धान का कटोरा

पीएम सूर्य घर योजना से ओमप्रकाश उपाध्याय को बिजली बिल से मिली आज़ादी

  • बिजली खर्च हुआ शून्य अब हर महीने मिल रहा है क्रेडिट का लाभ
रायपुर। केन्द्र सरकार की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ से अब आम लोग स्वयं के घर में बिजली बनाकर न केवल बिजली बिल से मुक्ति पा रहे हैं, बल्कि हर महीने बिजली विभाग से अतिरिक्त यूनिट के बदले लाभ भी कमा रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से आम परिवार बिजली में आत्मनिर्भर बन रहे हैं और हर महीने की बचत से आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रहे हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के सतपता, विश्रामपुर निवासी श्री ओमप्रकाश उपाध्याय भी लाभान्वित हुए है। उन्होंने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 3 किलोवॉट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया है। श्री उपाध्याय ने 7 मार्च 2025 को योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसके बाद डिस्कॉम से पंजीकृत वेंडर द्वारा उनका सोलर सिस्टम स्थापित किया गया।
श्री ओमप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि उनके घर में रोज़ाना करीब 12 से 13 यूनिट बिजली की खपत होती है, जबकि उनका सोलर सिस्टम रोजाना 17 से 19 यूनिट बिजली उत्पन्न कर रहा है। इससे उनके घर का बिजली बिल अब शून्य हो गया है, बल्कि अब तो बिल माइनस में आ रहा है यानी हर महीने उन्हें क्रेडिट यूनिट का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी और उपयोगी है। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होती है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी मदद मिलती है। उन्होनें सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस योजना से जुड़ें और अपने बिजली बिल से छुटकारा पाएं।

Leave Your Comment

Click to reload image