झूठा-सच

नेता हो तो ऐसा ! चंद्रपुर विधायक की करामत देखकर दंग रह गए लोग, बजाते रह गए तालियां... वीडियो हुआ वायरल

झूठा सच @ वर्षा यादव रायपुर :-   अक्सर नेताओं को आपने किसी कार्यक्रम में मंच पर बैठकर भाषण देते अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते हुए देखा होगा। मौजूदा वक्त में लोकार्पण और भूमिपूजन का दौर चल रहा है जिसमें जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर फीता काटते हैं और भाषण देकर लौट आते हैं।लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेता से रूबरू करा रहे हैं जो केवल फीता काटने या फिर भाषण देने का काम नहीं करते बल्कि अपनी कला कौशल से ऐसे करामात कर जाते हैं कि हर कोई कहेगा वाह! नेता हो तो ऐसा ।

दरअसल पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जी आग जल रहे डंडे से कुछ करतब दिखाते दिख रहे हैं। विधायक के इस करामात को देखकर लोग हैरान रह गए और जमकर तालियाँ बजा रहे हैं।मंगलवार को विधायक रामकुमार यादव अपने विधानसभा चंद्रपुर के ग्राम पंचायत चुरतेला में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम शाम में होने की वजह से ग्रामीणों ने विधायक के स्वागत में राऊत नाच का आयोजन किया। इसी दौरान लोगों ने विधायक रामकुमार यादव से भी अपील की। लोगों की डिमांड पर विधायक ने आग के गोलों से डंठे का करतब दिखा दिया। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए और देखते ही रह गए। 
 

 
विधायक रामकुमार यादव की खूबी यही है कि वह जहाँ भी जाते हैं जनता के बीच रम जाते हैं मतलब उन्हीं के हो जाते हैं। इसके पहले भी विधायक द्वारा रामायण पाठ करते हुए हारमोनिया बजाने का वीडियो वायरल हुइ था। होली और शादी तथा छट्ठठी में लोगों के साथ डांस करते हुए गाना गाते हुए भी उनका वीडियो वायरल हो चुका है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image