झूठा-सच

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंथी नृतक देवदास बंजारे स्मृति दिवस आज मनाया जाएगा

झूठा सच @ रायपुर  :- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पंथी नृतक देवदास बंजारे स्मृति दिवस को आज न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास संस्कृति भवन में रखा गया है पूरी श्रद्धा आस्था के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है  इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत मुख्य अतिथि के रूप में एवं अध्यक्षता शकुन डहरिया संरक्षक प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज होंगी इसके आलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भूषण लाल  एवं पंकज शर्मा  विशेष रूप से  उपस्थित रहेगें कार्यकम के आयोजक समिति ने अधिक से अधिक सख्या में उपस्थित होकर कार्यकम को सफल बनाने की अपील की हैं |


 


 

Leave Your Comment

Click to reload image