झूठा-सच

जन घोषणा पत्र के विपरीत कांग्रेस सरकार : श्याम बाई साहू

कसडोल@झूठा-सच :- भाजपा प्रदेशमंत्री श्याम बाई साहू ने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वसूली उचित नहीं हैं | उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र के विपरीत छत्तीसगढ़ के जनता के साथ अन्याय कर रही है। बिजली बिल हाफ की बात कही गई थी लेकिन यहाँ तो पूरी बिजली बिल के नाम पर जनता के जेब में डाका डाला जा रहा है।

बिजली दर में वृद्धि करने के बाद अब सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाया जा रहा है। आगे भाजपा प्रदेशमंत्री साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जनता को जागरूक किया जा रहा है साथ ही लगातार कांग्रेस की भूपेश सरकार व बिजली विभाग को जगाने के लिए घेराव और धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप सुरक्षा निधि के नाम पर ली जा रही राशि को तत्काल रोकने की मांग की जा रही है। यदि इस सरकार द्वारा उचित समय में आम जनता को बिजली बिल में राहत नही दी गई तो आने वाले समय मे जनता इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।
 
संवाददाता भानू साहू 

Leave Your Comment

Click to reload image