झूठा-सच

बड़ी खबर : यूपी पुलिस के लिए चुनौती बनी अतीक की पत्नी शाइस्ता...पढ़े पूरी खबर

  शाइस्ता को ढूंढना मुश्किल ही नही नामुमकिन

कोलकत्ता में मिली शाइस्ता की लोकेशन

शाइस्ता की पहचान कर पाना हो रहा मुश्किल


प्रयागराज (झूठा-सच):  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को केल्विन हॉस्पिटल में माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को सरेराह गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. वहीं इसे पहले गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ हुई अतीक के छोटे बेटे असद और शूटर गुलाम की मुठभेड़ में मौत हो गई थी. पति-बेटे और देवर की मौत के बाद भी माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन इनमें से किसी के भी जनाजे पर नहीं पहुंची, क्योंकि उसे पता था कि वो अगर सामने आएगी तो पुलिस उसे हिरासत में ले लेगी. अब शाइस्ता की तलाश मे जमीन आसमान एक करने वाली पुलिस के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है.

झूठा-सच के लिए वेद संजय की कलम से विशेष : सवाल सिर्फ अतीक की हत्या का नहीं....!

    अब पुलिस को सूचना मिली है कि शाइस्ता परवीन कोलकत्ता में है. जिसके बाद यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने कलकत्ता में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. अतीक अहमद की पत्नी भी कम शातिर नहीं है. शाइस्ता पर उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग में शामिल होने के आरोप के साथ ही शूटर्स को एक-एक लाख रुपए देने का भी आरोप है. उमेश पाल की हत्या के बाद से ही पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है. हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए शाइस्ता को ढूंढना इतना आसान नहीं है. दरअसल सार्वजनिक रूप से शाइस्ता कभी भी बिना बु्र्के के नजर नहीं आई. जिस कारण उसकी कोई भी लेटेस्ट तस्वीर पब्लिक डोमने में नहीं है. शाइस्ता की एक फोटो इंटरनेट पर मौजूद है जो बहुत पुरानी है. वहीं बसपा ज्वाइन करने के दौरान भी शाइस्ता बुर्के में ही नजर आई थी. ऐसे में अगर वो पुलिस के सामने भी जाए तो उसे पहचान पाना पुलिस के लिए एक बड़ा टास्क हो जाएगा.

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image