क्राइम पेट्रोल

बीजापुर में 8 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

  • बासागुड़ा व नैमेड़ में फोर्स को मिली बड़ी सफलता
बीजापुर। बस्तर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ लगातारसर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को पकड़ा जा रहा है। बीजापुर में संयुक्त बल ने सर्चिग के दौरान 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने इसकी पुष्टि की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारकेगुड़ा के राजपेटा से 18 दिसंबर को जिला पुलिस बल, केंद्रीय सुरक्षा बल की 210 व 168 बटालियन की टीम बासागुड़ा व नैमेड़ में विशेष अभियान पर निकली थी। तभी जवानों को देखकर 4 संदिग्ध भागने लगे. जवानों ने तीनों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की।उनके पास मिले सामान से उनके नक्सली होने की पुष्टि हुई।
तलाशी के बाद पुलिस ने नागेश बोड्डुगुल्ला 31वर्ष, मासा हेमला 35वर्ष, सन्नू ओयाम 53 वर्ष व लेकाम छोटु 21वर्ष को गिरफ्तार किया. उनके पास से कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली तार, दवाईयां व माओवादी साहित्य बरामद किया. चारों किसी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
वहीं दूसरे मामले में नैमेड पुलिस ने जनताना सरकार सदस्य शंकर पुनेम 25 वर्ष, बदरु अवलम 38 वर्ष, सन्नू पोयाम 35 वर्ष व कमलू हेमला 34 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास नक्सली विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। बासागुड़ा और नैमेड़ में पकड़े गए सभी नक्सलियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
और भी

तोता तस्करी का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। दुर्ग-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस ट्रेन में 19 दिसंबर की रात को छत्तीसगढ़ वन विभाग के राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल ने सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को बड़ी संख्या में वन्यजीव तोते की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।
सूचना के आधार पर राज्य स्तरीय उड़नदस्ता, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस बल और रायपुर वन परिक्षेत्र अधिकारियों की संयुक्त टीम ने दुर्ग-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस ट्रेन के सभी बोगियों की जांच की। इस दौरान शमसुद्दीन अली, निवासी मुर्रा भट्ठी, गुढ़ियारी रायपुर के पास पिंजरों और केरेट में 105 नग हिरामन तोते पाए गए। टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को वन्यप्राणी अपराध में शामिल होने के कारण वन परिक्षेत्र अधिकारी रायपुर द्वारा अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर जब्तीनामे की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने वन्यजीव अपराध में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही. श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। तोता तस्करी के मामले में यह कार्रवाई वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत की गई है। गौरतलब है कि तोता प्रजाति को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची में शामिल किया गया है, जिसके कारण अब तोता पालना और उसकी खरीदी-बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है।
और भी

गोदाम से धान चोरी, दो शातिर गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र के हिरेतरा सहकारी समिति के गोदाम से 80 बोरा धान चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार गया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
धमधा पुलिस ने बताया कि घोठा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक राजू लाल पटेल (33 साल) निवासी ग्राम घोठा ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि सहकारी समिती ग्राम घोठा में साल 2013 से सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। धान खरीदी केन्द्र ग्राम हिरेतरा में 14 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हुई थी।
किसानों का धान खरीदी कर धान के बोरों को लाट के रूप में रखा गया है। एक लाट में करीबन 2500 बोरों की संख्या रहती है। 13 दिसंबर की शाम 6 बजे जब उन्होंने लाट में रखे धान के बोरों का मिलान किया तो उन्हें बोरों की संख्या कम मिली। मंडी के चौकीदार युवराज वर्मा से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह ऑफिस के काम से दूसरी सोसाइटी ग्राम घोठा धान खरीदी केन्द्र चला गया था।
और भी

चोरी के ट्रक-ट्रेलर के पुर्जे बेचने वाले 4 चोर गिरफ्तार

रायपुर। कोतरारोड थाना जिला रायगढ़ में प्रार्थी महबूब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी ट्रक ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 ए.बी. 1587 को किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनॉंक 10.12.2024 की रात्रि में चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये ट्रक ट्रेलर का पता तलाश के दौरान रास्ते में लगे सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन करने पर उक्त चोरी गई ट्रक ट्रेलर रायपुर की तरफ आते दिखा, जिस पर दिनांक 16.12.2024 के सुबह कोतरारोड पुलिस स्टॉफ द्वारा थाना उरला पहुंचकर उक्त संबंध मे जानकारी दिया गया। घटना की जानकारी वरि0 पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अमन कुमार झा को दिया गया एवं उनके निर्देशानुसार उरला पुलिस एवं कोतरारोड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में पता तलाश किया गया।
इसी दौरान एक यार्ड में संदिग्ध रूप से ट्रक के कटे हुये पुर्जे मिलने पर यार्ड संचालक शेख हमीद को ग्राहक बनकर झांसा देकर बुलाया गया एवं पूछताछ कर यार्ड में तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान थाना कोतरारोड में चोरी गये ट्रक के पुर्जे मिलने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर यार्ड संचालक शेख हमीद द्वारा उक्त ट्रक ट्रेलर को किसी गाजी खान के द्वारा बिक्री किया जाना बताया और ट्रक का आधा सामान को लाला खान द्वारा खरीद कर राजा खान को बेचना बताया। लाला खान और राजा खान दोनों को हिरासत में लेकर पूरा माल बरामद किया गया। गाजी खान का मोबाईल लोकेशन लेकर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। प्रकरण में थाना कोतरारोड पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना उरला से उनि तेजराम कंवर, आर.दीपक सिंह, आर.सत्येन्द्र प्रधान, आर.नरेश प्रधान एवं थाना कोतरारोड से प्र.आर.करूनेश राय, चन्द्रेश पाण्डेय एवं राजेश खाण्डे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
और भी

भिलाई में 85 संदिग्ध गिरफ्तार, बांग्लादेशी होने की आशंका

भिलाई। छत्तीसगढ़ में छिपकर रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है। प्रदेश के अलग-अलग ​जिलों की फैक्ट्रियों और ठिकानों पर पुलिस की टीम दबिश देकर बाग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर रही है। इसी बीच खबर आ रही हे कि भिलाई के 4 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 85 संदिग्धों की पहचान की गई है।
फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि 800 से अधिक बांग्लादेशियों को बाहर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी अभियान के दौरान मिले 85 संदिग्धों को पुलिस ने संदेह के आधार पर नोटिस दिया है।
बताया जा रहा है कि ये सभी फैक्ट्री में या आस-पास काम करते हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री संचालकों को भी नोटिस जारी किया जा सकता है। फैक्ट्री संचालकों को बिना वेरिफिकेशन के काम पर रखने के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है।
और भी

34 लाख का गांजा जब्त, एक्सीडेंट हुए महेन्द्रा वाहन में मिला

धमतरी। मादक पदार्थ गांजा जब्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक थाना केरेगांव को यह सूचना मिली की ग्राम माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास एक वाहन एक्सीडेंट होकर पलट गया है जिसकी की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिया के नीचे एक वाहन महिन्द्रा कंपनी का XUV 500 क्रमांक HR 26 BU * 9823 गिरा पड़ा था जिसके पास एक व्यक्ति खड़ा था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप कुमार पिता सुभाषचन्द्र उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा) का रहने वाला बताया जिसके बाद एक्सीडेंट हुये वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 04 पैकेट गांजा मिला जिसके बाद आरोपी को कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि और गांजा का पैकेट नाला में झाड़ियों के बीच में छुपा कर रखा हूँ।
जिसके बाद झाड़ी के पास जाकर तलाशी लिया गया जहां पर 63 पैकेट गांजा मिला। जिसका कुल 67 पैकेट गांजा का वजन 349.120 किलो ग्राम कीमती 34,91,200 /- रूपये को जप्त कर थाना केरेगांव द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अप०क्र० 74/24 धारा 20 (बी)एनडीपीएस. एक्ट 1985 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम- प्रदीप कुमार पिता सुभाषचन्द्र उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कानो थाना अग्रोहा जिला हिसार (हरियाणा)।
और भी

नक्सलियों ने एक ही दिन में 2 पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी

बीजापुर। जिले में नक्सलियों ने एक ही दिन में 2 पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने आज भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सुकलु फरसा और कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को मौत के घाट उतार दिया। माओवादियों ने दोनों सरपंचों का अलग-अलग स्थान से अपरहण किया था, जिसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी।
बता दें, नक्सलियों ने 2 नवंबर को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बिरयाभूमि गांव के रास्ते से पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण कर लिया था। वहीं नैमेड थाना क्षेत्र कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मुर्गा बाजार से अगवा किया था और अब दोनों की हत्या कर दी गई है।
नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलु फरसा के शव पर प्रेस नोट भी जारी किया है जिसमें माओवादियों ने उनपर भाजपा पार्टी से जुड़ने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही लिखा कि तीन बार उन्होंने पूर्व सरपंच को पार्टी से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी। लेकिन, उनकी बात नहीं मानने पर चौथी बार में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है।
और भी

महिला BEO से गाली गलौज, प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया

रायपुर। अभनपुर में पदस्थ महिला BEO को गाली गलौच कर मारपीट करने वाले परसदा स्कुल मे पदस्थ प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया दिनांक 02.12.2024 को अपने कार्यालय में बैठकर कार्यालीन कार्य कर रही थी उसी बीच परसदा स्कुल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल द्वारा अपने CR में श्रेणी की मार्किंग को लेकर वाद विवाद करने लगा और अपने सी.आर. की फाईल को गुस्से से उठा कर प्रार्थीया के टेबल पर पटक दिया। प्रार्थीया द्वारा इस प्रकार कौन फाईल पटकता है कहने पर राजन बघेल द्वारा और भी ज्यादा उग्र व्यवहार प्रदर्शित करते हुए उस फाईल को उठाकर महिला BEO धनेश्वरी साहू के सिर पर दे मारा गया साथ ही पुनः मां बहन की अश्लील गाली गलौच देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया गया जिसे देख कर कार्यालय में उपस्थित लगभग सभी स्टाफ ने राजन बघेल को रोकने का प्रयास किया। रोकने के बावजुद राजन बघेल रूक नही रहे थे प्रार्थीया उन्हें रोकने हेतु अपनी सीट से उठकर उन्हे रोकने लगी तभी राजन बघेल के द्वारा प्रार्थीया के गले को पकड़ लिया गया और टेबल पर उल्टा लेटाकर हाथ मरोड़ कर गला दबा दिया गया जिसे छुड़ाने के लिए समस्त उपस्थित स्टाफ प्रयासरत् हो गये। जिसके कारण प्रार्थीया के गले में खरोंच तथा चोंटे आई प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क 425/24 धारा 296,351(2),115(2),221, 132, 121 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी राजन कुमार बघेल के विरूध पर्याप्त सबुत पाये जाने से दिनांक 03.12.2024 को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया।
और भी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट में दुष्कर्मी को दबोचा

बिलासपुर। थाना सरकंडा के अंतर्गत मोपका पुलिस ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दुबई भागने की तैयारी कर रहा था। आरोपी का नाम रंजीता कुमार गौड़ा (20 वर्ष) है, जो उड़ीसा के गंजम जिले का निवासी है।
पीड़िता ने 9 नवंबर को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी रंजीता कुमार से उसकी पहचान मोबाइल के माध्यम से हुई थी। 15 अप्रैल 2022 को आरोपी ने पीड़िता को साईं अनंत होटल, मोपका बुलाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने धारा 376(2)(एन) भादवि में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने पीड़िता को फोन कर बताया कि वह विशाखापट्टनम से मुंबई होते हुए दुबई भागने की योजना बना रहा है।
इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामनरेश यादव और आरक्षक दीपक खांडेकर ने मुंबई जाकर छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सामने से आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने दुबई जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा तैयार कर रखा था। वह 28 नवंबर को दुबई जाने वाला था। आरोपी को मुंबई से बिलासपुर लाकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
और भी

रायपुर में कैनाल रोड फ्लाईओवर के नीचे गांजा तस्करी का भंडाफोड़

रायपुर। कैनाल रोड फ्लाईओवर के नीचे गांजा तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत रिंग रोड नंबर 01 स्थित केनाल रोड फ्लाई ओवर के नीचे दो व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखें है, तथा कहीं जाने की फिराक में है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुये व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम मोहम्मद उमर इदरीशी एवं आदिल शेख निवासी मुम्बई (महाराष्ट्र) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 860 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 437/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. मोहम्मद उमर इदरीशी पिता कमरूद्दीन उम्र 32 साल निवासी ग्राम भटौरा थाना तहसील मनकापुर जिला गोण्डा (उ.प्र.)। हाल पता - शिवाजी नगर रफीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना शिवाजी नगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र)।
02. आदिल शेख पिता सिराज शेख उम्र 20 साल निवासी ग्राम बेलसर चौरा जिला कानपुर (उ.प्र.)। हाल पता - शिवाजी नगर रफीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास थाना शिवाजी नगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र)।
और भी

ट्रेन में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बिलासपुर। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेन में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय पेपर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से गहने भी बरामद हुए हैं। इन्हें वे अक्टूबर में लोकल ट्रेन से चोरी किए थे।
मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ बिलासपुर जीआरपी ने धारा 305(सी) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। जब्त गहनों की कीमत 81 हजार 170 रुपये आंकी गई है। यह गैंग 08737 रायगढ़-बिलासपुर लोकल ट्रेन में हुई चोरी की घटना की जांच के दौरान पकड़ा गया है।
अज्ञात चोर महिला यात्री के लेडिस पर्स की चेन खोलकर उसमें से रखे एक गले का हार ,कान की बाली व पाजेब चोरी कर लिए थे। मामले की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त व महानिरीक्षक मुनव्वर खुर्शीद ने जांच के निर्देश दिए।
और भी

शीतला मंदिर में हार चोरी, दान पेटी तोड़कर भी पैसे ले उड़े चोर

भिलाई। रिसाली इलाके के मरोदा टैंक स्थित मां कल्याणी शीतला मंदिर में चोरी हुई है। चोरों ने ताला तोड़कर दान पेटी से पैसे और गर्भगृह में घुसकर मां शीतला का हार चुरा लिया। जब सुबह पुजारी को जानकारी हुई, तो समिति के लोगों को दी। जिसके बाद नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।
मंदिर समिति के लोगों ने पुलिस को बताया कि, मंदिर के दानपात्र में लाखों रुपए थे, जिसे चोर चुरा ले गए हैं। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा के लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। चोरी करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि, एक आरोपी मुंह पर गमछा बांधकर मंदिर में घुसा था। उसने जैकेट पहन रखी थी। पहले उसने मंदिर का ताला तोड़ा। इसके बाद अंदर घुसकर चोरी की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
और भी

37 लाख की हेराफेरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

रामानुजगंज। भारत फाइनेंस कंपनी में गबन के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कंपनी में काम करते हुए 37 लाख 99 हजार रुपये का गबन किया था और पिछले एक साल से अलग-अलग स्थानों पर छिपा हुआ था.
जानकारी के अनुसार, भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड में कार्यरत सुरेंद्र दास (24 वर्ष) ने अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर बैंक से ग्राहकों को मिलने वाली रकम और जमा राशि का गबन कर उसे अपने व्यक्तिगत उपयोग में खर्च किया. इस मामले में रामानुजगंज थाने में धारा 409 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र के तीन अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. सुरेंद्र दास, जो सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंचला माझापारा गांव का निवासी है, लंबे समय से फरार था. पुलिस को मुखबिर से सुरेंद्र की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सुरेंद्र को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
और भी

अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गांजा जब्त

रायगढ़। जिले में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के तहत कल 22 नवंबर को तीन अलग-अलग मामलों में 7 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹82,000 है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
थाना प्रभारी कोतवाली सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि राजापारा राजमहल के पास एक व्यक्ति लाल रंग की प्लेजर स्कूटी (क्रमांक सीजी 13 यूबी 6834) में गांजा बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर उप निरीक्षक ऐनु देवांगन की टीम ने तत्काल मौके पर दबिश देकर 40 वर्षीय आरोपी अजमत खान को पकड़ा। स्कूटी की डिक्की से दो पैकेट में 2 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्कूटी रविशंकर देवांगन की है और दोनों ओडिशा से गांजा लेकर आए थे। गांजा की डिलीवर करने जा रहा था कि रास्ते में स्कुटी खराब हो गई थी, पुलिस ने रविशंकर को भी चांदनी चौक से गिरफ्तार कर लिया
दोनों आरोपी- (1) अजमत खान पिता युनुस खान उम्र 40 वर्ष निवासी राजापारा रायगढ़ (2) रविशंकर देवांगन पिता स्व गंगाजय देवांगन उम्र 49 वर्ष निवासी पैलेस रोड कोष्टापारा रायगढ़ के कब्जे से 2 किलो गांजा (कीमत ₹20,000), स्कूटी CG 13 UB 6834 (कीमत ₹10,000), और एक मोबाइल फोन (कीमत ₹1,000) जब्त किया गया। कोतवाली थाने में आरोपियों पर धारा 20(B), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में एसआई ऐनु देवांगन, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, मुरली मनोहर पटेल, और अजय साय शामिल थे।
थाना जूटमिल प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने छातामुडा बाईपास चौक के पास संदिग्ध अजय यादव को पकड़ा। युवक के पास से कपड़े के थैले में 2 किलो गांजा (कीमत ₹24,000) बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा को विधिवत जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, एएसआई राजेंद्र सिंह पटेल, नरेंद्र सिदार, और आरक्षक तरुण महिलाने, सुशील यादव, जितेश चौहान और कामता चौहान शामिल थे। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
कल शाम थाना छाल प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लामीखार डिही चौक पर एक व्यक्ति गंज रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है, मुखबिर सूचना पर छाल पुलिस ने दबिश दी। वहां 32 वर्षीय आरोपी वेदप्रकाश यादव उर्फ बिट्टू को 3 किलो 163 ग्राम गांजा (कीमत ₹38,000) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गांजा को गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में एएसआई उदय सिंह सिदार, आरक्षक गोविंद बनर्जी, हरेन्द्र पाल जगत और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान सख्ती से जारी रहेगा। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अपराधियों को कड़ा संदेश है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
और भी

इंडोर स्टेडियम के पीछे मिली अधेड़ की लाश

  • 2 थानों के टीआई मौके पर पहुंचे
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों हो रही हत्या की वारदातों से थर्रा उठी है। महज दो दिनों में अब तक 3 लोगों का मर्डर कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को इंडोर स्टेडियम के पीछे गेट के नाले के अंदर संदिग्ध अवस्था में एक अधेड़ की लाश मिली है। लाश मिलने से आस- पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्ट्या यह हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एसपी, दो थानों के टीआई समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामला।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी विवाद के बाद युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद वह अपने दोस्त के लाश के पास ही बैठा रहा। मिली जानकारी के अनुसार, विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार और नोहर मानिकपुरी साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई। इस दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए कहा कि कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर ये बात नोहर को चुभ गई। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच नोहर ने संतोष पर पास ही पड़े फावड़े से सिर पर कई वार कर दिए।
और भी

पुलिस ने 70 बाॅटल नशीली सिरप के साथ दो तस्कर दबोचे

  • नशे के सौदागरों पर पुलिस का करारा प्रहार
रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी चोट करते हुए लैलूंगा पुलिस ने खम्हार पुलिया पर नाकेबंदी कर 70 बोतल नशीली ओनेरेक्स (ONEREX) सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल हो रही थी, और आरोपी इसे अवैध बिक्री के लिए तस्करी कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के अवैध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तारागढ़ का आरीफ खान और उसका साथी एक मोटरसाइकिल से ग्राम लुडेग से लैलूंगा की ओर नशीली सिरप लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को नाकेबंदी के लिए रवाना किया गया। खम्हार पुलिया पर रोकी गई मोटरसाइकिल (CG13 AZ 5918) की तलाशी में थैलों और प्लास्टिक बोरी से 70 बोतल (प्रत्येक 100ml वाली) ओनेरेक्स सिरप बरामद हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम आरीफ खान (21 वर्ष) निवासी तारागढ़ और हर्षित अग्रवाल (26 वर्ष) निवासी लुडेग, जिला जशपुर बताए। दोनों ने सिरप को अवैध बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार की। जब्त सामान में 70 बोतल सिरप (प्रत्येक 100 ml वाली कीमत ₹12,600) और बजाज मोटरसाइकिल (कीमत ₹30,000) शामिल है। कुल बरामदगी ₹42,600 की है।
आरोपियों के खिलाफ थाना लैलूंगा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने थाना प्रभारी को इस तस्करी नेटवर्क को तोड़ने के लिए निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल, चंदन सिंह नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज और महिला आरक्षक पूनम साहू ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस अभियान को और तेज करने का संकल्प दोहराया है।
और भी

70 लाख की धोखाधड़ी, महिला समेत तीन अरेस्ट

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला में रहने वाले गोविंद राम साहू ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि ग्राम झलमला में रहने वाले अभिषेक साहू और उसके परिवार के लोगों के शामिल खाते की सात एकड़ 30 डिसमिल जमीन है। इसे अभिषेक और उसके परिवार वाले बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।
गांव की जमीन होने के कारण गोविंद ने खरीद लेने की बात कही। इस पर अभिषेक और उसके परिवार वालों ने जमीन का सौदा कर अभिषेक और उसके परिवार वालों को 42 लाख 36 हजार रुपये दे दिए। रुपये मिलने के बाद वे रजिस्ट्री के लिए टालमटोल कर रहे थे।
इसी बीच पता चला कि उन्होंने गांव के ही राजेंद्र साहू से नौ लाख 50 हजार, गुलाम जान से 10 लाख, लुतरा निवासी शेख करीम से दो लाख 50 हजार, मोपका निवासी हर्ष कश्यप से चार लाख 70 हजार रुपये लिए हैं। सभी को उसने जमीन की रजिस्ट्री जल्द करा देने का आश्वासन दिया है। सभी ने जब अपने रुपयों की मांग की तो वे गांव छोड़कर भाग निकले। गोविंद की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित अभिषेक साहू, अरविंद साहू और अहिल्या बाई बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत दामाखेड़ा में छुपकर रह रहे हैं। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
और भी

कटरबाजों का जुलुस, दोस्त को PUBG खेलते समय किया था लहूलुहान

भिलाई. छावनी थाना क्षेत्र में दो लड़कों के बीच पब्जी खेलते समय विवाद के बाद एक ने कटर मारकर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया. सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहीं छावनी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला.
पुलिस के अनुसार पुलिस अनिकेत चौधरी (21 साल) कैंप दो शीतला मंदिर के पास रहता है. गुरुवार सुबह अनिकेत अपने घर के पास बाहर बैठकर मोबाइल में पब्जी गेम खेल रहा था. इसी दौरान वहां पास में रहने वाला उसका दोस्त रवि प्रजापित भी वहां आया. दोनों गेम खेलने लगे. अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस पर अनिकेत ने रवि को दो थप्पड़ माकर वहां से भगा दिया. रवि मार खाने के बाद वहां से तो चला गया. इसके कुछ देर बाद दोपहर में वो अपने दोस्त शिवम के साथ वापस वहां आया. आने के बाद फिर वो अनिकेत के बगल में बैठ गया और कटर निकालकर उसकी पूरी पीठ को फाड़ दिया और चला गया.
कटर इतना सार्प था कि अनिकेत को पता भी नहीं चला. वहीं से गुजर रहे एक युवक ने बताया कि उसकी पीठ से काफी खून निकल रहा है. इसके बाद उसे पता चला कि उसकी पीठ में कटर चला है. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया. इधर कुछ लोग शिकायत लेकर छावनी थाने पहुंचे. पुलिस ने आरोपी रवि और शिवम को गिरफ्तार कर आरोपियों का जुलूस कैंप क्षेत्र में निकाला.
और भी