झूठा-सच

तुहर सरकार तुहर द्वार के अंतर्गत समस्या निवारण शिविर आज से

झूठा सच @ नवापारा राजिम:- नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के द्वारा आज से जन समस्या निवारण शिविर तुहर सरकार तुहर द्वार के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 गोबरा में शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पालिका कर्मचारियों के द्वारा वार्ड के लोगों के आवेदन लिए गए शिविर में ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति श्रीमती संध्या राव, एल्डरमैन मेघनाथ साहू जी वार्ड पार्षद रवि साहू पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं को सुना एवं अनेक आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने बताया कि प्रथम चरण में नगर के 7 वार्डों में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर के माध्यम से लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ संपत्ति कर एवं जल कर की वसूली भी की जा रही है।

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image