अब बिजली बिल नहीं बचत और आत्मनिर्भरता की पहचान बना सौर पैनल
01-Jul-2025 12:57:13 pm
1036
- शिक्षक नगर के प्रशांत ने लिया पीएम सूर्यघर योजना का लाभ, हर माह तीन हजार रूपए की सीधी बचत
रायपुर। तेजी से बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं और बिजली दरों में इज़ाफ़े के बीच प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना आम नागरिकों के लिए नई उम्मीद बनकर उभरी है। इसी क्रम में मुंगेली के शिक्षक नगर निवासी श्री प्रशांत कुमार ने इस योजना के तहत अपने घर को ‘सोलर वाला घर’ बनाकर आत्मनिर्भरता और पर्यावरण सुरक्षा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री प्रशांत कुमार ने अपनी मासिक 1000 यूनिट बिजली खपत और भारी बिल से परेशान होकर इस योजना के तहत 03 किलोवॉट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया। उन्होंने पीएम सूर्यघर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस पूरे सिस्टम की कुल लागत 01 लाख 90 हजार रूपए रही, जिसमें से 78 हजार रूपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में सीधे उनके बैंक खाते में जमा की गई। बची हुई राशि का भुगतान उन्होंने आसान फाइनेंस विकल्प के माध्यम से किया, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ महसूस नहीं हुआ।
हितग्राही श्री प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च से मई 2025 के बीच मात्र तीन महीनों में ही बिजली बिल में 09 हजार रूपए तक की बचत की। अब उनका घर स्वच्छ सौर ऊर्जा से संचालित हो रहा है, जिससे वे न सिर्फ अपनी जरूरतों को पूरा कर पा रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड को भी सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना न केवल आर्थिक दृष्टि से सहायक है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में कमी लाकर पर्यावरण संतुलन को भी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।