झूठा-सच

BIG BREAKING : बरेली जेल में अशरफ से शूटर्स की मुलाकात का वीडियो आया सामने,देखे पूरा VIDEO

 झूठा-सच न्यूज़ (बरेली) : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में बरेली की सेंट्रल जेल का नया वीडियो सामने आया है। सेंट्रल जेल के अंदर लगे CCTV में अतीक के भाई अशरफ से मिलने पहुंचे 9 लोग कैद हुए हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि उमेश पाल हत्याकांड के वही शूटर्स थे, जिन्होंने जेल के अंदर बैठकर प्लानिंग की।वीडियो 11 फरवरी का है। 2 घंटे की इस मुलाकात के लिए अतीक के बेटे असद की आईडी का इस्तेमाल हुआ। इसी मुलाकात के 13 दिन बाद 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद मेडिकल कराने के दौरान 15 अप्रैल की रात अतीक और अशरफ की हत्या

 

ये वीडियो जेल के मेन एंट्री गेट का है। 2 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो में जेल के कॉन्स्टेबल सामान को रखते हुए नजर आते हैं। गेट से 9 शूटर्स अचानक दाखिल होते हैं। उनकी मुलाकाती रजिस्टर पर एंट्री नहीं कराई जाती है। न ही हाथ पर जेल मुहर लगाई जाती है। करीब 2 घंटे की मुलाकात के बाद वह बाहर निकलते हैं। इसमें अशरफ का साला सद्दाम, उसका साथी लल्लागद्दी, उमेश पाल हत्याकांड का शूटर गुलाम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान और गुड्‌डू मुस्लिम शामिल था,,24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हुई। हत्या की साजिश में अतीक और उसके भाई अशरफ को नामजद किया गया। अतीक गुजरात की साबरमती जेल जबकि अशरफ बरेली सेंट्रल जेल में उस समय बंद था। हत्या में अतीक का बेटा असद भी शामिल रहा। उसका उमेश पर गोली चलाते हुए वीडियो भी सामने आया था।उमेश पाल हत्याकांड की जांच STF ने शुरू की तो एक आरोपी को STF ने प्रयागराज में पकड़ा,, पूछताछ में खुलासा हुआ कि बरेली जेल से वॉट्सऐप कॉल की गई। वहां इसकी प्लानिंग बनी। जांच हुई तो उमेश हत्याकांड से 13 दिन पहले अतीक के बेटे असद और कुछ शूटर्स से अशरफ से मिलने की बात सामने आई।अशरफ से शूटर्स की मुलाकात के बात सामने आने के बाद बरेली जेल में जेल सिपाही से लेकर अधीक्षक तक 8 कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई हुई। इनमें जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, जेल के वार्डन और जेल के 2 सिपाही शामिल हैं। इन आठों को अभी तक निलंबित किया गया है। जबकि दो सिपाही को जेल भेजा गया है। वहीं, अन्य लोगों को मिलाकर इस मामले में अब तक 11 लोग जेल भेजे गए हैं।<

Leave Your Comment

Click to reload image