झूठा-सच

विधायक कुलदीप जुनेजा ने गुरुगोविंद सिंह वार्ड के लोगो को दिया 8 लाख की सौगात

उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगभग सभी वार्डो में सुगम आवागमन के उद्देश्य से लगभग सभी सड़के डामरीकरण हो चुकी है कुछ वार्डो में अभी भी  सड़क निर्माण व डामरीकरण कार्य प्रगति पर है गुरुगोविंद सिंह वार्ड के रहवासियो ने 20 साल से सड़क निर्माण के लिए मांग कर रहे थे पर किसी ने संज्ञान नही लिया क्षेत्र के पार्षद पुरषोत्तम बेहरा ने सड़क के स्थिति के बारे में विधायक जी को जानकारी दी इस पर तुरंत  8 लाख रु की लागत से सड़क निर्माण कार्य करने के लिए जुनेजा जी ने स्वीकृति दी और कल विधिवत पूजन कर फल फोड़कर कार्यारंभ किया क्षेत्रवासियो  ने विधायक जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापीत किया इस अवसर पर वार्ड पार्षद पुरषोत्तम बेहरा ,बप्पी राय,संजयसाठे, महादेव चौहान हीरालाल सेन,सेवक महानंद,मुन्ना यादव,लक्ष्मण साहू, कीर्ति पटेल,तिल्ली बाई, साजो मस्सी, रश्मि निषाद, सरोजबन्धे, हर्षलता नाग,गायत्री निषाद, रूखमणी निषाद, रमूतिन पटेल,सुचित्रा हलधर,शिला यादव ,गंगा बाई सरोज बंजारे, पुष्पा पटेल,रानू साहू सहित क्षेतवासी उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image