इसके पूर्व भी वह शराब तस्करी करते पकड़ा गया है. वहीं दूसरा आरोपी ट्रक का ड्राइवर है, जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि यह शराब चुनाव में खपाने के लिए लाया जा रहा था. शराब तस्करी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 445 पेटी एमपी की शराब, एक मेटाडोर और कार जब्त किया गया है. वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. इतनी भारी मात्रा में आखिर शराब किसने मंगाई थी, यह जांच का विषय है. पुलिस इस मामले में तत्परता से जांच कर रही है. एसपी ने कहा, अवैध शराब के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी. कोई भी व्यक्ति कितना भी प्रभावशील हो, किसी को नहीं बख्शा जाएगा.
और भी

नक्सलियों ने की सरपंच प्रत्याशी की गला रेतकर हत्या

दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। गुरुवार की रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेत दिया है। दरअसल, जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा का रहने वाला था। गुरुवार की देर रात भारी संख्या में नक्सली घर पहुंच गए। कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा। फिर अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया। हत्या के बाद वे जंगल की तरफ चले गए। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले 4 दिन में 4 लोगों की गला रेतकर हत्या की है। जोगा पिछले 25 सालों से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय था। लोगों के मुताबिक वह अपने क्षेत्र का दमदार आदिवासी नेता था। वहीं जब सरपंच के लिए महिला आरक्षण होता तो उसकी पत्नी और पुरुष के लिए आरक्षित होता तो वह खुद सरपंच का चुनाव लड़ता और जीतता था।
साल 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं। वहीं जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुका है। पहले यह CPI में था। लेकिन साल 2018 से 2019 के बीच इसने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।
और भी

कांदुल रोड में गांजा बेचते तीन लड़के गिरफ्तार

  • मुजगहन पुलिस ने पकड़ा
रायपुर। कांदुल रोड में गांजा बेचते तीन लड़के गिरफ्तार हुए है। जानकारी के मुताबिक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत साहू समाज भवन स्थल से कांदूल रोड पास कुछ व्यक्ति खड़े है, जो अपने पास बिक्री हेतु गांजा रखें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम रोहन ऊर्फ पिंटू शर्मा, गोपाल आसुदानी एवं कमल किशोर वैष्णव होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें पॉलीथीन की तलाशी लेने पर पॉलीथीन में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी रोहन ऊर्फ पिंटू शर्मा, गोपाल आसुदानी एवं कमल किशोर वैष्णव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.776 किलोग्राम गांजा, बिक्री रकम 2000/- रूपये एवं 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 28/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
कार्यवाही में निरीक्षक आशीष राजपूत थाना प्रभारी मुजगहन, एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. कमल धनगर, भूपेन्द्र मिश्रा, अजय चौधरी, हरजीत सिंह तथा थाना मुजगहन से सउनि. आशीष दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
गिरफ्तार आरोपी-
01. रोहन ऊर्फ पिंटू शर्मा पिता खेलन प्रसाद शर्मा निवासी भाठागांव थाना कुरूद जिला धमतरी।
02. गोपाल आसुदानी पिता देवादास आसुदानी उम्र 24 साल निवासी आरडीए कालोनी डिपरापारा थाना डीडी नगर रायपुर
03. कमल किशोर वैष्णव पिता शिव कुमार निवासी बीएसयूपी कालोनी ब्लॉक 15 म0नं0 4 काठाडीह थाना मुजगहन जिला रायपुर।
और भी

नक्सलियों ने बीजापुर में 2 ग्रामीण की हत्या कर दी

बीजापुर। नक्सलियों ने ने बीजापुर जिले में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार पूरा मामला बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके का है। यहां नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान राजू कारम और मुन्ना माडवी के रूप में हुई है। नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
और भी

50 हजार की बाइक में 45 लाख की गांजा तस्करी, 2 अरेस्ट

जशपुर। पुलिस ने गांजा सप्लाई को नाकाम कर दिया है। 50 हजार की बाइक से 45 लाख की गांजा तस्करी की जा रही थी। जिस पर नकेल कसा है। बता दें कि इस मामले में दो सप्लायर की गिरफ्तारी हुई है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले है। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने प्रहार किया है, लगभग 45 लाख रुपये का 01 क्विंटल 26 किलो गांजा जप्त किया है, 10 दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तपकरा में 01 क्विंटल गांजा पकड़ा था, अब 02 आरोपी मोटर साइकिल से गांजा की तस्करी कर रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हुई है।
और भी

8 डकैत गिरफ्तार, 3 करोड़ 51 लाख बरामद

गरियाबंद. जिले की सीमा से महज 14 किमी दूरी पर स्थित ओडिशा कालाहांडी के धर्मगढ़ में देशी शराब दुकान में हुए डकैती का खुलासा कालाहांडी एसपी जी अभिलाष ने किया है. इस मामले में झारखंड के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 3.51 करोड़ रुपए नगद समेत वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन व हथियार जब्त किया गया है.
दरअसल भट्ठी मैनेजर ने 5 माह पहले झारखंड चांदहो जिले के कर्मचारी अनुज कुमार को नौकरी से निकाल दिया था. इसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 30 जनवरी को वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस अरोपियों को गिरफ्तार कर जब्त नगद रकम के सोर्स की जांच कर रही है. इस मामले के बाद गरियाबंद जिले के सीमावर्ती पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
और भी

आबकारी वृत्त बिलाईगढ़ ने 300 लीटर महुआ शराब और 3600 किलो लाहन जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़। आबकारी आयुक्त सह सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव आर संगीता के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर धर्मेश साहू एवं सहायक आयुक्त आबकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी है। कलेक्टर के द्वारा निर्वाचन अवधि में अवैध मदिरा के आसवन धारण परिवहन एवं विक्रय करने वालों को चिन्हित कर उन पर कठोर एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु आदेशित किया गया है। इसके परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब के विक्रय एवं आसवन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग वृत्त प्रभारी बिलाईगढ़ सरसिवा को सूचना मिली की ग्राम चारपाली खपरखोल के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव हेतु भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का आसवन करने एवम यहां से मदिरा को आसपास के गावो में भी विक्रय तथा परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना की पुष्टि होने पर आबकारी टीम के साथ ग्राम चारपाली खपरखोल के पास स्थित जंगल पहुंचे वहा पर गांव के बाहर नाले के किनारे लगभग 05 से 06 किलोमीटर दूर चलने के पश्चात जंगल में महुआ शराब बनाने के ठिकाने को खोजा गया। इस तरह के कुल 04 ठिकानों पर टीम के साथ पहुंचकर कार्यवाही की गई इन शराब बनाने के ठिकानों में 03 चढ़ी हुई शराब भट्टी तथा मदिरा बनाने हेतु समान ,बर्तन आदि मिले इन जगहों से 06 नग पालीथीन झिल्ली के अंदर भरा 50-50 लीटर कुल जब्त मात्रा 300 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त किया गया। शराब निर्माण हेतु तैयार किया गया महुआ लाहन जो की सीमेंट बोरी के अंदर पालीथीन में भर कर रखा गया था के कुल 120 नग प्रत्येक में भरा 30-30 किलोग्राम कुल मात्रा 3600 किलोग्राम को जब्त किया गया। कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लिया गया व विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च), 34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन धनेश्वराव मगर सुरक्षा गार्ड लोचन साहू का योगदान रहा।
और भी

मालिक से पत्नी के अवैध संबंध का शक, सबक सिखाने किया ब्लास्ट

  • कम्प्यूटर इंजीनियर पति गिरफ्तार
भिलाई। कोहका रोड में मंगलवार को कार में हुए ब्लास्ट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि कार में बम ब्लास्ट करने वाला, कार मालिक के कंपनी में काम करने वाली महिला का पति है। युवक को कंपनी के मालिक के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध का शक था और सबक सिखाने के लिए उसने कार में बम लगाकर ब्लास्ट कर दिया। आरोपी का नाम देवेंद्र सिंह और वह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि 28 जनवरी की शाम महोबिया बिल्डर्स के संचालक प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की कार में अज्ञात व्यक्ति ने सुतली बम के बारूद से ब्लास्ट किया था। संजय बुंदेला की शिकायत पर पुलिस ने स्मृति नगर चौकी में केस दर्ज किया और कार की फोरेंसिक जांच करवाई।
पत्नी को नौकरी पर नहीं रखने दी थी चेतावनी
संजय बुंदेला की कंपनी में रामनगर की रहने वाली एक महिला असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य करती है। महिला का पति देवेंद्र अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और संजय के साथ उसके अवैध संबंध का आरोप भी लगाता था। यह मामला आगे न बढ़े इसलिए महिला को नौकरी से निकाल दिया गया लेकिन महिला के दोबारा कहने पर उसे नौकरी पर रखा गया। ऐसा करने पर देवेंद्र का शक और गहरा गया, उसने कंपनी के मालिक संजय से कहा कि वह उसकी पत्नी को नौकरी पर वापस न रखें। साथ ही पत्नी को यह कहा कि वह दोबारा उसी कंपनी में नौकरी न करें। जब इस बात पर उसकी पत्नी ने असहमति जताई तो उसने संजय की कार में बारूद लगाकर ब्लास्ट कर दिया।
और भी

नक्सलियों ने घर में घुसकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

बीजापुर। कोर नक्सल क्षेत्र बीजापुर के ग्राम केशामुंडी में नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के आरोप में निर्ममता से हत्या कर दी. मौके से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी का पर्चा भी बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची भैरमगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण की पहचान केशामुंडी निवासी भदरू सोढ़ी, उम्र 41 वर्ष, पिता- हिडमा के रूप में हुई है. बीती रात नक्सलियों ने भदरू के घर घुस कर कुल्हारी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. मौके से बरामद पर्चे में लिखा है कि वे उसे पहले ही मार देते, लेकिन वह बच गया. गांव में नक्सलियों की जानकारी देने के आरोप में उन्होंने ग्रामीण की हत्या कर दी है.
और भी

एक्टिवा की डिक्की से नशीली टेबलेट जब्त, युवक गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में अंजोरा पुलिस चौकी ने नशीली गोलियां बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 7200 नग प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की है, जिनकी कीमत करीब 17,828 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी एक सफेद एक्टिवा में बैठकर नशीली गोलियों की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था। जब पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा, तो उसके पास से यह प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन गोलियों को ऑनलाइन भुगतान के जरिए मंगवाता था। पुलिस अब इन टैबलेट की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी आगे की कार्रवाई करेगी।
और भी

ऑपरेशन साइबर शील्ड : रायपुर पुलिस ने 62 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। रेंज की पुलिस और साइबर टीमों ने छत्तीसगढ़ समेत 3 राज्यों में पिछले दो दिन में छापेमारी कर 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें साइबर ठगों के साथ कमीशन के बदले अपने खाते ठगों को देने वाले भी हैं। तीन राज्यों में से छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद में छापे मारे गए हैं। आरोपियों को बस में भरकर कोर्ट में पेश किया है।
इन आरोपियों ने लोगों से 84 करोड़ रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी की है। सिर्फ यही नहीं, इनके खिलाफ देशभर में 14 सौ से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं। इनमें तीन नाइजीरियाई मूल के भी हैं। सभी आरोपियों के खाते होल्ड करवा दिए गए हैं, जिनमें ठगी के 2 करोड़ रुपए अब भी पड़े हैं।
पुलिस ने इस एक्शन को आपरेशन साइबर शील्ड का नाम दिया था। छापेमारियां साइबर क्राइम पोर्टल में म्यूल अकाउंट के काफी दिन तक किए गए एनलिसिस के आधार पर की गई हैं। यह पूरा आपरेशन आईजी अमरेश मिश्रा की निगरानी में चला है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेंज पुलिस ने सबसे पहले साइबर क्राइम पोर्टल से 11 सौ से ज्यादा म्यूल बैंक खातों की छानबीन की। इसमें बैंक खाता खुलवाने, खातों का डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग के फर्जी एप, क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट, गूगल रिव्यू, टास्क, टेलिग्राम टास्क और बैंक केवाईसी के नाम पर किए गए साइबर फ्राड सामने आए। इस आधार पर सारे आरोपियों की पहचान कर ली गई, जो छत्तीसगढ़ में पिछले छह माह के भीतर अलग-अलग साइबर फ्राड में इन्वाल्व थे। आईजी अमरेश ने 100 से ज्यादा अफसरों-कर्मचारियों की टीमें बनाईं। इन टीमों ने तीन दिन पहले से छापेमारी शुरू की, जो बुधवार देर रात पूरी हुई। इन छापों में रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद के अलावा राजस्थान ओर ओड़िशा से 62 आरोपियों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। इनमें अधिकांश आरोपी सीधे साइबर ठगी में लिप्त हैं, जबकि 20 से ज्यादा आरोपी ऐसे हैं, जिन्होंने 10 से 20 प्रतिशत कमीशन पर अपने बैंक खाते ठगों को इस्तेमाल करने के लिए दिए और उनके खातों में ठगी की रकम पहुंची। बताते हैं कि आरोपी इतनी संख्या में हैं कि इन्हें कोर्ट में पेश करने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है।
और भी