झूठा-सच

मंत्री अनिला भेंड़िया ने दिव्यांग लता और रानिया को प्रदान किया निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल

रायपुर :- समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने  निवास में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग लता डान्डे एवं रानिया देवांगन को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के माध्यम से बिना किसी पर निर्भर रहते हुए कहीं भी आ जा सकेंगे। इससे उनका जीवन बहुत सरल हो जाएगा। 

सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हित के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ उन्हें समय पर विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से दिव्यांगजनों के सपने साकार होने लगे हैं। लता डान्डे एवं रानिया देवांगन निशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने  से  बेहद खुश है। उन्होंने राज्य सरकार को योजना की जानकारी देने एवं उपकरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक  भूपेंद्र पांडे ने बताया कि सहायक उपकरण प्रदाय योजना के अंतर्गत निशक्तजन व्यक्तियों को ट्राईसाईकिल बैसाखी, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, छड़ी तथा अन्य कृत्रिम अंग निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image