झूठा-सच

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर के स्टूडेंट्स ने निकाली झांकी

कसडोल@झूठा-सच । सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय के स्टूडेंट्स ने नगर में पथ संचलन कर झांकी निकाली।इस दौरान स्टूडेंट्स स्वामी विवेकानंद ,भगिनी निवेदिता, भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,बाबा भीमराव अंबेडकर,सावित्री बाई फुले के वेशभूषा में घोष दल के साथ नगर भ्रमण कर पथसंचलन की शोभा बढ़ाई।सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर,विभिन्न वेशभूषा में सजे छात्र-छात्राओं का तिलक वंदन किया।

 

जिसके बाद नगर भ्रमण पथ संचलन विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर गायत्री चौक,सिरपुर रोड,बागदेवी पारा,बाजार चौक,गौरव पथ होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचे।स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,"आज हम सब को विवेकानंद जी की भांति दीन दुखी अभावग्रस्त जनों की सेवा कर उन्हे  भी समाज में व्याप्त कुरीतियों,अंधविश्वास जैसे बुराइयों को दूर कर सभ्य समाज के निर्माण मे सहभागी बनाना है।इसीलिए पूरे भारत वर्ष में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।"

संवाददाता -भानू साहू 


Leave Your Comment

Click to reload image