राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्यमंत्री ने छेर छेरा पुन्नी के छुट्टी को लेकर की घोषणा
झूठा सच @ रायपुर :- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महोत्सव में आए सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परम्परागत देवी देवताओं का किया जयकारा। पिछले साल कोरोना के चलते आयोजन नहीं हो पाया था, सभी के सुझाव पर यह आयोजन किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने इन जनजातियों के विकास के लिए काम किया था,पहले केवल सात प्रकार के लघु वनोपज खरीदते थे आज 52 प्रकार का वनोपज खरीद रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, गौठान के माध्यम से दो रुपया प्रति किलो गोबर खरीद रहे, लघु वनोपज से जुड़े उद्योग लगाने का काम हमारी सरकार कर रही, हमारी सरकार ने हरेली,तीहा, विश्व आदिवासी दिवस,छठ पूजा के साथ अब छेर छेरा पुन्नी के छुट्टी की घोषणा की है |