झूठा-सच

योग मनुष्य का शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है : महापौर कंचन जायसवाल

झूठा सच @ रायपुर / संवाददाता / इल्यास अहमद / कोरिया / चिरमिरी :- नगर पालिक निगम चिरमिरी के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया। जिसमें नगर निगम समेत स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

बुधवार  को नगर निगम के द्वारा शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय के ग्राउण्ड प्रांगण नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल, निगम के एमआईसी पार्षद समेत अधिकारीगण ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास की|बता दे कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस नगर निगम के तत्वाधान में किया गया जिसमें प्रातः सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योग आयोग के गुरु अरुण वर्मा के द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया । 

महापौर कंचन जायसवाल ने बताया कि योग करने से शरीर रोग मुक्त होता है, योग को शरीर, मन चिंतन की शुद्धि के लिए अपनाना चाहिए,उन्होंने कहा कि योग मनुष्य की शारीरिक मानसिक औऱ आध्यमिक ऊर्जा को बढ़ाता है, यह के व्यायाम नही वरन जीवन की दृष्टि से जुड़ा हुआ है ।इस दौरान एमआईसी संदीप सोनवानी, पार्षद इकराम, योग आयोग के गुरु अरुण वर्मा, नगर निगम आयुक्त बिजेंद्र सिंह, सचिन अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल व अन्य आमजनमानस मौजुद रहे |
 

Leave Your Comment

Click to reload image