धान का कटोरा

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुंचे

रायपुर। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुंच गए है, बघेल ने स्वागत किया, X पोस्ट में लिखा, आज रायपुर एयरपोर्ट पर "जवान, किसान, संविधान जनसभा" को संबोधित करने पधारे हमारे नेता, हमारे मार्गदर्शक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का स्वागत किया।
इस बीच रायपुर में सुबह से हुई बारिश से कार्यक्रम स्थल के ग्राउंड में कई जगह पानी भर गया है। डोम में भरा पानी टपकने लगा है। फिलहाल बारिश थमने के बाद कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ने लगी है। कांग्रेस इस सभा के जरिए कांग्रेस DAP और खाद की किल्लत, प्रदेश में बढ़ते अपराध और शराब के अवैध कारोबार जैसे मुद्दों पर साय सरकार को घेरेगी। सभा के बाद खड़गे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image