झूठा-सच

मंत्री के सद्द्बुद्धि के लिए लोगो ने किया रामायण पाठ,दिया अनिश्चित कालीन धरना

 झूठा सच@वर्षा यादव | कवर्धा :  कवर्धा से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में शासकीय शराब भट्टी का संचालन शुरू होने के बाद लगातार नंदी विहार के स्थानीय लोगो द्वारा इसका विरोध किया जा रहा हैं . नेशनल हाइवे में बायपास नहीं होने के कारण पहले से यातायात का दबाव् हैं .जिसके लिए नंदी विहार कॉलोनी के रहवासी महिलाओं ने शराब भट्टी को हटाने के लिए शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं . इसी बीच रविवार को महिलाओं ने अनूठा प्रदर्शन किया .


महिलाओं ने शराब दुकान के सामने प्रशासन को जगाने के लिए रामायण का पाठ और भजन किया. सांसद संतोष पांडे ने भी महिलाओं के साथ शराब भट्टी बंद कराने के लिए समर्थन दिया | उन्होंने कहा कि मांग जायज है प्रशासन तत्काल शराब दुकान हटाये | लड़ाई अब आर-पार की हैं, नही तो लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे |

बता दे  कि स्थानीय लोगो को कहना हैं कि, शराब भट्टी का संचालन शुरू होने से इस स्थान पर आये दिन यहाँ लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है । 

Leave Your Comment

Click to reload image