क्राइम पेट्रोल

मोबाइल का लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर / जशपुर:-  जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने मारपीट करते हुए नकदी और मोबाइल लूट पाट करने वाले 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से नकदी और मोबाईल बरामद कर लिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी श्याम कुमार सोरेन निवासी कुनकुरी का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 व्यक्तियो के द्वारा डुगडुगीया के पास प्रार्थी को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी का मोबाइल और नगदी रकम लूट लिए थे जिस पर थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 73/21 धारा 294,323,506,341,394,394 ,34 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवम आरोपियों का लगातार पतासाजी किया गया जिस पर साइबर से जशपुर की मदद से आरोपी विनय पटेल 25 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना पटना जिला कोरिया एवम पृथ्वी ताम्रकार उर्फ करिया 25 वर्ष निवासी डिपाटोली कुनकुरी को अभिरक्षा में लिया गया एवम आरोपीयो के पास से लुटे गए रकम व मोबाइल को जप्त किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image