प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका ने किया सुसाइड
झूठा सच @ रायपुर / बिलासपुर :- बिलासपुर में 10 साल से लिव-इन में रह रही युवती ने प्रेमी के घर के सामने जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी। प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया था, जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या की। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सरकंडा के लोधीपारा निवासी रजनी प्रधान (30) रिवर व्यू में चाय की दुकान चलाती थी। पिछले 10 साल से वह बिल्हा निवासी जगन्नाथ ध्रुव के साथ गोंडपारा में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से रजनी उससे शादी के लिए कह रही थी, लेकिन जगन्नाथ घर वालों से बात करने का बहाना कर टाल रहा था।