वेलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड से नाराज़ छात्रा फांसी पर झूली
(भिलाई) दंतेवाड़ा से भिलाई पढ़ने के लिए आई छात्रा ने अपनी जान इसलिए दी क्योकि वेलेंटाइन डे पर उसका प्रेमी बुलाने पर भी उससे मिलने नहीं आया | जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिला के बचेली निवासी दीक्षा समुद्र (22) पुत्री भरत समुद्र जो की भिलाई के प्रगति नगर में गौरव पांडेय के मकान में पेइंग गेस्ट रहकर पीजी डीसीए की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन वेलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड के मिलने नही पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | इस बात की जानकारी तब हुई जब दोस्तों का कॉल रिसीव नहीं किया गया तो वे उससे मिलने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था जो काफी कोशिश के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो उन्हें दीक्षा का शव लटकता हुआ नज़र आया | जिसकी सुचना दोस्तों ने पुलिस को दी | मोके पर पुलिस ने पहुंच कर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी वहां पर कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ दीक्षा का शव मिला। मामले की जांच में जुटी पुलिस|