क्राइम पेट्रोल

शराबी बेटे ने मां से किया बलात्कार, FIR दर्ज ,आरोपी गिरफ्तार

झूठा सच @रायपुर / गाजियाबाद :- शराब और मादक पदार्थों के आदी एक युवक ने दीपावली की रात अपनी ही मां के गले पर कथित तौर पर चाकू रख जान से मारने की धमकी देकर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस “घृणित अपराध” में शामिल युवक को उसकी मां की शिकायत के आधार पर शु्क्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक झुग्गी बस्ती में बृहस्पतिवार की रात उस समय हुई जब युवक शराब के नशे में घर पहुंचा। दर्ज मामले के अनुसार, आरोपी ने चाकू निकालकर अपनी मां की गर्दन पर रख दिया और घृणित कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस ‘घृणित अपराध’ की शिकार महिला ने थाने पहुंचकर अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image