झूठा-सच

LIVE VIDEO : भूपेश का नया राग "जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा"

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब एक नया राग छेड़ा है "जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा" मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस तरीके से चिटफंड के पीड़ितों को पैसा वापस कराने के नाम पर सत्ता तक पहुंचे तो अब उन्होंने इसकी कवायद आज से शुरू कर दी है आज राजनांदगांव जिले के 16 हजार चिटफंड पीड़ितों के खाते में उनके द्वारा ठगे गए पैसे पहुंचेंगे, लगभग यह राशि 2 करोड़ 46 लाख की बताई जा रही है तो इस तरीके से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने मुख्यमंत्री निवास से पीड़ितों के खाते में राशि अंतरण करते नजर आएंगे।

                                           


गौरतलब है कि तत्कालीन भाजपा सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों ने ऐसा जाल फैलाया की लगभग 20 लाख लोगों को ठग कर लगभग दो हजार करोड़ का घोटाला करके चिटफंड कंपनियां फरार हो गई थी।  तब से लेकर आज तक चिटफंड मैं अपना पैसा गवाने वाले पीड़ित अपने पैसों को पाने की आस छोड़ चुके थे तो ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड के पीड़ितों से आवेदन मंगाना शुरू किया और आज पहली बार, पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ 46 लाख की राशि  पीड़ितों के खातों में सीधे हस्तांतरित की जा रही है यह सभी पीड़ित राजनांदगांव जिले के बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजनांदगांव जिला पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आता है एक तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र में सेंध लगाते नजर आ रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image