नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सहित अन्य लोगों पर लगा मारपीट का आरोप
झूठा सच @ रायपुर /देहरादून: - नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र के संचालक सहित अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है. इसकी सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी में संचालक और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.बता दें कि, देहरादून के जिस नशा मुक्ति केंद्र पर नशा पीड़ितों को सुधारने की जिम्मेदारी है अब वही सवालों के घेरे में है. 'लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर' में भर्ती युवक ने नेहरू कॉलोनी में जाकर तहरीर देकर मुक्ति संचालक निखिल चमोली, सचिन प्रताप, फैजल, महताब अंसारी, सौरभ पर रिहैब सेंटर में मारपीट करने का आरोप लगाया. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर संचालक और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है |