क्राइम पेट्रोल

धर्मांतरण केस में तीन महिला और तीन पुरुष गिरफ्तार

वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ में ​बीते कुछ वर्षों से धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा सियासतदारों से लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उठाया है और मामला विधानसभा में भी गूंज चुका है। बावजूद इसके धर्मांतरण के मामले नहीं थम रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि वाड्रफनगर इलाके में धर्मांतरण कराने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों इलाके की एक महिला ने बसंतपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि क्षेत्र में चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने धर्म सभा कराने वालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में बस्तर से लेकिन जशपुर क्षेत्र तक धर्मांतरण कराए जाने के मामले में सामने आ चुके हैं। विधानसभा में पूर्व सीएम रमन सिंह सहित कई दिग्गज नेता इस मुद्दे को लेकर आवाज बुलंद कर चुके हैं, लेकिन अभी तक धर्मांतरण पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। वहीं, पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने भूपेश सरकार के कार्यकाल में धर्मांतरण कराए जाने के आरोप में कहा था कि ”हमारी सरकार में अगर एक भी धर्मांतरण के मामले बता दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

Leave Your Comment

Click to reload image