क्राइम पेट्रोल

3 किलो गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :-  राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में गांजा तस्करी करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि विधानसभा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम छपोरा नगर पार पास एक व्यक्ति दो पहिया वाहन में गांजा रखकर बिक्री करने की फिराक में घुम रहा है। जिसे पेट्रोलिंग टीम ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनोज साहू निवासी ग्राम सेमरिया विधानसभा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में पाॅलिथीन के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी मनोज साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000/- रूपये एवं गांजा तस्करी हेतु प्रयुक्त होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सी जी/06/सी/7083 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी से इस काले व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत की जा रहीं है, जो भी नाम सामने आएंगे उन पर भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image