झूठा-सच

अधिकारियों की लापरवाही से गरीबों को नहीं मिल रहा उनके हक़ का राशन

कसडोल संवाददाता@झूठा-सच। सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) योजना के अंतर्गत राशन दुकान में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को अन्न वितरण किये जाने की अति महत्वपूर्ण योजना लागू की हैं. लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही से राशन दुकानों के सेल्समैंनो की मनमानी के कारण गरीब जनता को सरकार द्वारा इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं.

        जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखण्ड के खपरीडीह, कुम्हारी, घटमड़वा सहित कई ग्रामों की राशन दुकानों में  प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल वितरण नही करने का मामला सामने आया था,  राशन दुकान सेल्समैन आखिर किसके संरक्षण में गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं आखिर ये अधिकारी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं..?इसका कारण अभी तक किसी को नहीं मालूम यदि जिम्मेदार अधिकारी इन राशन दुकानों पर नियमानुसार मॉनिटरिंग करते तो शायद इन गरीबो को सरकार की महत्वकांक्षी योजना के लाभ से वंचित नहीं होना पड़ता.

   नवम्बर माह बीत गया लेकिन हितग्राहियों को चांवल वितरण नही किया गया है।तो कब चांवल मिलेगा यह सवाल संतराम, नन्दिनी साहू, तिहारिन बाई सहित अन्य हितग्राहियों का है.सोसायटी को चांवल वितरण करने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार  खोला जाता हैं.जिससे किसी को राशन मिलता है और किसी को नही मिल पाता 


संवाददाता - भानू साहू 

Leave Your Comment

Click to reload image