शासकीय लेखा कोष एवं लेखा प्रशिक्षिण सम्पन्न
29-Jun-2022 4:42:21 pm
871
झूठा सच @ रायपुर :- संचालनालय कोष एवं लेखा शाखा द्वारा आयोजित शासकीय लेखा प्रशिक्षण सत्र मार्च 2022 से जून को हुआ | प्राचार्य सोनल वैद्य शिवजी आवडे तथा सोनी सर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि चार माह कैसे बीते कुछ पता ही नहीं चला जिंदगी के इस पड़ाव में जो कुछ भी सीखने को मिला यह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं |