सोशल मीडिया

नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का हुआ अंतिम संस्कार, इतने लोग हुए शामिल

झूठा सच @ रायपुर :- टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'  में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार मुंबई के श्मशान घाट पर हुआ. उनके अंतिम संस्कार में शो के कलाकार दिलीप जोशी, प्रोड्यूसर असित मोदी और टप्पू का किरदार निभाने वाले दोनों एक्टर भव्य गांधी और राज आनदकट भी शामिल हुए घनश्याम नायक ने नट्टू काका के किरदार फैंस का दिल जीता और ऑडियंस के दिलों पर राज किया. नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शो की टीम के साथ कीरीबी रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए

घनश्याम नायक के निधन से शो की पूरी टीम के बीच शौक की लहर हैं. अंतिम संस्कार के दौरान शो के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स काफी भावुक दिखाई दिखे.घनश्याम नायक रियल लाइफ में भी काफी मजाकिया किस्म के शख्स थे. जितना वह नट्टू काका के रूप में ऑडियंस को हंसाते थे, उतना ही खुश वह परिवार को भी रखते थे नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले दोनों एक्टर भव्य गांधी और राज आनदकट भी शामिल हुए. दोनों एक साथ दिखाई दिए नट्टू काका के रूप में लोकप्रिय हुए घनश्याम नायक पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि अभिनेता पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. लेकिन, बीते रविवार को उनका निधन हो गया. जिससे उनके सह-कलाकार भी काफी दुखी हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी यानी दिशा वकानी ने भी सोशल मीडिया के जरिए घनश्याम नायक को श्रद्धांजलि दी है. घनश्याम नायक की फोटो शेयर करते हुए दिशा वकानी ने कैप्शन में लिखा- 'आप हमेशा याद आएंगे नट्टू काका, ओम शांति.'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर मालव राजदा ने उन्हें याद किया और अपने पिता के साथ तुलना की. उन्होंने बताया कि उनके निधन से शो की पूरी कास्ट बेहद दुखी है नट्टू काका के अंतिम संस्कार में भिड़े मास्टर यानी मन्दार चंदवादकर भी शामिल हुए. इस दौरान वह काफी इमोशनल दिखाई दिए.शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं. इससे पहले उन्होंने नट्टू काका के साथ वाली अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं और उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

नट्टू काका के सबसे करीब जेठालाल थे. शो में जेठालाल नट्टू काका के मालिक थे. दोनों की नोंकझोंक से भरी केमेस्ट्री को लोग खूब पसंद करते थे. नट्टू काका के जाने से जेठालाल यानी दिलीप जोशी काफी दुखी हैं घनश्याम नायक के निधन पर अय्यर भाई का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने भी दुख जताया. वह भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर भी नट्टू काका के जाने काफी दुखी हैं. वह शो की कास्ट अपने परिवार की तरह ही समझते हैं नट्टू काका के जाने से उनका परिवार बुरी तरह टूट गया है. अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार के लोग रोते हुए दिखाई दिए. शो की टीम उन्हें दिलासा देते हुए भी नजर आई | 
 
 
और भी

VIDEO : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई, कोर्ट के लिए निकलीं गौरी खान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक क्रूज पर शनिवार को छापेमारी की थी जिसके बाद 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था। आरोप है कि क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही थी। इनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आर्यन एक दिन के लिए (4 अक्टूबर तक) एनसीबी की कस्टडी में हैं। जांच एजेंसी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने बीते दिन कोर्ट में कहा कि 'आर्यन को क्रूज पार्टी में इन्वाइट किया गया था और वह मेहमान के तौर पर गए थे। उनके बैग से कुछ भी नहीं मिला है।' आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी। उनके वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में पैरवी करेंगे।

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान कोर्ट के लिए निकल चुकी हैं। कुछ ही देर में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई होगी।

मेडिकल चेकअप के लिए रवानाआर्यन खान सहित अन्य लोग एनसीबी ऑफिस रवाना हो गए हैं। उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा एनसीबी उनकी कस्टडी की मांग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो आर्यन की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दरअसल बीती रात को एनसीबी ने कई जगहों पर छापेमारी की जिसमें कुछ ऐसे लिंक मिले हैं जिसके बारे में आर्यन से पूछताछ हो सकती है।

आर्यन पर चरस लेने का आरोप
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज पर चेकिंग के दौरान आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के जूते में चरस मिली थी। वहीं एनसीबी से जुड़े सोर्सेज ने बताया कि आर्यन ने अपने बयान में बताया कि यह चरस उनके और अरबाज के लिए ही थी। रिपोर्ट्स में यह भी पता चला है कि एनसीबी ने काफी प्लानिंग के साथ क्रूज पर रेड की थी। उन्हें कहीं से इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद पूरा प्लान बनाया गया था। अफसर क्रूज पर टिकट लेकर पैसेंजर बनकर गए थे। वहां चेकिंग के दौरान आर्यन घबरा गए तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद जब अच्छी तरह तलाशी ली गई तो अरबाज के जूते में चरस निकली। आर्यन का केस जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे देख रहे हैं।

 

और भी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के लेंस के डिब्बे में मिली ड्रग्स, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

झूठा सच @ रायपुर :- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्योरो (एनसीबी) की तरफ से क्रूज पार्टी पर मारी गई छापेमारी के मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं. एनसीबी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि अधिकारियों को अभिनेता के बेटे के लेंस के डिब्बे से ड्रग्स मिली है. इस मामले में अभिनेता के बेटे का बयान दर्ज होने की प्रक्रिया जारी है.

बिजनेसमेन की बेटियां भी थीं पार्टी में शामिल
वहीं, क्रूज के अंदर से जो तीन लड़कियां पकड़ी गई है, वो दिल्ली के अलग-अलग बिजनेसमेन की बेटियां हैं. इस क्रूज़ पर होने वाली पार्टी को एक विदेशी कंपनी और ने एंटरटेनमेंट चैनल ने मिलकर आयोजित करवाई थी. सूत्रों ने बताया की इस क्रूज़ पर बीच समूंद्र यानी की 100 नोटिकल माईल्स पर पार्टी होनी थी इस पार्टी में एक विदेशी कलाकार और एक और कलाकार का बेटा था, लेकिन उन्हें शायद इस रेड की भनक लग गई और वह क्रूज से निकल गए. एनसीबी सूत्रों की माने तो एनसीबी की 25 लोगों की टीम क्रूज़ पर मौजूद थी और छापेमारी कर दी और क्रूज़ को समुंद्र के बीच जाने से पहले ही रोक लिया.

क्या कुछ मिला क्रूज़ पर?
एनसीबी को क्रूज से करीब 30 ग्राम चरस, करीब 20 ग्राम कोकीन, करीब 25 MDMA ड्रग्स की टेबलेट्स और करीब 10 ग्राम MD ड्रग्स मिली है. कानूनी कार्रवाई से पहले एनसीबी सभी आऱोपियों का मेडिकल टेस्ट करवाएगी ताकि पता चला सक कि इन्होंने क्रूज पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया था या नहीं | 
और भी

अलाया फर्नीचरवाला मालदीव वेकेशन एन्जॉय करती आई नजर, देखें तस्वीरें

झूठा सच @ रायपुर :- बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला ने अपने करियर की शुरुआत सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' के साथ की थी। इस फिल्म में अलाया ने सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाया था। पहली ही फिल्म से अलाया ने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। वहीं अब अलाया जल्द ही फिल्म 'फ्रेडी' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं। अलाया अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर मालदीव्स वेकेशंस पर निकल गई हैं।अपने मालदीव्स वेकेशंस पर अलाया फर्नीचरवाला काफी एंजॉय कर रही हैं। यहां से वो काफी बोल्ड अंदाज में अपनी कई तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में अलाया ने मालदीव्स से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अलाया बेहद खूसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। अलाया ने तस्वीरों में हरे रंग का ब्रालेट पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने टाइट फिटेड स्कर्ट भी पहनी हुई है। तस्वीर में अलाया पूल से निकलती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर की खास बात रही कार्तिक आर्यन का कमेंट, जो काफी वायरल हो रहा है।

 

 

अलाया फर्नीचरवाला की इन तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अलाया फर्नीचरवाला की इन तस्वीरों पर कार्तिक आर्यन ने एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसे देख लोगों के दिमाग मे सवाल खड़े होने लगे। कार्तिक आर्यन ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'फोटोज कौन खींच रहा है?' कार्तिक का ये सवाल लोगों के दिमान में बैठ गया और उन्होंने कार्तिक और अलाया से इनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल करना शुरू कर दिए। कार्तिक के इस कमेंट पर कई लोगों ने रिप्लाय करते हुए लिखा, 'कहीं ये आप ही तो नहीं कार्तिक हालांकि अलाया ने भी इस कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा, 'कोई भी नहीं।' बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला और कार्तिक आर्यन की जोड़ी जल्द ही स्क्रीन पर फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आने वाली है। कार्तिक और अलाया की फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग हाल ही में कुछ दिन पहले खत्म हुई है। जिसकी पार्टी भी फिल्म की पूरी टीम ने की। ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर पहुंचेगी।
 

 

और भी

BJP की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं कंगना रनौत

झूठा सच @ रायपुर /चंडीगढ़: - बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती हैं। यह सीट इस साल मार्च महीने में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद से खाली है। मंडी लोकसभा के अलावा राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी फाइनल करने के लिए हिमाचल बीजेपी की चुनावी कमेटी धर्मशाला में बैठकर करने जा रही है।राज्य में फतेहपुर, जुब्बल कोथकाई और अर्की विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है। अर्की सीट 6 बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के इस साल 8 जुलाई को निधन के बाद से खाली पड़ी है। वहीं, बका दो सीटें भी यहां जीते उम्मीदवारों की मौत के बाद इस साल ही खाली हुई हैं।

कंगना को टिकट देने के पक्ष में एक धड़ा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने खुलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहीर नहीं की है. वहीं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने भी उम्मीदवारों को लेकर एक दौर की चर्चा कर ली है. लेकिन पार्टी का एक धड़ा कंगना रनौत को टिकट देने के पक्ष में हैं. बता दें कंगना रनौत मंडी जिले के भांबल गांव से हैं और हाल ही में उन्होंने मनाली में अपना नया घर बनाया है. ये भी मंडी संसदीय क्षेत्र में ही आता है.

मंडी से टिकट के प्रमुख दावेदार
जोगिंदरनगर से बीजेपी नेता और पूर्वोत्तर के सात राज्यों के लिए बीजेपी के संगठन सचिव अजय के छोटे भाई पकंज जामवाल भी मंडी सीट से उपचुनाव के लिए टिकट के प्रमुख दावेदार हैं. वहीं सीएम जयराम ठाकुर के सहयोगी निहाल चंद भी उपचुनाव में टिकट की दौड़ में हैं. वहीं कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर भी टिकट पाना चाहते हैं पार्टी की चुनावी समिति में जयराम ठाकुर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश पार्टी चीफ सुरेश कश्यप, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, सह प्रभारी संजय टंडन, हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, बीजेपी संगठन सचिव पवन राणा, पार्टी महासचिव त्रिलोक जामवाल , पूर्व स्पीकर राजीव बिंदल , राकेश जामवाल और त्रिलोक कपूर शामिल हैं |
और भी

VIDEO: जूता चुराई की रस्म में साली का कारनामा देख भौचक्के हो गए लोग...

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली :-  शादी-ब्याह के फंक्शन में खूब धमा-चौकड़ी देखने को मिलती है. लोग शादी के हर एक रस्म और खूबसूरत पल को संजोकर रखना चाहते हैं. सोशल मीडिया में भी शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखे जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो आते ही छा जाते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. मजेदार वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर brides_special नाम के यूजर ने अपने पेज पर भी शेयर किया है.

 

 


दरअसल यह वीडियो विवाह में जीजा और साली के मजाक से जुड़ा है, जिसे अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और सैकड़ों ने इसे पसंद किया है. कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं, तभी जूता चुराने के लिए दूल्हे मिया की साली भी वहां पहुंच गई. आमतौर पर दूल्हे के जूते तब उठा लिए जाते हैं जब वो देख नहीं रहा होता है और यहा उसका ध्यान कहीं और होता है.

मगर इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है. साली जूते चुराने के लिए स्टेज पर सीधे दुल्हे के पास पहुंच गई और जूते देने के लिए कहा. इस दौरान जब दूल्हे ने जूता देने से इनकार कर दिया तो साली उसकी गोद में ही बैठ गई.वीडियो में ये दृश्य देखना खूब मजेदार लगता है. इसमें देखा जा सकता है कि जब अकेले बात नहीं बनती तब दूल्हे का साला भी वहां पहुंच गया और बहन की मदद करने लगा. इसके बाद साली ने खुद दूल्हे के जूते उतार लिए और वहां से लेकर चलती बनी | 

 

 

 
और भी

टीवी एक्‍ट्रेस सौजन्‍या ने किया सुसाइड, फंदे से झूलती मिली लाश

झूठा सच @ रायपुर /नई दिल्ली:-  ग्लैमर और चमक-दमक से भरी दुनिया में तनाव का स्तर भी कुछ कम नहीं होता है. हालांकि पर्दे पर हमें बस वही दिखाई पड़ता है जो निर्देशकों द्वारा दिखाया जाता है. इंडस्ट्री के इस तनाव को कई कलाकार हंसते-खेलते सह लेते हैं तो कई इसके शिकार हो जाते हैं. बीते एक साल में कई बड़े कलाकारों के सुसाइड करने की खबरें आई हैं और अब इसी क्रम में टीवी एक्ट्रेस सौजन्या द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है.

इन फिल्मों में कर चुकी थीं काम
टीवी एक्ट्रेस सौजन्या ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. 25 वर्षीय सौजन्या ने ‘चौकट्टू फन’ और ‘नानोब्बने ओल्लेयावनु’ जैसे टीवी शोज में काम किया था. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहर के बाहरी इलाके कुंबलगोडु के निकट डोड्डाबेले स्थित अपार्टमेंट में सौजन्या ने गुरुवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.

पंखे पर झूलता मिला एक्ट्रेस का शव
पुलिस ने कहा कि सौजन्या  का शव घर में पंखे से लटकता मिला. एक्ट्रेस कोसाडु जिले के कुशलनगर की रहने वाली थी. एक्ट्रेस के घर से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने ये कदम उठाने के लिये ‘खेद’ व्यक्त किया है. सौजन्या  ने सुसाइड नोट में अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स और मेंटल कंडीशन अच्छी नहीं होने का जिक्र किया है.

‘दिन-ब-दिन टूटती जा रही हूं’
कन्न्ड़ एक्ट्रेस सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मैंने वादा किया था कि मैं अपनी जिंदगी में ऐसी बेवकूफाना हरकत कभी नहीं करूंगी, लेकिन मेरा पास कोई विकल्प नहीं था. मैं अंदर से मर चुकी हूं. दिन-ब-दिन टूटती जा रही हूं.’ सौजन्या पंखे पर झूलता मिला एक्ट्रेस का शव पुलिस ने कहा कि सौजन्या  का शव घर में पंखे से लटकता मिला. एक्ट्रेस कोसाडु जिले के कुशलनगर की रहने वाली थी. एक्ट्रेस के घर से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने ये कदम उठाने के लिये ‘खेद’ व्यक्त किया है. सौजन्या ने सुसाइड नोट में अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स और मेंटल कंडीशन अच्छी नहीं होने का जिक्र किया है | 

‘दिन-ब-दिन टूटती जा रही हूं’
कन्न्ड़ एक्ट्रेस सौजन्या  ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मैंने वादा किया था कि मैं अपनी जिंदगी में ऐसी बेवकूफाना हरकत कभी नहीं करूंगी, लेकिन मेरा पास कोई विकल्प नहीं था. मैं अंदर से मर चुकी हूं. दिन-ब-दिन टूटती जा रही हूं.’ सौजन्या  की बॉडी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बरामद की. उन्होंने सुसाइड नोट में अपने पिता से माफी भी मांगी है 

‘बाबा मुझे माफ कर देना’
सौजन्या ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मां-बाबा मुझे माफ करना, मेरी आत्महत्या की जिम्मेदार सिर्फ मैं हूं’ पुलिस लगातार इस मामले की तहकीकात कर रही है लेकिन प्रथम दृष्ट्या इस मामले को सुसाइड बताया जा रहा है | 
और भी

अमिताभ बच्चन के पैर की उंगली पर हुआ फ्रैक्चर

झूठा सच @ रायपुर :- अमिताभ बच्चन कई सालों से क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में वह इस शो के सेट पर कई चीजों से गुजरे हैं और उन्होंने कई यादें बनाई हैं. अब अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उनके पैर में चोट लग गई है और वह कैसे इसे छुपा रहे हैं. अपनी चोट के बावजूद अमिताभ केबीसी 13 की शूटिंग पर पहुंचे. इस बारे में उन्होंने अपने ब्लॉग में बात की है.अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पैर की उंगली टूट गई है और वह बेहद दर्द में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ठीक होने में 4 से 5 हफ्तों का समय लगेगा. ऐसे में अमिताभ बच्चन चीजों और दर्द को मैनेज कर कर रहे हैं. केबीसी 13 के नवरात्री स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के लिए अमिताभ ने ट्रेडिशनल अवतार में अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने पैर की चोट को भी दिखाया है और बताया है कि वह तकलीफ के चलते मोज़े जैसे जूते पहनकर शूटिंग कर रहे हैं.

तस्वीरों में अमिताभ बच्चन ने ब्लू कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना है. उनके पैर की उंगली पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. फोटोज को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'अपने फ्रैक्चर हुई उंगली को छुपाने के लिए कैमोफ्लाज जूते पहने हैं...मोज़े जैसे हैं लेकिन है तो जूते ही... मेरे टूटी हुई उंगली के लिए सॉफ्ट प्रोटेक्शन.बता दें कि इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन के शो केबीसी 13 पर प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी आने वाले हैं. शो पर दोनों स्टार्स के साथ अमिताभ मस्ती मजाक करते नजर आएंगे. जहां अमिताभ गेम से जुड़े सवाल प्रतीक और पंकज से करेंगे वहीं दोनों सितारे बिग बी से अतरंगी सवाल पूछने वाले हैं. अमिताभ के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ब्रह्मास्त्र, गुडबाय, प्रोजेक्ट के, मेडे, झुंड संग अन्य फिल्मों में काम कर रहे हैं | 
 
और भी

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शेयर की मोनोक्रोम तस्वीरें

झूठा सच @ रायपुर :-  एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने दिलकाश अंदाज को चलते सुर्खियों में रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वो मुस्कुराती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री स्ट्राइप्ड स्वेटर टॉप में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

                                

पहली तस्वीर में एक व्यक्ति दीपिका को शूट के लिए तैयार करता दिख रहा है। वही दूसरी तस्वीर में वो अपने स्वेटर की बाजू पकड़कर मुस्कुराती दिख रही है। इन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, बिफॉर आफ्टर। अभिनेत्री की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर जबरदस्त रिपॉन्स मिल रहा है। तस्वीरों को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

                          

वहीं इससे पहले उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 83 का एक पोस्टर शेयर था। करीब खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अभिनेता कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उनके पति रणवीर सिंह लीड कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। विश्वकप विजेता पूर्व भारतीय कैप्टन कपिल देव की बायोपिक फिल्म 83 इस के अंत में क्रिसमस पर हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
                                   

इसके अलावा वो सिद्धर्थ आनंद के निर्देशन में बनी रही फिल्म पठान में अभिनेता शाहरुख खान के साथ अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें फिल्म के दुबई शेड्यूल की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे। साथ ही दीपिका शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अहम भूमिका में होगी।
                                  

और भी

बजरंग दल ने फारूकी को उनके गुजरात दौरे को लेकर दी चेतावनी

 झूठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली:-  परफॉर्मेंस के दौरान गिरफ्तार होने के बाद सुर्खियों में आए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल, बजरंग दल ने फारूकी को उनके गुजरात दौरे को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि वह राज्य में मुनव्वर की परफॉर्मेंस नहीं होने देंगे।फारूकी ने हाल ही में बताया था कि वह गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं। यह दौरा एक अक्टूबर से शुरू होने वाला है। हालांकि, फारूकी को मिल रही धमकियों और चेतावनियों को देखते हुए इस दौरे पर संशय बरकरार है। 

गुजरात बजरंग दल के नेता ज्वलित मेहता ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह कह रहे हैं, 'उसने अपने काम से हिंदू धर्म पर हमला किया, उसने अपनी कॉमेडी से हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत किया लेकिन बजरंग दल इन चीजों को लेकर सहिष्णु नहीं है। बजरंग दल को जैसे को तैसा जवाब देना आता है। हम आपसे यह शो कैंसिल करने को कह रहे हैं और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परिणाम भुगतने को तैयार रहो।' मुनव्वर ने गुजरात के डोंगरी में अपने शो का ऐलान किया था। यहां से शुरुआत के बाद वह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 1 से 3 अक्टूबर के बीच शो करेंगे। 

बता दें कि इसी साल जनवरी में बीजेपी विधायक के बेटे की शिकायत पर मुनव्वर को इंदौर में एक परफॉर्मेंस के बीच से गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप था कि अपने शो में उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बाते कही हैं। मुनव्वर को फरवरी में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी ।

और भी

VIDEO : गोविंदा ने सोफी चौधरी संग किया जोरदार डांस

झूठा सच @रायपुर :- सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेरती रहती हैं. जितना लोग उनकी सिंगिंग और एक्टिंग को पसंद करते हैं उतना ही उनके स्टाइलिश लुक से भी प्यार करते हैं. यही वजह है कि सोफी जैसे ही अपनी स्टनिंग फोटो या एंटरटेनिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं वो पल भर में ही वायरल हो जाते हैं. सोफी के तो ढेरों दीवाने हैं लेकिन सोफी किसकी दीवानी हैं, किस की सबसे बड़ी फैन है इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के लेटेस्ट पोस्ट में किया है. उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर के साथ इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर एक्टर के साथ तब की है जब सोफी बहुत छोटी थीं और दूसरी तस्वीर उसी एक्टर के साथ हाल ही की है. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर सोफी किसकी फैन हैं.


हमेशा अपने हॉट और बोल्ड लुक से सुर्खियां बटोरने वाली सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी एक बार फिर अपनी लेटेस्ट पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार चर्चा का विषय उनका सेक्सी अवतार नहीं है बल्कि उनकी बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के प्रति दीवानगी है. आप सब ये जानकर हैरान होंगे कि ये दीवानगी आज की नहीं है बल्कि तब की है जब सोफी स्कूल में हुआ करती थीं. इस बात का खुलासा खुद सोफी चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर के किया है. सोफी ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं. ये तस्वीरें 'शोफेस्ट' की हैं जिसमें सोफी चौधरी गोविंदा के साथ स्टेज शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों में सोफी गोविंदा के साथ उन्हीं की स्टाइल में 'हीरो नंबर 1' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इंटरनेशनल कॉन्सर्ट की इन तस्वीरों के बीच एक और प्यारी सी तस्वीर सोफी चौधरी ने फैंस के साथ साझा की है. ये सोफी के बचपन की तस्वीर है जब उन्होंने गोविंदा के साथ फोटो क्लिक करवाई थी. तब गोविंदा स्टार थे और सूफी स्कूल में थीं.
 

सोफी चौधरी ने गोविंदा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए बेहद शानदार कैप्शन दिया है. कैप्शन की शुरुआत करते हुए सोफी ने लिखा, 'ये एक अलग तरह का मंडे मोटिवेशन है. लंदन में लाइव कॉन्सर्ट में भाग लेने वाली छोटी सी लड़की, जो अपने फेवरेट स्टार के साथ तस्वीरें लेने का इंतजार करती थी, आज वही लड़की एक परफ़ॉर्मर बन कर कल रात इंटरनेशनल कंसर्ट अपने उसी फेवरेट सितारे के साथ थी. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे लाइफ एक सर्कल में आ गई है. वो आखिरी तस्वीर देख कर आपको पता चल जाएगा कि मैं गोविंदा की कब से फैन हूँ. शोफेस्ट शानदार कार्यक्रम है जो एक गेम चेंजर साबित होगा'. सोफी कि इन तस्वीरों पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट किए हैं. एक फैन ने लिखा कि, 'last one is Surprise' तो वहीं दूसरे फैन ने पूछा, ' कि गोविंदा के साथ तस्वीर में दिख रही वो छोटी सी बच्ची आप हो | 
और भी

फिल्म गदर 2 की शूटिंग नवंबर में होगी शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथाको दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म का क्रेज ऐसा था कि लोग ट्रकों में सवार होकर सिनेमा हॉल पहुंचे थे. फिल्म के डायलॉग आज तक लोग भूले नहीं हैं. अब इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा अपने बेटे उत्कर्ष के साथ गदर 2 शुरू करेंगे. पिंकविला के अनुसार उत्कर्ष के अलावा ऑरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर सनी देओल अमीषा पटेल भी फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल और उनकी टीम काफी समय से इस फिल्म पर काम कर रही थी


फिल्म का प्लॉट पहले पार्ट की ही तरह भारत-पाकिस्तान पर बेस्ड होगा. फिल्म का प्री-प्रोड्क्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है. फिल्म के सीक्वल में तारा सिंह (सनी देओल) अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेगा और उसके बाद असली कहानी शुरू होगी. बात फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा की करें तो पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में वो कमाल नहीं दिखा रही हैं इसलिए हो सकता है यह फिल्म उनके करियर को पटरी पर लाने में मदद करे. आपको बता दें कि अनिल शर्मा अपने 2 पर भी काम कर रहे हैं.

इस फिल्म में भी पूरी देओल फैमिली एक बार फिर नजर आएगी. पल पल दिल के पास से करण देओल के करियर को कुछ खास फायदा नहीं मिला था. अब देओल परिवार को उम्मीद है कि अपने 2 से वो हिट हीरोज की कैटेगिरी में आ जाएंगे. इस फिल्म का भी दर्शकों को इंतजार रहेगा. बता दें कि अनिल शर्मा की अपने फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसी को ध्यान में रखकर उन्होंने अपने 2 पर भी काम शुरू कर दिया है | 
 
और भी

कपिल शर्मा शो के खिलाफ FIR , कोर्ट के अपमान का लगा आरोप

झूठा सच @ रायपुर /मुंबई: - कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ मध्य प्रदेश के शिवपुरी कोर्ट में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मामला शो के एक एपिसोड से जुड़ा है। इस एपिसोड में कोर्टरूम सीन में ऐक्टर्स को ड्रिंक करते दिखाया गया था। मेकर्स पर कोर्ट के अपमान का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने कपिल शर्मा के शो को बेहूदा बताया है। साथ ही कहा है कि महिलाओं पर भी भद्दे कॉमेंट्स किए जाते हैं।

कपिल शर्मा का नाम एक बार फिर से कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया है। सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो के मेकर्स के खिलाफ एमपी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। शिवपुरी के एक वकील ने CJM कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। केस की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। Indiatoday की रिपोर्ट के मुताबिक, वकील का कहना है कि सोनी टीवी पर आने वाला द कपिल शर्मा शो बेढंगा है। वे लोग महिलाओं पर भी अशिष्ट कॉमेंट्स करते हैं। एक एपिसोड में स्टेज पर कोर्ट का सेटअप लगाया गया था। इसमें कलाकार सबके सामने शराब पीते दिखाई दिए थे। यह कोर्ट की अवमानना है। ये अभद्रता बंद होनी चाहिए।

वकील ने जिस एपिसोड की शिकायत की है वह जनवरी 2020 में दिखाया गया था। इसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल 2021 को हुआ था। वकील का कहना है कि इस एपिसोड में एक किरदार कोर्टरूम के सेट पर शराब के नशे में था। उनका कहना है कि इससे कोर्ट की तौहीन हुई है। बता दें कि दूसरा बच्चा होने के बाद कपिल शर्मा ने कुछ दिन का ब्रेक लिया था। उनका शो 7 महीने बाद अगस्त में फिर से शुरू हुआ है।
और भी

अभिनेता सोनू सूद की पॉलिटिक्स में हो सकती हैं एंट्री

झूठा सच @ रायपुर / नई दिल्ली:- लंबे समय से चली आ रही बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों पर जल्दी विराम लग सकता है. कहा जा रहा है कि वे जल्द ही पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं. खबर है कि उन्होंने बुधवार को पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बैठक की थी. अगस्त में दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने सूद को 'देश के मेंटर' पहल का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया था.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद आप के सदस्य बन सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उनकी सदस्यता को लेकर दिल्ली के एक कार्यालय में आप पदाधिकारियों की बैठक भी हुई थी. खास बात यह है कि मीटिंग में गुजरात के नामी कारोबारी भी शामिल थे. 2022 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप मजबूती से उतरने की तैयारी कर रही है.

खबर है कि सूद के साथ पार्टी नेताओं की बैठक की जानकारी दिल्ली मुख्यालय को भी थी. इसके अलावा कुछ समय पहले ही वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे. हालांकि, एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि दो राजनीतिक दलों ने राज्यसभा में सीटों की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने मना कर दिया था. कुछ ही दिनों पहले सूद के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे पड़ने की खबर आई थी | 
और भी

एमटीवी लव स्कूल' फेम जगनूर अनेजा का निधन

झूठा सच @ रायपुर :- मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। एमटीवी लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है।जगनूर के निधन से फैन्स और सितारों को एक बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक जगनूर मिस्त्र में छुट्टियां मना रहे थे, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। जगनूर के निधन पर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर सितारे और फैन्स जगनूर के फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फैन्स और सेलेब्स जगनूर से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं। जगनूर के इस आखिरी पोस्ट पर फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं।

 

 

याद दिला दें कि जगनूर करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के शो एमटीवी लव स्कूल के सीजन वन और टू में नजर आ चुके थे। पहले सीजन में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मनीषा के साथ हिस्सा लिया था, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। मनीषा से ब्रेकअप के बाद जगनूर मोनिका के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे। बता दें कि मोनिका के साथ भी उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और कुछ वक्त के बाद मोनिका और जगनूर भी अलग हो गए।
 
और भी

मानहानि के मामले को लेकर कंगना रनौत ने किया काउंटर केस, जावेद अख्तर पर लगाए गंभीर आरोप

 झूठा सच @ रायपुर :- लेखक जावेद अख्तर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर किए गए मानहानि के मामले को लेकर सोमवार को मुंबई की एक अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान दोनों ही अदालत में पेश हुए. कंगना रनौत ने इस पूरे विवाद में जावेद अख्तर पर काउंटर याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर पर कई आरोप लगाए हैं. मुंबई की अंधेरी कोर्ट में सोमवार को कंगना रनौत भारी-भरकम सुरक्षा के बीच पेशी के लिए पहुंचीं. मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों को इस मामले में पेश होने के लिए कहा गया था. जावेद अख्तर पहले ही अदालत में मौजूद रहे. मजिस्ट्रेट द्वारा अब इस मामले की सुनवाई 15 नवंबर को करने के लिए कहा गया है. कंगना रनौत ने इस दौरान एक और याचिका दायर की है, जिसमें जावेद अख्तर पर जबरन वसूली, निजता का हनन समेत कई आरोप लगाए गए हैं 


कंगना रनौत ने अपनी एक अन्य याचिका में दोनों ही मामलों को किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की है. इसपर एक अक्टूबर को अंधेरी कोर्ट में सुनवाई होगी. दरअसल, साल 2020 में कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में विवादित बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने जावेद अख्तर को लेकर कई तरह के आरोप लगाए थे. इसी मसले पर जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर मानहानि का केस किया था. कोर्ट द्वारा पहले भी कंगना रनौत को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पेश नहीं हो सकी थीं. हालांकि, अब कोर्ट के सख्त रुख के बाद सोमवार को वह पेश हुईं और केस को ट्रांसफर करने की मांग की | 
और भी

सोनू सूद की बढ़ीं मुश्किलें, आयकर विभाग ने किया 20 करोड़ की टैक्स चोरी और फर्जी लेनदेन का दावा

झूठा सच @ रायपुर : - बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मुश्किल बढ़ती दिख रही हैं. सोनू सूद के घर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग का सर्वे ऑपरेशन चल रहा है. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, 2.1 करोड़ रुपये का अवैध विदेशी दान, 65 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन, जयपुर स्थित एक इंफ्रा फर्म के साथ 175 करोड़ रुपये के सर्कुलर लेनदेन का दावा किया है शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि सोनू सूद ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी की है. उनके चैरिटी फाउंडेशन, एक एनजीओ जिसे सोनू सूद चलाते हैं, उसे 2.1 करोड़ का विदेशी चंदा अवैध रुप से हासिल हुआ है. आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरूग्राम समेत कुल 28 जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया.


आईटी अधिकारियों का आरोप है कि सोनू सूद ने कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्ष‍ित लोन्स के रूप में बेह‍िसाब पैसे जमा किए थे.आईटी विभाग का कहना है कि सोनू चैरिटी फाउंडेशन, जो कि एक एनजीओ है इसे एक्टर ने जुलाई 2020 में स्थापित किया था. आईटी विभाग के अनुसार एनजीओ ने 1 अप्रैल 2021 से अभी तक 18.94 करोड़ का डोनेशन पाया है इस डोनेशन में से एनजीओ ने 1.9 करोड़ अलग अलग राहत कार्यों में खर्च किए. इसके बाद बचे 17 करोड़ अभी तक बैंक अकाउंट में ही हैं. इनका आज तक कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है. इस बात का भी पता चला है कि चैरिटी फाउंडेशन द्वारा क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर विदेशी डोनर्स से 2.1 करोड़ रुपये की राशि भी जुटाई गई है. जो कि FCRA के नियमों का उल्लंघन है.

लखनऊ के एक इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप से जुड़ी अलग अलग जगहों पर तलाशी ली गई, ये ग्रुप सोनू सूद के साथ जुड़ा हुआ है. सर्च के बाद खुलासा हुआ है इस कंपनी के जरिए कई फर्जी बिलिंग, 65 करोड़ के फर्जी कॉन्ट्रैक्ट का पता चला है. बेहिसाब नकद खर्च, कबाड़ की बेहिसाब बिक्री और डिजिटल डेटा से बेहिसाब नकद लेनदेन के सबूत मिले हैं. आईटी विभाग ने 1.8 करोडड कैश और 11 लॉकर रिकवर किए हैं. आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. मामले की जांच जारी है | 
और भी

सचिन-जिगर का नया गाना ‘नहीं जाना’ हुआ रिलीज, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया ट्रिब्यूट

झूठा सच @ रायपुर :- भूत पुलिस  का चार्टबस्टर एल्बम देने के बाद, प्रतिभाशाली संगीतकार जोड़ी सचिन – जिगर एक खूबसूरत ट्रैक लेकर आ रहे हैं, जिसका शीर्षक है – नहीं जाना  यह गाना उन फ्रंटलाइन वर्कर्स को एक ट्रिब्यूट है जो इस महामारी के दौरान निःस्वार्थ भाव से देश और लोगों की सेवा में तत्पर हैं.इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में सचिन सांघवी के साथ आदिल खान  और ईशान्या एस माहेश्वरी नज़र आए. सचिन द्वारा गाया गया यह खूबसूरत गीत निश्चित रूप से आपके दिलों को करुणाभाव से भर देगा. इस गाने के गीतकार सिद्धांत कौशल ने कुछ दिल को छू लेने वाले सहानुभूतिपूर्ण शब्द लिखे हैं.

                                              

भूत पुलिस का चार्टबस्टर एल्बम देने के बाद, प्रतिभाशाली संगीतकार जोड़ी सचिन – जिगर  एक खूबसूरत ट्रैक लेकर आ रहे हैं, जिसका शीर्षक है – नहीं जाना  यह गाना उन फ्रंटलाइन वर्कर्स को एक ट्रिब्यूट है जो इस महामारी के दौरान निःस्वार्थ भाव से देश और लोगों की सेवा में तत्पर हैं.इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में सचिन सांघवी के साथ आदिल खान और ईशान्या एस माहेश्वरी नज़र आए. सचिन द्वारा गाया गया यह खूबसूरत गीत निश्चित रूप से आपके दिलों को करुणाभाव से भर देगा. इस गाने के गीतकार सिद्धांत कौशल ने कुछ दिल को छू लेने वाले सहानुभूतिपूर्ण शब्द लिखे हैं | 
 

 

 

 

और भी