क्राइम पेट्रोल

पति ने पत्नी को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

झूठा सच @ रायपुर / कोरिया :-  चिरमिरी थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आमानाला गोदरीपारा के मनोज देवांगन के साथ आपसी जान पहचान होने के बाद चनवारीडांड़ के मायामाया मंदिर में परिवार के सदस्यों के सामने मांग में सिंदूर भरकर शादी किये थे, एवं कोर्ट मैरिज भी किये थे. दाम्पत्य जीवन से एक बच्ची 2 महिने की है जिसका नाम आकृति रखे है. मेरा पति मनोज देवांगन पारीवारिक बात को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर एवं जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का, डण्डा से मारपीट किया है. मां बहन की गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ FIR कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है |

Leave Your Comment

Click to reload image