झूठा-सच

सीएम भूपेश बघेल से बॉक्सिंग गोल्ड विजेता दुर्गा चंद्राकर ने की मुलाकात

झूठा सच @रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में एसबीकेएफ इंटरनेशनल चौंपियनशिप 2021, नेपाल में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी दुर्गा चंद्राकर ने की सौजन्य मुलाकात की। गरियाबंद जिले के छुरा की निवासी चंद्राकर ने मुख्यमंत्री को बताया कि 10 से 15 अगस्त 2021 के बीच पोखरा, नेपाल में आयोजित एसबीकेएफ इंटरनेशनल चौंपियनशिप में अंडर-30 आयुवर्ग में बॉक्सिंग में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर दुर्गा चंद्राकर को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ रश्मि चंद्राकर, खिलावन बघेल, संजय शर्मा, देवराज चंद्राकर, दुलारी चंद्राकर, राहुल चंद्राकर और ट्विंकल चंद्राकर उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image