पीच एंड व्हाइट ड्रेस में हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं नोरा फतेही
सुर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं. लता दीदी की उम्र को देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है.कोविड के चलते लता मंगेशकर को निमोनिया हो गया है, जिसे कोविड निमोनिया कहते हैं. लता मंगेशकर शनिवार रात से ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं. कोरोना की वजह से उनकी हालत बहुत अच्छी नहीं बताई जा रही है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित है. लेकिन उनकी कंडीशन स्टेबल है. ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
Legendary singer Lata Mangeshkar admitted to ICU after testing positive for Covid-19. She has mild symptoms: Her niece Rachna confirms to ANI
(file photo) pic.twitter.com/8DR3P0qbIR
— ANI (@ANI) January 11, 2022
92 साल की मशहूर गायिका लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने भी . उन्होंने बताया का उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस हिना खान का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
ओमिक्रॉन और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाईआरएफ ने सलमान खान की टाइगर 3 के शूटिंग शेड्यूल को फिलहाल के लिए रद्द करने का ऐलान कर दिया है. ये शूटिंग दिल्ली में होनी थी और दिल्ली में ऐसा कोरोना बम फूटा है जिसकी वजह से बॉलीवुड ने फिलहाल के लिए दिल्ली से तौबा कर ली है. दिसंबर में दिल्ली में रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह अपनी-अपनी फिल्मों के शूट कर रहे थे, ये सब नए साल की छुट्टियां मनाने गए थे और वापस सभी ने लौटकर ये फैसला लिया है कि दिल्ली से अभी तौबा की जाए इसलिए कैटरीना ने अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस, रणवीर-आलिया की फिल्म रॉकी और पिंकी की प्रेम कहानी के बाद अब सलमान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई है.
जाह्नवी कपूर शानदार डांसर हैं। वह अक्सर अपने डांस रिहर्सल के वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। उनका एक बेली डांस वीडियो काफी पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर यह काफी शेयर हुआ और यूट्यूब पर भी देखा जाता है। जाह्नवी ने इसमें करीना कपूर की फिल्म अशोका के गाने 'सन सननन' पर जबरदस्त डांस किया है। यह वीडियो पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वायरल है। बता दें कि जाह्नवी कपूर लंबे वक्त से डांस क्लासेज ले रही हैं। उन्हें कई तरह के डांस फॉर्म आते हैं। उनके क्लासिकल डांस के वीडियोज भी वायरल हो चुके हैं।
झूठा सच @ रायपुर / मुंबई :- फिल्म निर्माता एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गईं है. एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर खुद इसका ऐलान किया है. जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी कोरोना पॉजेटिव देशभर में कोरोना वायरस और उसका नया वैरियंट तेजी से फैल रहा है. आम लोगों के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स इसकी जकड़ में आ चुके हैं. करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, रिया कपूर, नकुल मेहता के बाद अब खबर है कि जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल भी इसका शिकार हो गए हैं. जिसके बाद दोनों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. दोनों में कोरोना के हल्के लक्ष्ण पाए गए हैं.जॉन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि वो और उनकी पत्नी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजेटिव हैं. उन्होंने डबल वैक्सीन लगवा ली थी. हमें इस वक्त हल्के लक्षण हैं. हमारे संपर्क में भी जो लोग आए हों वे अपना टेस्ट करवा लें |
टीवी एक्टर और रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 के विजेता अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में अपने कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की थी. अब ये खबर सामने आई है कि अर्जुन बिजलानी कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से ग्रस्ति है.अर्जुन ने बताया कि इस वायरस के चलते वह अपने बेटे को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं, क्योंकि वह उसे न तो गले लगा सकते हैं और न ही उसके साथ खेल सकते हैं. वह क्वारंटीन हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट किया हुआ है. अर्जुन ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ क्रिसमस और नए साल के लिए छुट्टियों का प्लान किया था, लेकिन सब जाया हो गया. इतना ही नहीं, अर्जुन ने ये भी खुलासा किया कि उनकी मां की रिपोर्ट भी कोरोनावायरस पॉजिटि व आई है और फिलहाल वह ठीक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन को लेकर बात करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा कि मैं लोगों को बताना चाहूंगा, क्योंकि अभी मैं यही महसूस कर रहा हूं. यह नया वायरस, ओमिक्रॉन घातक नहीं है, क्योंकि मैं इसका अनुभव कर रहा हूं. मैं 2-3 दिनों में ठीक हो गया हूं. मुझे नहीं लगता कि हमने इस वायरस की दूसरी लहर में अस्पताल में भर्ती होने की दर देखी है. मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई वजह है, लेकिन हां हम मामलों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं क्योंकि संक्रमण की दर ज्यादा है. यह पहले वाले वेरिएंट से 3-4 गुना तेज है. यही कारण है कि इतने सारे लोग एक साथ पॉजिटिव आ रहे हैं.
झूठा सच @ रायपुर / मुंबई : - बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही कोरोना संक्रमित मिली है. फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है. करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद अब नोरा फतेही को कोरोना हो गया है. नोरा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है और बताया है कि नोरा अभी क्वारंटीन कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. नोरा के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ''नोरा फतेही की ओर से मैं बताना चाहता हूं कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है. नोरा फतेही नियमों का पालन कर रही हैं. वह डॉक्टरों की निगरानी में क्वारनटीन हैं. साथ ही बीएमसी के साथ कोऑपरेट कर रही हैं.''
True Blue Blooded Heroines .. #proudindianwomen???????? https://t.co/tBLv3tlEaK
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) December 28, 2021
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों क्वारनटीन हो गए हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. अर्जुन और अंशुला के अलावा रिया कपूर और उनके हसबेंड करण बूलानी का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा का भी कोरोना टेस्ट दोबारा किया जाएगा. अर्जुन हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर क्रिसमस पार्टी मनाने गए थे. इस पार्टी में मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा और करीना कपूर भी मौजूद थीं |
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.