झूठा-सच

विधायक जुनेजा ने किया सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन


रायपुर@झूठा-सच न्यूज़ | राजधानी के उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा अपने क्षेत्र के लिए बहुत ही सक्रिय रहते है | क्षेत्र के सौंदयिकर्ण मोर छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान दे रही है भूपेश सरकार की सी.जी मॉडल पूरे भारतवर्ष में छाया हुआ है| ऐसे में शहर के मुख्य क्षेत्र शंकर नगर ब्रिज से भगत सिंह चौक तक सुगम आवागमन को देखते हुए सड़क डामरीकरण का विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया | इस अवसर पर एमआईसी सदस्य नगर निगम व पार्षद आकाश तिवारी  राजीवनगर वार्ड पार्षद अमितेश भरतद्वज , पार्षद कामरान अंसारी ,पूर्व पार्षद खम्हारडीह राकेश धोतरे, नगर निगम एल्डरमेन सुनील छतवानी प्रमुखः रूप से उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image