वृद्धजनों के लिए संबल बनी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
09-Jul-2025 12:56:04 pm
995
- लाभार्थी आनंदी शर्मा ने जताया प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार
रायपुर। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहयोग देना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष की आयु के ऐसे वृद्धजन, जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं, उन्हें 500 प्रतिमाह तथा 80 एवं अधिक उम्र के वृद्धजनों को 650 रूपये की पेंशन राशि दी जाती है।
रायपुर जिले के सुंदर नगर निवासी श्री आनंदी शर्मा इस योजना के लाभार्थी हैं। वे पहले कारपेंटर का कार्य करते थे, लेकिन अब वृद्धावस्था के कारण कार्य करने में असमर्थ हैं। श्री शर्मा ने बताया कि उन्हें पिछले 9 महीनों से इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने होकर कहा, इस 500 की राशि से मैं दवाई, तथा अन्य जरूरी चीजें खरीद लेता हूँ। यह थोड़ी सी मदद मेरे लिए बड़ी राहत बन गई है। श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, मैं सरकार का दिल से धन्यवाद करता हूँ। प्रदेश के बुजुर्गों को इसका लाभ लेना चाहिए।