आईजी ने ली 5 जिलों के एसपी की क्लास
12-Nov-2021 4:23:27 pm
656
- मुख्यमंत्री के तीखे तेवर से थर्राया गृह विभाग
झूठा सच @ रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्रह विभाग की बैठक में जिस तरह से तेवर दिखाए और उसके बाद डीएम अवस्थी को हटाकर उनके स्थान पर अशोक जुनेजा को बिठा दिया गया तो ऐसे में पूरा पुलिस महकमा आया हुआ है रायपुर आनंद 5 जिलों के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें उनके क्षेत्र में इस पर काम करना है कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है। सीएम भूपेश बघेल के गृह विभाग की समीक्षा बैठक में तीखे तेवर का असर अब मैदानी क्षेत्र में भी देखने मिल रहा है। रायपुर रेंज आईजी आनंद छाबड़ा ने ली 5 जिलो के एसपी की बैठक लेकर 5 बिंदुओं पर ध्यान देने ताकीद किया है। इन बिंदुओं के निर्देशानुसार चिटफंड के फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश, दूसरे राज्यो से आने वाले धान पर कड़ी कार्रवाई करने और दूसरे राज्यो से आने वाले गाँजे समेत मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए बॉर्डर पार 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती के निर्देश के साथ शहर में विजीवल पुलिसिंग के निर्देश और शहर में जुआ,सट्टा समेत अवैध संचालित काम पर नकेल कसने के दिये निर्देश दिए है। पुलिस महानिरीक्षक की इस बैठक में एसपी रायपुर, महासमुंद,धमतरी और बलौदाबाजार समेत गरियाबंद एसपी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।