क्राइम पेट्रोल

बिरेझर पुलिस के हत्थे चढ़े 18 जुआरी

धमतरी। 18 जुआरी बिरेझर पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम मड़ेली भाठापारा, चिराईया खार के पास मैदान में ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल बिरेझर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मड़ेली भाठापारा चिराईया खार के पास मैदान में जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 10 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 59850/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर बिरेझर चौकी में धारा 03( 2) जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
और भी

तंत्र मंत्र कर गुप्त धन निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

कांकेर। तंत्र मंत्र कर गुप्त धन निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत मरोड़ा के घर 1 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के कुछ लोग द्वारा उनके घर में सोना आदि गुप्त धन गड़ा हुआ है जिसे वे लोग तंत्र मंत्र व दिव्य शक्ति के माध्यम से निकाल सकते है यदि गड़ा हुआ पुराना धन नहीं निकालोगे तो आपके घर में आकस्मिक मृत्यु होगी कहते हुऐ गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 7 आरोपियों परवीन सेगर,अरविंद सेगर, बंडू शिंदे, युवराज शिंदे, हीरालाल जगताब, रामकृष्ण झाड़ेकर, साहेबराव सेगर सभी निवासी जिला यवतमाल महाराष्ट्र ने प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी से 7 लाख रुपए की ठगी की।
प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी की रिपोर्ट पर थाना बांदे में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 448,420,147 कारवाही करते हुए बांदे पुलिस टीम द्वारा पूर्व में मामले के दो आरोपियों बंडू शिंदे और हीरालाल जगताब को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी जबकि 5 आरोपीगण फरार चल रहे थे जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डा प्रशांत शुक्ला ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर ,थाना प्रभारी बांदे श्री जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों साहेबराव सेगर,परवीन सेगर,अरविंद सेगर,युवराज शिंदे और रामकृष्ण झाड़ेकर को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया जिनके पास से तंत्र मंत्र के साहित्य ,ज्योतिष की किताबें ,पंचांग,ताबीज, अंगूठी , नग पत्थर,कुकर और हारमोनियम बनाने का सामान ,पूजा पाठ की सामग्री आदि वस्तुएं बरामद की गई है।
और भी

चोरी का खुलासा, 8 लाख के सामान के साथ पकड़ाए शातिर

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 10 हजार रुपए कीमत के चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि, 14 अक्टूबर 2024 को जोन-1 खुर्सीपार निवासी डी हेमराज ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि, 12 अक्टूबर की रात साढ़े 8 बजे से साढ़े 10 बजे के बीच उनके घर में चोरी हुई है।
उन्होंने बताया कि, घर के सभी लोग ताला लगाकर दशहरा कार्यक्रम देखने आईटीआई मैदान खुर्सीपार गए थे। वहां से वो लोग 10.30 बजे घर वापस लौटे। घर पहुंचे तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी का सामान बाहर बिखरा था और अंदर से पुराना इस्तेमाली सोने-चांदी के जेवरात को कोई चोरी कर ले गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मुखबिर से सूचना मिली की खुर्सीपार देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती निवासी एस थॉमस अपने पास सोने चांदी के कुछ जेवरात रखा है। खुर्सीपार आईटीआई मैदान उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है।
सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जाकर थॉमस और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
और भी

खदान तालाब के किनारे मिला युवक का शव, जांच शुरू

सक्ती। जिले में खदान तालाब के किनारे एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, डभरा पुलिस को सूचना मिली कि, खदान तालाब के पास एक युवक शव पड़ा है। जिसकी पहचान संतोष सारथी (30) निवासी ग्राम बसंतपुर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बाइक लेकर घर से निकला था। जिसके बाद रात को घर वापस नहीं आया था। संतोष सारथी पेट के बल सिर पर जूते को तकिया बनाकर लेटा हुआ मिला। बाइक 100 मीटर दूर खड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
और भी

टिकरापारा पुलिस ने हत्या के आरोपी राजा बेझर को घेराबंदी कर पकड़ा

रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को हत्या के आरोपी राजा बेझर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस के कुछ जवानों को भी चोटें आईं। इस मामले में टीआई मनोज साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर राजा को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, आरोपी राजा बेझर ने हाल ही में दुर्ग में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अमित से पिस्टल खरीदी थी। राजा को हाल ही में जेल से पैरोल पर छुट्टी मिली थी, लेकिन पैरोल खत्म होने के बाद भी वह वापस नहीं गया और शहर में अपनी दहशत फैला रहा था। पुलिस को लगातार इस बारे में सूचना मिल रही थी।
राजा बेझर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच झड़प हो गई, जिसमें प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक असवन साहू, सुनील पाठक, विवेक यादव, आनंद शर्मा और रूप धुर्वेशी समेत कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने तुरंत उसे काबू किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
और भी

छत्तीसगढ़ियों के लिए आपत्तिजनक पोस्ट, शख्स को जेल भेजा गया

रायपुर/धरसीवां. छत्तीसगढ़ियों के लिए आपत्तिजनक पोस्ट वाले जायसवाल निको स्टील प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर संजय सिंह को धरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, संजय सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर छत्तीसगढ़ियों को ‘हिजड़ा’ कहते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिससे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य आक्रोशित हो गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी संजय सिंह को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस थाना धरसीवां में ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि संजय सिंह द्वारा की गई इस पोस्ट से छत्तीसगढ़ी समाज की भावनाओं को आहत किया गया है.
ज्ञापन प्राप्त होने के बाद, थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने मामले को त्वरित और गंभीरता से लिया. उन्होंने क्रांति सेना के ज्ञापन के महज 12 घंटे के भीतर आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126, और 135(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को बाद में जेल भेज दिया गया.
और भी

3 लाख की शराब जब्त, दो कार के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

कोण्डागांव। मध्यप्रदेश से तस्करी की जा रही अवैध अंग्रेजी शराब संग 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 2,99,000 रुपए की शराब, 2 कार व एक स्कूटी को जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि 7 नवंबर को अन्तराज्यीय शराब तस्करी की मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद कलर का स्कूटी में एक व्यक्ति पायलेटिंग करते हुए काले कलर रेनाल्ट किंजर कार व काले कलर का बोलेनो कार के आगे आगे चल रहा है जिसमें अवैध शराब रखकर रायपुर से जगदलपुर की ओर से आ रहा है। जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केडी पटेल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव के पर्यवेक्षण एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल संदिग्ध वाहन की धरपकड़ हेतु नारायणपुर तिराहा मेन रोड में नाकाबंदी की।
संदिग्ध कार व स्कूटी को रोककर पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब तस्करी करना पाया गया। वाहनों की तलाशी के दौरान बोलेनो कार में 26 बक्सा में शराब रखा हुआ तथा रेनाल्ट किंजर कार में 26 पेटी अग्रेजी शराब बरामद हुआ हुआ तथा स्कूटी की डिक्की से 01 लाख रूपये नगद जब्त किया गया। उक्त शराब के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शराब को बिक्री के लिए रायपुर से जगदलपुर ले जा रहे थे। जिसे कोण्डागांव पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से जुमला 15,27,500 की सम्पत्ति व 6 विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोण्डागांव में 34(2) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है
आरोपियों में संजय सिंह कोण्डागांव, दिनेश लहरे बस्तर, राजु कुमार रोटे बस्तर, वेदांत चौरसिया दुर्ग, बलजीत सिंह दुर्ग, विष्णु दास धमतरी हैं। आरोपियों से अंग्रेजी शराब 52 बक्से में 2600 बोतल जिसकी अनुमानित कीमत 299000 रूपये, 2 कार एवं एक स्कूटी कीमती 1060000 रूपए, 168500 रूपये नगद व 6 मोबाइल जब्त किए गए।
और भी

गरियाबंद जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में 52 किलोग्राम गांजा बरामद

  • पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय तस्करों समेत 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
गरियाबंद। जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. जिले की दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान कुल 52 किलोग्राम गांजा बरामद कर 2 अंतर्राज्यीय तस्करों समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बता दें, जिले की देवभोग पुलिस खुटगांव चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक यूपी पासिंग वैगनआर कार को रोका और तलाशी तो कार से 34 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा जब्त कर कार में सवार 2 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में खपाने जा रहे थे. गांजा तस्करी के आरोपियों के नाम- शैलेन्द्र कुमार और हरिओम है. यह दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की दूसरी कार्रवाई जिले के छुरा थाना क्षेत्र में की गई. पुलिस ने एक बाइक से तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से सूचना के आधार पर बाईक की तलाशी ली जिसमें 18 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने गांजा जब्त कर अभनपुर निवासी आरोपी योगेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
और भी

जशपुर गोलीकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा

जशपुर। जिला के बटईकेला में हुये लूट के दौरान हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 गांव के जंगल को खंगाला। साथ ही 11 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, तब जाकर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है। मामले में कुख्यात आरोपी उरांव रवि फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
दरअसल, 5 नवम्बर को संचू कुमार गुप्ता अपने स्टाफ के साथ अपने कियोस्क बैंक (ग्राहक सेवा केन्द्र) के अंदर बैठकर रूपया पैसा का लेन-देन कर रहा था। इसी दौरान करीबन 11 बजे आरोपी रवि उरांव उर्फ रवि कुजूर और रातु राम उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम लालगुडा बटाईकेला दोनो संचू के ग्राहक सेवा केन्द्र से लगे किराना दूकान पहुंचे। बिना नंबर के बजाज मोसा व्ही 12 से पहुंचे थे। चाकलेट और पानी खरीदने के बहाने क्योस्क बैंक के अंदर प्रवेश किये। रवि उरांव अपने पास एक झोली रखा था। अंदर घुसते ही पैंट से रवि ने कट्टा निकालकर अपने हाथ में रखे झोले में संचू को पैसा डालने बोलने लगा। संचू द्वारा विरोध करने पर अपने कट्टे के बट से संचू के सिर पर वार किया जिससे संचू के सिर से खून बहने लगा, फिर दोनों लूटपाट करने लगे। उसी समय संचू की दादी उर्मिला बाई किराना दुकान के रास्ते क्योस्क बैंक के अंदर आयी और मेरे पोते से क्यों मारपीट कर रहे हो कहकर बीच-बचाव करने लगी तभी रविं ने उर्मिला बाई पर कट्टे से फायर कर दिया जिससे उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
इसके बाद रवि कट्टा को लेकर दुकान से बाहर भागा और लोगों को धक्का देते हुये रातु और रवि साथ भागने लगे। उसी दौरान अंजू यादव के द्वारा भाग रहे आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन रवि और रातु मोसा को छोड़कर बटाईकेला जंगल की ओर भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह तत्काल मौके पर जाकर 2 टीम गठित कर जाँच के निर्देश दिए। आरोपियों के सभी संभावित रास्तों पर नाकेबंदी की गयी। आरोपियों के पता तलाश दौरान घटना स्थल के आस-पास 11 पेट्रोल पंप बटाईकेला के आस-पास के लगे 15 गांव के जंगल में पता तलाश किया गया। साथ ही विगत दिनों में हत्या लूट जैसे जघन्य अपराधों में छूटे अपराधियों की पूरी सूची तैयार कर छानबीन की गयी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिनों पहले जेल से छुटे लूट के आरोपी रवि उरांव को जशपुर में देखा गया है।
पुलिस द्वारा पूरे रास्ते की सीसीटीव्ही खंगाला गया। रवि उरांव कांसाबेल आया था जिसकी पुष्टि तकनीकी सहायता से भी हुई। घटना में शामिल मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर के माध्यम से वाहन स्वामी शीतुल राम चौहान (29 वर्ष) साकिन कोरकोटोली सिरिंगकेला थाना दुलदुला जिला जशपुर (छ.ग) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। शीतुल राम चौहान ने पुलिस को बताया कि रवि उरांव उससे घटना कारित करने के लिये मो.सा. लेकर गया था। सभी कड़ियो को जोडते हुये तकनीकी सहायता एवं मुखबीर सूचना पर से पुलिस आरोपी रातु राम के घर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया।
शुरू में तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। परंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर समस्त घटना क्रम स्वीकार करते हुये अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि लूट की तैयारी जशपुर जिला जेल में रहते हुये रवि उरांव और रातु राम ने पहले ही शुरु कर दी थी। दीपावली त्योहार के पहले बटाईकेला जाकर रेकी भी की थी। 5 नवम्बर को कट्टे की व्यवस्था हो जाने के बाद रवि उरांव और रातु राम ने सुनियोजित तरिके से संचू कुमार गुप्ता के क्योस्क सेटर (ग्राहक सेवा केन्द्र) पर धावा बोल दिया और बीच-बचाव करने वाली संचू गुप्ता की दादी उर्मिला बाई को गोली मारकर हत्या कर दी थी। 6 नवम्बर को थाना कांसाबेल जिला जशपुर के पुलिस द्वारा बटाईकेला में हुये हत्या कांड के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया। फरार आरोपी रवि उरांव एवं एक अन्य आरोपी का पता तलाश की जा रही है।
और भी

गोंडरास गांव में युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या

  • गांव के बाहर पड़ी थी लाश
सुकमा। जिले के गोंडरास गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद शव को गांव के नजदीक लाकर फेंक दिया। हालांकि, यह नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश यह अभी स्पष्ट नहीं है। मामला गादीरास थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, आज मंगलवार की सुबह गोंडरास गांव के बाहर खून से सना शव मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन और ग्रामीण शव उठाकर घर ले गए। वहीं, इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। गांव वालों का कहना है कि, युवक रात से घर नहीं लौटा था। सुबह उसका शव मिला है।
शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस जवान गांव पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। सुकमा SP किरण चव्हाण का कहना है कि, ये नक्सली हत्या है या फिर आपसी किसी रंजिश है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
और भी

5 थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाएं, 5 लोगों की हालत गंभीर

दुर्ग। जिले में सोमवार रात सुपेला, खुर्सीपार, जामुल और दुर्ग कोतवाली समेत 5 थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाएं हुईं। जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर है। पांचों घटनाओं में आरोपियों ने नशे की हालत में चाकू और कटर का इस्तेमाल किया। जिसमें किसी का हाथ कटा, किसी का पूरा चेहरा कटा तो किसी का पीठ काट दिया गया।
पुलिस सभी मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक एक भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खुर्सीपार थाना इलाके के तेलहा नाले के पास नरसिंह कुर्रे नाम के युवक ने मोहल्ले के रहने वाले विराज साहू पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने रात 8 बजे उसे रोककर उसके पीठ हाथ में कटर से कई वार कर भाग गया। विराज का दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
और भी

जेल गेट पर भाई से मिलने आए बदमाश पर गोली चलाने वाले दो शूटर गिरफ्तार

  • नंदनवन के पास घेराबंदी कर पकड़ा
रायपुर। राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में भाई से मिलने आए बदमाश पर गेट पर गोली चलाने वाले दो शूटर को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है।एएसपी सिटी लखन पटेल,एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए 10 अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया था।। रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी गयी।
संतोषीनगर के बदमाश साहिल को गोली मारने के लिए पांच युवक दो मोटरसाइकिल में निकले थे। गिरफ्तार हमलावर शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25) तथा शाहरूख (19) हैं। रायपुर से बाहर भागने के फिराक में थे कि उन्हें रायपुर एवं दुर्ग जिले के सीमा पर नंदनवन के समीप घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। इनके तीसरे साथी हीरा छुरा की तलाश में छापेमारी चल रही है। तीनों मौदहापारा तालाबपार के निवासी बताए गए हैं।
बदमाशों से कट्टा बरामद कर लिया गया है, वारदात में इस्तेमाल बाइक जल्दी ही रिकवर हो जाएगी। आरोपियों के साथ दो और युवक एक बाइक पर कट्टा लेकर जेल गेट तक पहुंचे थे, ताकि ये तीनों चूके तो दूसरे गोली चला दे। इन दोनों के नाम भी पुलिस को मिल गए हैं। इस फायरिंग के बाद आधा दर्जन से ज्यादा युवक इन आरोपियों से 8-9 थे। जल्दी ही सभी गिरफ्तार कर ली जाएगी।
बता दें कि रायपुर में सोमवार को दोपहर 12 बजे सेंट्रल जेल के गेट के सामने खड़े संतोषीनगर के शेख साहिल को बाइक सवार हमलावर कट्टे से दो गोलियां मारकर भाग निकले थे। साहिल को गोलियां कंधे और पीठ पर लगी थीं। वह जेल में बंद अपने भाई से मिलने आया था। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
और भी

सेन्ट्रल जेल के बाहर चली गोली, एक युवक गंभीर

रायपुर। सेंट्रल जेल के बाहर अज्ञात युवकों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या की कोशिश की है। वहीं घायल य़ुवक को मेकहारा अस्पताल में भर्ती करया गया। जहां उसका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर साहिल खान नाम के युवक पर पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात युवकों ने गोली चला दी गई। आरोपियों ने घटना को अंजाम देते हुए दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद साहिल खान को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । वहीं इस घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है.
मिली जानकारी के मुताबिक करीबन एक साल पहले से मौदहपारा के युवकों के साथ साहिल का विवाद चल रहा था. जिसके चलते गोलीकांड की घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. क्राईम ब्रांच और गंज पुलिस तलाश ने जुटी हुई है.
और भी

डॉक्टर पर हमला, घायल युवक गिरफ्तार

दुर्ग। भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र स्थित IMI हॉस्पिटल में मरीज ने पैसे मांगने पर डॉक्टर की पिटाई कर दी। मामले का सीसीटीवी देने पर खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला 2 नवंबर की रात का है। IMI हॉस्पिटल के संचालक राजेश कुमार पिता मुनेश्वर प्रसाद (44 साल) हॉस्पिटल के ऊपर ही रहते हैं। रात करीब 9.30 बजे एक गौतम नगर निवासी अमित मौर्य नाम का युवक इलाज कराने पहुंचा था।
अमित के पैर में चोट लगी थी और वो काफी नशे में था। अस्पताल के स्टॉफ ने उसका एमएलसी तैयार किया। इसके बाद उससे 700 रुपए जमा करने की बात कही। जैसे ही स्टॉफ ने पैसा देने की बात कही अमित भड़क गया और उनसे झगड़ा करने लगा।
झगड़े की आवाज सुनकर राजेश कुमार की पत्नी वहां पहुंच गईं। उन्होंने ऊपर से डॉक्टर राजेश को बुला लिया। डॉक्टर राजेश अमित को समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन नशे की हालत में होने से वो समझने को तैयार नहीं था। इसी दौरान अमित ने डॉक्टर राजेश के मुंह में एक मुक्का मार दिया। वहां खड़े स्टॉफ ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अमित नहीं रुका और डॉक्टर को जमीन पर पटक दिया और मारने लगा। इसके बाद डॉक्टर ने रात में खुर्सीपार थाने में शिकायत की और मारपीट का वीडियो भी सौंपा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
और भी

रेलवे क्रॉसिंग के पास गांजा तस्कर पकड़ाए, 2 लाख का माल जब्त

जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना पुलिस ने स्कूटी पर गांजा तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है. बता दें, प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई और आरोपी के कब्जे से 20.915 किलो गांजा जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, नगरनार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग की स्कूटी नंबर OD 10W 9835 में ओडिशा से जगदलपुर की ओर गांजा तस्करी करने के लिए लेजाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने चोकावाड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास नाकाबंदी कर स्कूटी को रोककर की तलाशी ली जिसमें 20.915 किलो में गांजा बरामद हुआ. इसकी कीमत बाजार में लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने गांजा जब्त कर तस्कर कमलोचन को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
और भी

सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने की बड़ी कार्रवाई

  • तीन ईनामी सहित 19 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान को एक और बड़ी सफलता दिलाई है। भेज्जी और जगरगुंडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में तीन ईनामी नक्सली शामिल हैं। बताया जा रहा है कि भेज्जी थाना क्षेत्र से आम नागरिकों की हत्या की घटना में शामिल पांच नक्सली आरोपियों के साथ जगरगुण्डा क्षेत्र से विस्फोटक सामग्रियों के साथ 14 नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के तहत विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए इन नक्सलियों में से कई नागरिकों की हत्या और अन्य गंभीर घटनाओं में संलिप्त थे। वहीं थाना भेज्जी से गिरफ्तार किए गए तीन नक्सली आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से न्यायालय द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इन नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार करने में भेज्जी थाना, जगरगुण्डा पुलिस बल, डीआरजी, 219, 150 वाहिनी सीआरपीएफ और 201 वाहिनी कोबरा की अहम भूमिका रही।
और भी

31 लाख की नशीली दवाइयां जब्त, कार के साथ सप्लायर गिरफ्तार

बिलासपुर। नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़ी महिलाओं को पकड़ने पर पुलिस को जानकारी मिली कि रायपुर से नशीली दवाओं की खेप बिलासपुर पहुंचाई जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने रायपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे में 31 लाख की नशीली दवाइयां और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त की गई है।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि एसीसीयू और सिविल लाइन की टीम ने मिनी बस्ती में रहने वाली कल्पना कुर्रे, सृष्टि कुर्रे और गोदावरी कुर्रे के साथ ही एक नाबालिग को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। टीम ने चारों को न्यायालय में पेश किया। इधर पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपित महिलाएं रायपुर के कारोबारी से नशीली दवाएं मंगाती थीं। इसके बाद एसीसीयू और सिविल लाइन की टीम नशीली दवाओं के सप्लायर की तलाश में जुट गई।
जांच के दौरान पता चला कि रायपुर के माना कैंप में रहने वाला विक्रांत सरकार(30) और रविशंकर मरकाम(30) नशीली दवाओं की सप्लाई करने बिलासपुर आने वाले हैं। इस पर पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। एसीसीयू और सिविल लाइन की टीम ने घेराबंदी कर कार सवार विक्रांत और रविशंकर को पकड़ लिया। आरोपित के कब्जे से 31 लाख की नशीली दवाएं और एक इलेक्ट्रानिक कार जब्त की गई है।
और भी

पुलिस ने किया दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार

  • मालवाहक से 62 लाख रुपये का गांजा जब्त
कबीरधाम। पुलिस को अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध गांजा परिवहन कर रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में तस्करों के पास से 245.105 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 61,27,625 रुपये है. पुलिस ने बरामद गांजे समेत एक टाटा 1109 वाहन, दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन और कुछ नकद राशि भी जब्त की है.
बता दें, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में थाना कुकदुर की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच 24 अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली कि एक टाटा 1109 वाहन में अवैध गांजा परिवहन हो रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोककर जांच की, जिसमें अवैध गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है. इस कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना कुकदुर टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बबलू सिंह (35) और शिवकुमार (28) के रूप में हुई है. बबलू सिंह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का निवासी है, जबकि शिवकुमार रायबरेली से है. इनके पास से जब्त किए गए गांजे के अलावा, घटना में प्रयुक्त टाटा 1109 वाहन, दो एन्ड्रायड मोबाइल फोन और 1,020 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं. कुल मिलाकर, जब्त की गई सामग्री की कीमत 71,48,645 रुपये है.
और भी