छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे सभी स्कूल, ऑफलाइन होगी क्लासेस
02-Sep-2021 9:34:04 am
647
झूठा सच @रायपुर :- छत्तीसगढ़ में आज से 6 वीं, 7वीं, 9वीं एवं 11वीं की ऑफलाइन कक्षायें प्रारंभ होगी. ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत व स्कूल की पालक समिति की अनुमति लेने को कहा गया है। अनिवार्य रूप से शहरी इलाकों में जिस वॉर्ड में स्कूल है वहां के पार्षद व स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करनी होगी, कक्षायें उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएंगी जहां,कोरोना की पाजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम हो। छात्रों को अल्टरनेट डे में स्कूल जाना होगा और केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाये जांएगे। किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खाँसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए। किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।
